कमजोर निवेश धारणा से लुढ़का बाजार, सेंसेक्‍स और निफ्टी टूटे

Webdunia
शुक्रवार, 27 सितम्बर 2019 (17:13 IST)
मुंबई। एशियाई बाजारों से मिले नकारात्मक संकेतों से घरेलू शेयर बाजार में शुक्रवार को निवेश धारणा कमजोर रही और बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 167.17 अंक यानी 0.43 प्रतिशत लुढ़ककर 38,822.57 अंक पर तथा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 58.80 अंक यानी 0.51 प्रतिशत टूटकर 11,512.40 अंक पर बंद हुआ।

धातु और रियलिटी समूहों में ढाई प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट रही। स्वास्थ्य समूह का सूचकांक भी 1.50 फीसदी से ज्यादा टूटा। सेंसेक्स की कंपनियों में वेदांता के शेयर लगभग 5.50 प्रतिशत टूटे। येस बैंक, टाटा स्टील और इंडसइंड बैंक के शेयर 4 प्रतिशत से ज्यादा लुढ़के। बजाज फाइनेंस में 1.50 प्रतिशत से अधिक की तेजी रही।

सेंसेक्स 13.39 अंक की बढ़त में 39,003.13 अंक पर खुला और कुछ ही देर में 39,107.37 अंक के दिवस के  उच्चतम स्तर पर पहुंच गया, लेकिन इसके बाद बिकवाली बढ़ने से बाजार लाल निशान में चला गया और लगभग पूरे दिन गिरावट में ही रहा।

कारोबार की समाप्ति से पहले 38,782.60 अंक के दिवस के निचले स्तर को छूने के बाद यह गुरुवार की तुलना में 167.17 अंक नीचे 38,822.57 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स की 30 में से 20 कंपनियों के शेयरों में बिकवाली का और शेष 10 में लिवाली का जोर रहा।

मझौली और छोटी कंपनियों के शेयरों में भी निवेशकों ने बिकवाली की। बीएसई का मिडकैप 0.62 प्रतिशत लुढ़ककर 14,244.86 अंक पर और स्मॉलकैप 0.81 प्रतिशत फिसलकर 13,331.93 अंक पर बंद हुआ। 
बीएसई में कुल 2,676 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ जिनमें 1,549 गिरावट में और 973 बढ़त में रहे जबकि 154 के शेयर दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद अंतत: अपरिवर्तित रहे।

सेंसेक्स के विपरीत निफ्टी 14.85 अंक की गिरावट में 11,556.35 अंक पर खुला। इस बीच कारोबार का उच्चतम स्तर 11,593.60 अंक और निचला स्तर 11,499.75 अंक रहा। अंत में यह गत दिवस के मुकाबले 58.80 अंक नीचे 11,512.40 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी की 50 में से 39 कंपनियों के शेयर लाल और 11 के हरे निशान में रहे।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

10 रुपए के लिए पिता का सिर काटा, मुंडी लेकर थाने पहुंचा

RSS की पसंद का होगा मध्यप्रदेश का नया भाजपा अध्यक्ष, मोहन भागवत के भोपाल दौरे से बढ़ी सियासी हलचल

SEBI की पूर्व प्रमुख माधबी पुरी बुच पर नहीं दर्ज होगी FIR, बॉम्बे हाईकोर्ट ने दी 4 हफ्ते की राहत

सुप्रीम कोर्ट ने दी व्यवस्था, किसी को मियां तियां व पाकिस्तानी कहना अपराध नहीं

UP : CM योगी ने क्यों कहा, जो हमारा है, हमें मिलना चाहिए, SP पर साधा निशाना

सभी देखें

नवीनतम

जॉर्डन की सेना ने भारतीय नागरिक को मारी गोली, शशि थरूर ने MEA से की यह अपील

Ayodhyadham: ऋषभदेव जैन मंदिर में पंचकल्याणक प्रतिष्ठा एवं महामस्तकाभिषेक महोत्सव

सरपंच हत्या के मुख्य आरोपी कराड ने बीड में दबदबा कायम रखने के लिए गिरोह बनाए थे : आरोप-पत्र

बेल्जियम और भारत व्यापक रक्षा संधि के लिए हैं आशान्वित, मोदी से मुलाकात के बाद घोषणा

यूनियन कार्बाइड के कचरे को भस्म करने के दूसरे दौर का परीक्षण टला, बुधवार शाम से शुरू होने की संभावना

अगला लेख