सेंसेक्स 247 अंक हुआ मजबूत, निफ्टी में भी रही तेजी

Webdunia
शुक्रवार, 11 अक्टूबर 2019 (17:29 IST)
मुंबई। विदेशों से मिले सकारात्मक संकेतों के दम पर घरेलू शेयर बाजार शुक्रवार को आधा फीसदी से ज्यादा की बढ़त में रहे और बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 246.68 अंक यानी 0.65 प्रतिशत की बढ़त में 38,127.08 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 66.70 अंक यानी 0.59 प्रतिशत की तेजी के साथ 11,301.25 अंक पर पहुंच गया।

मझौली और छोटी कंपनियों में निवेशकों ने अपेक्षाकृत कम निवेश किया। बीएसई का मिडकैप 0.24 प्रतिशत चढ़कर 13,780.99 अंक पर और स्मॉलकैप 0.38 प्रतिशत की बढ़त में 12,772.07 अंक पर पहुंच गया। बीएसई में कुल 2,628 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें 1,360 के शेयर गिरावट में और 1,107 के बढ़त में बंद हुए, जबकि शेष 161 कंपनियों के शेयर दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद अंतत: अपरिवर्तित बंद हुए।

अमेरिका और चीन के बीच व्यापार युद्ध पर शुरू हुई वार्ता में समाधान निकलने की उम्मीद में विदेशी शेयर बाजारों में आज बहार रही। ब्रेक्जिट को लेकर जारी संशय दूर होने की उम्मीद में निवेशकों का विश्वास और बढ़ा। इससे घरेलू शेयर बाजारों को भी समर्थन मिला।

एशिया में दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.81 प्रतिशत, चीन का शंघाई कंपोजिट 0.88 प्रतिशत, जापान का निक्की 1.15 प्रतिशत और हांगकांग का हैंगसेंग 2.34 प्रतिशत की तेजी में बंद हुआ। यूरोप में शुरुआती कारोबार में ब्रिटेन का एफटीएसई 0.28 फीसदी और जर्मनी का डैक्स 1.83 फीसदी की बढ़त में रहा।

घरेलू स्तर पर बीएसई में धातु समूह में करीब ढाई प्रतिशत की तेजी देखी गई। अच्छे तिमाही परिणाम आने से आईटी और टेक समूहों का सूचकांक डेढ़ फीसदी से ज्यादा चढ़ा। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत एक बार फिर 60 डॉलर प्रति बैरल के पास पहुंचने से ऊर्जा तथा तेल एवं गैस समूहों में गिरावट देखी गई।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

महाराष्ट्र में महायुति की महाविजय के बाद भी मुख्यमंत्री चेहरे पर क्यों फंसा पेंच?

ब्रा पहनकर भरे बाजार में बना रहा था इंस्‍टा रील्‍स, गुस्‍साए लोगों ने तोड़ दी हड्डियां, रील्‍स बनाने से पहले देख लो वीडियो

एकनाथ शिंदे के दांव में उलझी महायुति, कब बनेगी महाराष्‍ट्र में नई सरकार?

Adani Group की कंपनियों के सभी शेयरों में तेजी, Adani Energy का शेयर 7.71 प्रतिशत चढ़ा

ये है दुनिया का एकमात्र तलाक मंदिर जो बन गया महिला सशक्तिकरण की मिसाल

अगला लेख