6 दिन बाद शेयर बाजार में आई तेजी, सेंसेक्‍स और निफ्टी चढ़े

Webdunia
शुक्रवार, 26 जुलाई 2019 (17:00 IST)
नई दिल्ली। बैंकिंग और वित्तीय क्षेत्र के साथ ही वाहन कंपनियों में हुई लिवाली से घरेलू शेयर बाजारों में 6 दिन की गिरावट के बाद शुक्रवार को तेजी लौट आई। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 51.81 अंक यानी 0.14 प्रतिशत की तेजी में 37,882.79 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 32.15 अंक यानी 0.29 प्रतिशत चढ़कर 11,284.30 अंक पर बंद हुआ।

लगातार 6 कारोबारी दिवसों तक गिरने के बाद बाजार में तेजी आई है। वाहन क्षेत्र के सूचकांक में सबसे ज्यादा लगभग 2 प्रतिशत की तेजी रही। सीडीजीएंडएस और बैंकिंग समूहों में भी एक फीसदी से अधिक की तेजी रही। ऊर्जा क्षेत्र का सूचकांक एक प्रतिशत लुढ़क गया।

सेंसेक्स की कंपनियों में येस बैंक ने सबसे ज्यादा करीब 10 फीसदी का मुनाफा कमाया। बजाज फाइनेंस के शेयर 7 प्रतिशत और हीरो मोटोकॉर्प तथा महिंद्रा एंड महिंद्रा के 3 प्रतिशत से ज्यादा चढ़े। वेदांता में सबसे ज्यादा सवा 4 फीसदी की गिरावट रही। सेंसेक्स 0.20 अंक की मामूली बढ़त में 37,831.18 अंक पर खुला।

एशियाई बाजारों में रही गिरावट के दबाव में खुलने के कुछ देर बाद ही यह लाल निशान में चला गया। कारोबार के दौरान 37,690.47 अंक के दिवस के निचले स्तर तक उतरने के बाद बाजार ने एक बार फिर वापसी की। बैंकिंग एवं वित्तीय तथा ऑटो क्षेत्र की कंपनियों में लिवाली से इसे समर्थन मिला।

यूरोपीय बाजारों के तेजी में खुलने से एक समय सेंसेक्स 37,978.07 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। कारोबार की समाप्ति पर यह 51.81 अंक की तेजी में 37,882.79 अंक पर पहुंच गया।

सेंसेक्स की 30 में से 17 कंपनियों के शेयर बढ़त में और शेष 13 के गिरावट में रहे। निफ्टी 4.70 अंक की गिरावट में 11,247.45 अंक पर खुला और 11,210.05 अंक के दिवस के निचले स्तर तक उतर गया। कारोबार की समाप्ति से पहले 11,307.60 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर से होता हुआ यह गत दिवस की तुलना में 32.15 अंक ऊपर 11,284.30 अंक पर बंद हुआ।

बीएसई में 2,663 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ जिनमें 1,321 में तेजी और 1,187 में गिरावट रही, जबकि अन्य 155 कंपनियों के शेयरों के भाव अपरिवर्तित रहे। मझौली और छोटी कंपनियों में भी तेजी रही। बीएसई का मिडकैप 0.53 प्रतिशत चढ़कर 13,856.19 अंक पर और स्मॉलकैप 0.22 प्रतिशत की बढ़त में 13,060.34 अंक पर बंद हुआ।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Congress : बूथ से विचाराधारा तक की चुनौतियों पर कांग्रेस का मंथन, क्या होंगे अहमदाबाद अधिवेशन के मुद्दे

पश्चिम बंगाल में रामनवमी की धूम, हाईअलर्ट के बीच जुलूस और शोभायात्राएं, BJP और TMC के नेता हुए शामिल

Waqf amendment bill को लेकर सुप्रीम कोर्ट में नई याचिका, जानिए क्या की गई मांग

किसान नेता जगजीत डल्लेवाल ने तोड़ा अनशन, केंद्रीय मंत्री शिवराज ने की थी अपील

भाषा विवाद के बीच PM मोदी का बड़ा बयान, DMK को लेकर कही बड़ी बात, स्टालिन पर कसा तंज

सभी देखें

नवीनतम

टैरिफ का टेरर, धराशाही हुए दुनियाभर के शेयर बाजार, चीन ने बताया आर्थिक धौंस, ट्रंप बोले- फैसला वापस नहीं लूंगा

Gold : सस्ता हुआ सोना, चांदी के भावों में 3000 रुपए की गिरावट, क्या और गिरेंगे भाव

मध्यप्रदेश में OBC को 27 फीसदी आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला

पटना में राहुल गांधी के जाते ही भिड़े कार्यकर्ता, सांसद अखिलेश ने मारा थप्पड़

Gold Smuggling Case: रान्या राव को लगा बड़ा झटका, 2 अन्य को भी नहीं मिली राहत

अगला लेख