6 दिन बाद शेयर बाजार में आई तेजी, सेंसेक्‍स और निफ्टी चढ़े

Webdunia
शुक्रवार, 26 जुलाई 2019 (17:00 IST)
नई दिल्ली। बैंकिंग और वित्तीय क्षेत्र के साथ ही वाहन कंपनियों में हुई लिवाली से घरेलू शेयर बाजारों में 6 दिन की गिरावट के बाद शुक्रवार को तेजी लौट आई। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 51.81 अंक यानी 0.14 प्रतिशत की तेजी में 37,882.79 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 32.15 अंक यानी 0.29 प्रतिशत चढ़कर 11,284.30 अंक पर बंद हुआ।

लगातार 6 कारोबारी दिवसों तक गिरने के बाद बाजार में तेजी आई है। वाहन क्षेत्र के सूचकांक में सबसे ज्यादा लगभग 2 प्रतिशत की तेजी रही। सीडीजीएंडएस और बैंकिंग समूहों में भी एक फीसदी से अधिक की तेजी रही। ऊर्जा क्षेत्र का सूचकांक एक प्रतिशत लुढ़क गया।

सेंसेक्स की कंपनियों में येस बैंक ने सबसे ज्यादा करीब 10 फीसदी का मुनाफा कमाया। बजाज फाइनेंस के शेयर 7 प्रतिशत और हीरो मोटोकॉर्प तथा महिंद्रा एंड महिंद्रा के 3 प्रतिशत से ज्यादा चढ़े। वेदांता में सबसे ज्यादा सवा 4 फीसदी की गिरावट रही। सेंसेक्स 0.20 अंक की मामूली बढ़त में 37,831.18 अंक पर खुला।

एशियाई बाजारों में रही गिरावट के दबाव में खुलने के कुछ देर बाद ही यह लाल निशान में चला गया। कारोबार के दौरान 37,690.47 अंक के दिवस के निचले स्तर तक उतरने के बाद बाजार ने एक बार फिर वापसी की। बैंकिंग एवं वित्तीय तथा ऑटो क्षेत्र की कंपनियों में लिवाली से इसे समर्थन मिला।

यूरोपीय बाजारों के तेजी में खुलने से एक समय सेंसेक्स 37,978.07 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। कारोबार की समाप्ति पर यह 51.81 अंक की तेजी में 37,882.79 अंक पर पहुंच गया।

सेंसेक्स की 30 में से 17 कंपनियों के शेयर बढ़त में और शेष 13 के गिरावट में रहे। निफ्टी 4.70 अंक की गिरावट में 11,247.45 अंक पर खुला और 11,210.05 अंक के दिवस के निचले स्तर तक उतर गया। कारोबार की समाप्ति से पहले 11,307.60 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर से होता हुआ यह गत दिवस की तुलना में 32.15 अंक ऊपर 11,284.30 अंक पर बंद हुआ।

बीएसई में 2,663 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ जिनमें 1,321 में तेजी और 1,187 में गिरावट रही, जबकि अन्य 155 कंपनियों के शेयरों के भाव अपरिवर्तित रहे। मझौली और छोटी कंपनियों में भी तेजी रही। बीएसई का मिडकैप 0.53 प्रतिशत चढ़कर 13,856.19 अंक पर और स्मॉलकैप 0.22 प्रतिशत की बढ़त में 13,060.34 अंक पर बंद हुआ।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

चीन की यह परियोजना भारत के लिए है 'वाटर बम', अरुणाचल के CM पेमा खांडू ने चेताया

nimisha priya : कैसे बचेगी भारतीय नर्स निमिषा प्रिया की जान, क्या होती है ब्लड मनी, किन हालातों में रुक सकती है फांसी

Donald Trump को Nobel Prize दिलाने के लिए उतावले क्यों हैं पाकिस्तान और इजराइल, क्या हैं नियम, कौन कर रहा है विरोध, कब-कब रहे हैं विवादित

बैकफुट पर CM रेखा गुप्ता, सरकारी आवास की मरम्मत का ठेका रद्द, जानिए कितने में हुआ था ठेका

Video : रिटायर होने के बाद क्या करेंगे गृह मंत्री अमित शाह, सहकारी कार्यकर्ताओं के सामने किया प्लान का खुलासा

सभी देखें

नवीनतम

गड्ढे में गुरुग्राम! पहली बारिश में ही 100 करोड़ के फ्लैट्स का भी हाल बेहाल, सोशल मीडिया पर गुस्से का सैलाब

भारत को इस्लामिक देश बनाने का ख्वाब देखने वाले छांगुर बाबा का तिलिस्म कैसे टूटा, फकीर से अरबपति बनने की कहानी

सुप्रीम कोर्ट ने निर्वाचन आयोग से कहा, मतदाता सूची पुनरीक्षण में थोड़ी देर कर दी

इंदौर में पत्नी ने पति को धमकाया, राजा रघुवंशी हत्‍याकांड भूल गए क्‍या, डरे- सहमे पति ने ली पुलिस की शरण

कठुआ में भारी बारिश, पटरी से उतरी मालगाड़ी

अगला लेख