Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

तेल में उबाल से शेयर बाजार 7 महीने के निचले स्तर पर

हमें फॉलो करें तेल में उबाल से शेयर बाजार 7 महीने के निचले स्तर पर
, गुरुवार, 19 सितम्बर 2019 (17:39 IST)
मुंबई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में उछाल से घरेलू शेयर बाजारों में गुरुवार को चौतरफा बिकवाली देखी गई और बीएसई का सेंसेक्स 470.41 अंक यानी 1.29 प्रतिशत टूटकर 1 मार्च के बाद के निचले स्तर 36,093.47 अंक पर आ गया। कारोबार के दौरान एक समय सेंसेक्स 36 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे उतर गया था। पिछले साढ़े 6 महीने में यह पहला मौका है जब सूचकांक 36 हजार से नीचे उतरा है।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 135.85 अंक यानी 1.25 प्रतिशत की गिरावट में 10,704.80 अंक पर आ गया जो 19 फरवरी के बाद का इसका निचला स्तर है। मझौली और छोटी कंपनियों पर भी दबाव रहा। बीएसई का मिडकैप 1.15 प्रतिशत लुढ़ककर 13,285.34 अंक पर और स्मॉलकैप 1.48 प्रतिशत टूटकर 12,703.27 अंक पर बंद हुआ।

बिकवाली का जोर इस प्रकार रहा कि बीएसई में जिन 2,628 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ उनमें 1,790 के शेयर गिरावट में और 722 के बढ़त में बंद हुए जबकि 116 कंपनियों के शेयर दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद अंतत: अपरिवर्तित बंद हुए। सेंसेक्स की कंपनियों येस बैंक के शेयर सबसे ज्यादा 15.52 प्रतिशत टूटे, जबकि टाटा मोटर्स में 1.97 फीसदी की तेजी रही।

सऊदी अरब की सरकारी तेल कंपनी सऊदी अरामको के 2 संयंत्रों पर हुए ड्रोन हमले के बाद उसके तेल भंडार में गिरावट की आशंका से कच्चे तेल के दाम आज 3 प्रतिशत तक बढ़ गए। इससे ऊर्जा और तेल एवं गैस समूहों की कंपनियों पर सबसे ज्यादा दबाव रहा। बैंकिंग, धातु, रियलिटी और बुनियादी वस्तुओं के सूचकांक भी डेढ़ फीसदी से अधिक टूटे।

विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) के भारतीय पूंजी बाजार से पैसा निकालने से भी घरेलू शेयर बाजार पर दबाव बढ़ा। एफपीआई ने आज 13.07 करोड़ डॉलर के शेयरों की बिकवाली की। सेंसेक्स 50.05 अंक की बढ़त में 36,613.93 अंक पर खुला और यही इसका दिवस का उच्चतम स्तर रहा। खुलते ही यह लाल निशान में चला गया। धीरे-धीरे इसकी गिरावट और बढ़ती गई।

कारोबार की समाप्ति से पहले 35,987.80 अंक के दिवस के निचले स्तर से होता हुआ यह गत दिवस की तुलना में 470.41 अंक नीचे 36,093.47 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स की 30 में से 26 कंपनियों के शेयर लाल निशान में और शेष चार के हरे निशान में रहे।

निफ्टी 4.55 अंक की तेजी के साथ 10,845.20 अंक पर खुला और खुलते ही लाल निशान में चला गया। लगातार लुढ़कता हुआ यह 10,670.25 अंक तक उतर गया। अंतत: गत दिवस के मुकाबले 135.85 अंक टूटकर 10,704.80 अंक पर रहा। निफ्टी की 50 में से 43 कंपनियों के शेयर गिरावट में और 7 कंपनियों के बढ़त में रहे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

स्टार पहलवान बजरंग और रवि ने 2020 के टोक्यो ओलंपिक का टिकट कटाया