शुरुआती कारोबार में लौटी तेजी, सेंसेक्स 400 अंक उछला

Webdunia
गुरुवार, 26 सितम्बर 2019 (11:19 IST)
मुंबई। वैश्विक बाजारों के सकारात्मक संकेतों के बीच बैंकिंग कंपनियों के मजबूत होने से गुरुवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 400 अंक से अधिक की तेजी में रहा।

बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 384.54 अंक यानी एक प्रतिशत की तेजी के साथ 38978.06 अंक पर चल रहा था। एक समय यह 39008.83 अंक के स्तर तक भी पहुंचा। इसी तरह एनएसई का निफ्टी भी 120.75 अंक यानी 1.06 प्रतिशत की तेजी के साथ 11560.95 अंक पर चल रहा था।

बुधवार को सेंसेक्स 503.62 अंक और निफ्टी 148 अंक गिरकर बंद हुआ था। सेंसेक्स की कंपनियों में आईसीआईसीआई बैंक, इंडसइंड बैंक, कोटक बैंक, एल एंड टी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, बजाज फाइनेंस, ओएनजीसी, टाटा स्टील, मारुति सुजुकी, भारती एयरटेल, टेक महिंद्रा और एशियन पेंट्स के शेयर 3 प्रतिशत तक की तेजी में चल रहे थे।

कारोबारियों के अनुसार, घरेलू शेयर बाजारों को वैश्विक बाजारों से बल मिला। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के द्वारा चीन के साथ अनुमान से पहले व्यापार सौदा हो जाने की उम्मीद जताने से वैश्विक बाजारों में तेजी रही।

एशियाई बाजारों में हांगकांग का हैंगसेंग, जापान का निक्की और दक्षिण कोरिया का कोस्पी तेजी में चल रहा था। हालांकि चीन का शंघाई कंपोजिट गिरावट में चल रहा था। प्राथमिक आंकड़ों के अनुसार, बुधवार को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने 342.40 करोड़ रुपए की शुद्ध निकासी की।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

न कार, न घर, जानिए कितनी संपत्ति के मालिक हैं उमर अब्‍दुल्‍ला?

Gaza: मलबे में 10 हज़ार से ज्‍यादा लोगों के दबे होने की आशंका

क्या गांधी परिवार ने अमेठी छोड़कर सही किया? भाजपा हुई हमलावर

मोदी सरकार के दिन अब गिने-चुने, राजगढ़ में गरजे सचिन पायलट

चिराग पासवान ने किया अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण, लोगों ने मूर्ति को दूध से धोया

सुप्रीम कोर्ट ने दी अहम सलाह, सहनशीलता और सम्मान एक अच्छे विवाह की नींव

CID ने दर्ज किया प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ यौन शोषण का आरोप

बुरे फंसे बम! अक्षय को कोर्ट ने अग्रिम जमानत देने से किया इंकार

प्रियंका का प्रहार, मोदी को सत्ता का अहंकार, जनता से कट चुके हैं PM

ममता बोलीं- राजभवन में काम करने वाली महिला की व्यथा सुन मेरा दिल रो पड़ा

अगला लेख