Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सेंसेक्स 363 अंक टूटा, निफ्टी भी फिसला

Advertiesment
हमें फॉलो करें सेंसेक्स 363 अंक टूटा, निफ्टी भी फिसला
, सोमवार, 6 मई 2019 (17:16 IST)
मुंबई। चीन से व्यापार समझौते को लेकर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के अप्रत्याशित रुख से सोमवार को एशियाई बाजारों के साथ घरेलू शेयर बाजार भी लाल निशान में बंद हुए।
 
बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 362.92 अंक की गिरावट में 38,600.34 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 114 अंक लुढ़ककर 11,598.25 अंक पर बंद हुआ।
 
ट्रंप के चीन के आयात पर इसी सप्ताह से टैरिफ शुल्क लगाए जाने के ट्वीट के बाद से अमेरिकी और चीन के शेयर बाजारों के साथ दुनियाभर के शेयर बाजारों में हड़कंप मच गया। विदेशी बाजारों में चीन का शंघाई कंपोजिट फरवरी 2016 के बाद पहली बार 1 दिन में इतनी तेजी से लुढ़का है।
 
शंघाई कंपोजिट 5.58 प्रतिशत फिसल गया। अन्य एशियाई बाजारों में हांगकांग का हैंगशैंग 2.90, जापान का निक्की 0.22 और दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.74 प्रतिशत लुढ़क गया। यूरोपीय बाजारों में जर्मनी का डैक्स 2.05 प्रतिशत की गिरावट में रहा जबकि ब्रिटेन का एफटीएसई 0.40 प्रतिशत की तेजी में रहा।
 
ट्रंप ने रविवार को ट्वीट करते हुए धमकी दी कि वे आगामी शुक्रवार से चीन के 200 अरब डॉलर के उत्पाद पर टैरिफ शुल्क बकर 10 प्रतिशत से 25 प्रतिशत कर देंगे। ट्रंप का यह बयान ऐसे समय में आया है, जब चीन का प्रतिनिधिमंडल बुधवार को व्यापार समझौते को लेकर बुधवार को वॉशिंगटन पहुंचने वाला था।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

राहुल गांधी के खिलाफ अवमानना याचिका पर 10 मई को सुनवाई