लगातार तीसरे दिन टूटा बाजार, सेंसेक्‍स और निफ्टी लुढ़के

Webdunia
गुरुवार, 26 दिसंबर 2019 (17:26 IST)
मुंबई। दिग्गज तथा बड़ी कंपनियों में बिकवाली के दबाव में घरेलू शेयर बाजार गुरुवार को लगातार तीसरे दिन टूटता हुआ डेढ़ सप्ताह के निचले स्तर पर आ गया। बिकवाली के दबाव में बीएसई का सेंसेक्स 297.50 अंक यानी 0.72 प्रतिशत की गिरावट के साथ 41,163.76 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 88 अंक यानी 0.72 प्रतिशत टूटकर 12,126 अंक पर आ गया। यह दोनों का 16 दिसंबर के बाद का निचला स्तर है।

मझौली कंपनियों में बिकवाली कुछ कम रही, जबकि निवेशकों ने छोटी कंपनियों में पैसा लगाया। बीएसई का मिडकैप 0.13 प्रतिशत फिसलकर 14,800.63 अंक पर बंद हुआ, वहीं स्मॉलकैप 0.38 प्रतिशत की बढ़त में 13,435.02 अंक पर पहुंच गया।

रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक और एलएंडटी ने शेयर बाजार पर सबसे ज्यादा दबाव बनाया। ऊर्जा क्षेत्र की कंपनियों में निवेशकों की धारणा कमजोर रहने से रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर करीब 2 फीसदी लुढ़क गए। दूरसंचार और पूंजीएत वस्तुओं के समूहों का सूचकांक भी एक से 2 फीसदी के बीच टूटा।

सेंसेक्स 82.54 अंक की तेजी के साथ 41,543.80 अंक पर खुला, लेकिन इसके बाद सूचकांक के ग्राफ में लगातार उतार का रुख रहा। बिकवाली के दबाव में एक समय यह 41,132.89 अंक तक टूट गया था। अंत में गत दिवस की तुलना में 297.50 अंक नीचे 41,163.76 अंक पर बंद हुआ।

बीएसई में कुल 2,695 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 1,323 के शेयर हरे निशान में और 1,198 लाल निशान में रहे, जबकि 174 कंपनियों के शेयर दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद अंतत: अपरिवर्तित बंद हुए।

निफ्टी 2.75 अंक की मामूली गिरावट में 12,211.85 अंक पर खुला। इसका दिवस का उच्चतम स्तर 12,221.55 अंक और निचला स्तर 12,118.85 अंक रहा। कारोबार की समाप्ति पर यह गत दिवस की तुलना में 88 अंक उतरकर 12,126.55 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी की 50 में से 36 कंपनियों के शेयर लाल निशान में और शेष 14 कंपनियों के हरे निशान में रहे। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Changur Baba : छांगुर बाबा की पूरी कहानी, धर्मांतरण का रैकेट और करोड़ों की संपत्ति, STF और ATS के चौंकाने वाले खुलासे

भारत में पहली बार डिजिटल जनगणना : अब खुद भर सकेंगे अपनी जानकारी

प्रियंका और माही की बीमारी के आगे क्‍यों लाचार हुए पूर्व CJI, क्‍या है उनका बंगला कनेक्‍शन

UP : अंबेडकरनगर सरकारी आवास से मिले 22.48 लाख रुपए के 100 और 500 के पुराने नोट, ACMO की 11 साल पहले हुई थी मौत, बेड और अटैची से मिलीं नोटों की गड्डियां

क्यों डरे हुए हैं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, घर और बाहर दोनों जगह घिरे

सभी देखें

नवीनतम

पुलवामा हमले के लिए ई-कॉमर्स साइट से खरीदा गया था विस्फोटक, FATF की रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा

Marathi Hindi Controversy : व्यापारियों के विरोध प्रदर्शन के खिलाफ मनसे की रैली, शिवसेना मंत्री को प्रदर्शनकारियों ने घेरा

विधवा महिला ने लगाया अपने देवर पर बलात्कार का आरोप, पुलिस ने शुरू की जांच

COVID-19: इंदौर में 48 घंटों के भीतर 3 महिलाओं की मौत, अब तक 187 मरीज मिले

प्रदूषण पर कंट्रोल के लिए बड़ा कदम, 1 नवंबर से पुरानी गाड़ियों को नहीं मिलेगा पेट्रोल-डीजल

अगला लेख