लगातार तीसरे दिन टूटा बाजार, सेंसेक्‍स और निफ्टी लुढ़के

Webdunia
गुरुवार, 26 दिसंबर 2019 (17:26 IST)
मुंबई। दिग्गज तथा बड़ी कंपनियों में बिकवाली के दबाव में घरेलू शेयर बाजार गुरुवार को लगातार तीसरे दिन टूटता हुआ डेढ़ सप्ताह के निचले स्तर पर आ गया। बिकवाली के दबाव में बीएसई का सेंसेक्स 297.50 अंक यानी 0.72 प्रतिशत की गिरावट के साथ 41,163.76 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 88 अंक यानी 0.72 प्रतिशत टूटकर 12,126 अंक पर आ गया। यह दोनों का 16 दिसंबर के बाद का निचला स्तर है।

मझौली कंपनियों में बिकवाली कुछ कम रही, जबकि निवेशकों ने छोटी कंपनियों में पैसा लगाया। बीएसई का मिडकैप 0.13 प्रतिशत फिसलकर 14,800.63 अंक पर बंद हुआ, वहीं स्मॉलकैप 0.38 प्रतिशत की बढ़त में 13,435.02 अंक पर पहुंच गया।

रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक और एलएंडटी ने शेयर बाजार पर सबसे ज्यादा दबाव बनाया। ऊर्जा क्षेत्र की कंपनियों में निवेशकों की धारणा कमजोर रहने से रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर करीब 2 फीसदी लुढ़क गए। दूरसंचार और पूंजीएत वस्तुओं के समूहों का सूचकांक भी एक से 2 फीसदी के बीच टूटा।

सेंसेक्स 82.54 अंक की तेजी के साथ 41,543.80 अंक पर खुला, लेकिन इसके बाद सूचकांक के ग्राफ में लगातार उतार का रुख रहा। बिकवाली के दबाव में एक समय यह 41,132.89 अंक तक टूट गया था। अंत में गत दिवस की तुलना में 297.50 अंक नीचे 41,163.76 अंक पर बंद हुआ।

बीएसई में कुल 2,695 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 1,323 के शेयर हरे निशान में और 1,198 लाल निशान में रहे, जबकि 174 कंपनियों के शेयर दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद अंतत: अपरिवर्तित बंद हुए।

निफ्टी 2.75 अंक की मामूली गिरावट में 12,211.85 अंक पर खुला। इसका दिवस का उच्चतम स्तर 12,221.55 अंक और निचला स्तर 12,118.85 अंक रहा। कारोबार की समाप्ति पर यह गत दिवस की तुलना में 88 अंक उतरकर 12,126.55 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी की 50 में से 36 कंपनियों के शेयर लाल निशान में और शेष 14 कंपनियों के हरे निशान में रहे। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

Weather Update : राजस्थान में गर्मी का कहर, हीट स्ट्रोक से 5 की मौत, बाड़मेर में पारा 48 के पार, IMD ने जारी किया रेड अलर्ट

Lok Sabha Elections : दिल्‍ली में कई निर्दलीय आजमा रहे किस्मत, सबकी अलग-अलग है कहानी...

1 तेलुगु एक्ट्रेस समेत 86 ने बेंगलुरु रेव पार्टी में ली थी ड्रग, ब्लड रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा, जानिए

किस बात को लेकर BJP से नाराज हैं जयंत सिन्हा, नोटिस का दिया जवाब

देवेगौड़ा की पोते प्रज्वल रेवन्ना को चेतावनी, धैर्य की परीक्षा मत लो, जहां भी हो जल्दी लौटो

इसराइल पर फ़लस्तीनियों को तरह- तरह की यातनाओं के आरोप, जांच की उठी मांग

आतंकी दहशत के बीच अनंतनाग, राजौरी व पुंछ जिलों में कल होगा मतदान, सुरक्षा प्रबंध कड़े

ग़ाज़ा में सहायता के अभाव में पसरने लगी बीमारियां, राहत नहीं मिली तो बढ़ेगा संकट का ग्राफ

केदारनाथ में हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग, बाल बाल बचे 6 श्रद्धालु

live : जयराम रमेश के पीएम मोदी से 4 सवाल, क्या हिमाचल रैली में देंगे जवाब?

अगला लेख