लिवाली के दम पर सेंसेक्स उछला, निफ्टी भी चढ़ा

Webdunia
गुरुवार, 16 मई 2019 (17:02 IST)
मुंबई। विदेशी बाजारों से मिले मिश्रित संकेतों के बीच बजाज फाइनेंस और टाटा मोटर्स में हुई लिवाली के दम पर गुरुवार को बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 278.60 अंक की बढ़त के साथ 37,393.48 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 100.10 अंक चढ़कर 11,257.10 अंक पर बंद हुआ।
 
सेंसेक्स की शुरुआत गुरुवार को तेजी के साथ 37,179.13 अंक पर हुई। कारोबार के शुरुआती पहर में बाजार पर दबाव रहा। अमेरिका-चीन तकरार के बीच हुआवेई पर लगाए गए अमेरिकी प्रतिबंध से कारोबारी धारणा पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा। दवा कंपनी ल्युपिन के संयंत्रों की जांच रिपोर्ट को लेकर स्वास्थ्य क्षेत्र के सूचकांक में भी गिरावट रही। इन सबके बीच सेंसेक्स कारोबार के दौरान 37,052.30 अंक के दिवस के निचले स्तर तक उतर गया था।
 
बजाज फाइनेंस के संतोषजनक तिमाही परिणाम से कंपनी के शेयरों में लिवाली का जोर रहा और सेंसेक्स में सबसे अच्छा प्रदर्शन इसी कंपनी का रहा। तेल एवं गैस, धातु, रियल्टी और टेक कंपनियों में लिवाली रही जिससे  कारोबार के उत्तरार्द्ध में सेंसेक्स 37,518.94 अंक के दिवस के उच्चतम पर पहुंचा और अंतत: गत दिवस की तुलना में 0.75 फीसदी की तेजी में 37,393.48 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स की 30 में से 21 कंपनियां हरे निशान में रहीं जबकि शेष 9 लाल निशान में बंद हुईं।
 
निफ्टी की शुरुआत तेजी में 11,180.35 अंक पर हुई। कारोबार के दौरान 11,281.55 अंक के दिवस के उच्चतम और 11,143.55 अंक के निचले स्तर से होता हुआ गत दिवस की तुलना में 0.90 प्रतिशत की तेजी में 11,257.10 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी की 50 में से 39 कंपनियां तेजी में और 11 गिरावट में रहीं।
 
दिग्गज कंपनियों की तरह छोटी और मझौली कंपनियों में भी निवेशकों ने पैसा लगाया। बीएसई का मिडकैप 0.27 प्रतिशत यानी 37.47 अंक की तेजी में 14,154.88 अंक पर और स्मॉलकैप 0.25 प्रतिशत यानी 34.99 अंक की बढ़त में 13,816.72 अंक पर बंद हुआ। बीएसई में कुल 2,625 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ जिनमें 1,314 में गिरावट और 1,165 में तेजी रहीं,  जबकि 146 कंपनियों के शेयरों के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की दुर्दशा को बयां करती एक रिपोर्ट

धनखड़- मैं झुकूंगा नहीं, खरगे- मैं आपका सम्मान क्यों करूं

लोकसभा में प्रियंका के पहले भाषण पर क्या बोले राहुल गांधी?

महुआ मोइत्रा के बयान पर लोकसभा में बवाल, आधा घंटे रुकी रही कार्यवाही

स्विट्जरलैंड और भारत में आई दूरी, हटाया MFN दर्जा, अब देना होगा ज्‍यादा टैक्‍स

सभी देखें

नवीनतम

BJP सांसद तेजस्वी सूर्या का कांग्रेस पर संविधान की आत्मा पर हमला करने का आरोप

चाय बेचने वाला कैसे बना प्रधानमंत्री, कांग्रेस सांसद ने किसे दिया श्रेय?

लोकसभा में राहुल गांधी ने बताया, किस किस का अंगूठा काटने की कोशिश हुई?

Kisan Andolan: किसानों पर छोड़े आंसू गैस के गोले, वॉटर कैनन का भी इस्तेमाल

LIVE: संविधान पर चर्चा के दौरान लोकसभा में क्या बोले राहुल गांधी?

अगला लेख