रुझानों में भाजपा सरकार, शेयर बाजार में भारी उछाल, 40 हजार पार

Webdunia
गुरुवार, 23 मई 2019 (10:44 IST)
मुंबई। बंबई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स कारोबार के शुरुआती कुछ घंटों में ही गुरुवार को पहली बार 40000 अंक के पार पहुंच गया। सेंसेक्स का यह अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 12,000 अंक के पार पहुंच गया। लोकसभा चुनाव परिणाम के शुरुआती रुझानों में भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) को भारी बहुमत मिलने के संकेत से शेयर बाजार में जोरदार तेजी का रुख रहा।

बाजार की रिकॉर्ड चाल को देखते हुए विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया भी 14 पैसे बढ़कर 69.51 रुपए प्रति डॉलर पर पहुंच गया। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स कारोबार के शुरुआती दौर में 900 अंक से अधिक चढ़कर 40,012.35 अंक पर पहुंच गया।

इसी प्रकार एनएसई का निफ्टी भी 265 अंक बढ़कर 12,000 अंक के स्तर को पार करता हुआ 12,003.50 अंक पर पहुंच गया। बाजार में यस बैंक, इंडसइंड बैंक, लार्सन एण्ड टुब्रो, भारतीय स्टेट बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड, एचडीएफसी और एचडीएफसी बैंक के शेयरों में आठ प्रतिशत से ऊपर की वृद्धि दर्ज की गई।

इसके विपरीत वेदांता, आईटीसी और टीसीएस के शेयरों में 0.45 प्रतिशत तक की गिरावट रही। शेयर कारोबारियों के मुताबिक चुनाव परिणाम के शुरुआती रुझानों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) को 300 से अधिक सीटों पर बढ़त दिखाए जाने से निवेशकों की धारणा सकारात्मक रही।

अकेले भारतीय जनता पार्टी को 270 से अधिक सीटें मिलती दिख रही हैं, जबकि दूसरी तरफ कांग्रेस के नेतृत्व वाले संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) को 100 के करीब सीटों पर बढ़त दिख रही है।
 


 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

कौन थे रजाकार, कैसे सरदार पटेल ने भैरनपल्ली नरसंहार के बाद Operation polo से किया हैदराबाद को भारत में शामिल?

कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ में बंजारुमाले गांव में हुआ 100 प्रतिशत मतदान

धीरेंद्र शास्‍त्री के भाई ने फिर किया हंगामा, टोल कर्मचारियों को पीटा

प्रवेश द्वार पर बम है, जयपुर हवाई अड्‍डे को उड़ाने की धमकी

दिल्ली में देशी Spider Man और उसकी Girlfriend का पुलिस ने काटा चालान, बाइक पर झाड़ रहा था होशियारी

क्या भारत में बंद हो जाएगा WhatsApp? जानिए मेटा ने हाईकोर्ट में क्या कहा

प्रवेश द्वार पर बम है, जयपुर हवाई अड्‍डे को उड़ाने की धमकी

कोलकाता हवाई अड्डे को धमकी, 12.55 बजे फट जाएंगे बम

CRPF के डीआईजी को बर्खास्त करने की प्रक्रिया शुरू, यौन उत्पीड़न का है आरोप

CBI ने संदेशखाली में हथियार बरामद किए, NSG की टीम भी पहुंची

अगला लेख