लगातार तीसरे दिन टूटा बाजार, सेंसेक्‍स और निफ्टी लुढ़के

Webdunia
गुरुवार, 26 दिसंबर 2019 (17:26 IST)
मुंबई। दिग्गज तथा बड़ी कंपनियों में बिकवाली के दबाव में घरेलू शेयर बाजार गुरुवार को लगातार तीसरे दिन टूटता हुआ डेढ़ सप्ताह के निचले स्तर पर आ गया। बिकवाली के दबाव में बीएसई का सेंसेक्स 297.50 अंक यानी 0.72 प्रतिशत की गिरावट के साथ 41,163.76 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 88 अंक यानी 0.72 प्रतिशत टूटकर 12,126 अंक पर आ गया। यह दोनों का 16 दिसंबर के बाद का निचला स्तर है।

मझौली कंपनियों में बिकवाली कुछ कम रही, जबकि निवेशकों ने छोटी कंपनियों में पैसा लगाया। बीएसई का मिडकैप 0.13 प्रतिशत फिसलकर 14,800.63 अंक पर बंद हुआ, वहीं स्मॉलकैप 0.38 प्रतिशत की बढ़त में 13,435.02 अंक पर पहुंच गया।

रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक और एलएंडटी ने शेयर बाजार पर सबसे ज्यादा दबाव बनाया। ऊर्जा क्षेत्र की कंपनियों में निवेशकों की धारणा कमजोर रहने से रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर करीब 2 फीसदी लुढ़क गए। दूरसंचार और पूंजीएत वस्तुओं के समूहों का सूचकांक भी एक से 2 फीसदी के बीच टूटा।

सेंसेक्स 82.54 अंक की तेजी के साथ 41,543.80 अंक पर खुला, लेकिन इसके बाद सूचकांक के ग्राफ में लगातार उतार का रुख रहा। बिकवाली के दबाव में एक समय यह 41,132.89 अंक तक टूट गया था। अंत में गत दिवस की तुलना में 297.50 अंक नीचे 41,163.76 अंक पर बंद हुआ।

बीएसई में कुल 2,695 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 1,323 के शेयर हरे निशान में और 1,198 लाल निशान में रहे, जबकि 174 कंपनियों के शेयर दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद अंतत: अपरिवर्तित बंद हुए।

निफ्टी 2.75 अंक की मामूली गिरावट में 12,211.85 अंक पर खुला। इसका दिवस का उच्चतम स्तर 12,221.55 अंक और निचला स्तर 12,118.85 अंक रहा। कारोबार की समाप्ति पर यह गत दिवस की तुलना में 88 अंक उतरकर 12,126.55 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी की 50 में से 36 कंपनियों के शेयर लाल निशान में और शेष 14 कंपनियों के हरे निशान में रहे। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

India-Pakistan Conflict : सिंधु जलसंधि रद्द होने पर प्यासे पाकिस्तान के लिए आगे आया चीन, क्या है Mohmand Dam परियोजना

Naxal Encounter: कौन था बेहद खौफनाक नक्‍सली बसवराजू जिस पर था डेढ़ करोड़ का इनाम?

ज्‍योति मल्‍होत्रा ने व्‍हाट्सऐप चैट में हसन अली से कही दिल की बात- कहा, पाकिस्‍तान में मेरी शादी करा दो प्‍लीज

भारत के 2 दुश्मन हुए एक, अब China ऐसे कर रहा है Pakistan की मदद

गुजरात में शेरों की संख्या बढ़ी, खुश हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

सभी देखें

नवीनतम

एक गांव की गाथा, आजादी के बाद पहली बार किसी विद्यार्थी ने पास की हाईस्कूल परीक्षा

पाकिस्तानी PM शहबाज शरीफ ने बताया आसिम मुनीर को पदोन्नत करने का फैसला किसका था...

इंदौर के कारोबारी संगठन का बड़ा फैसला, चीन और बांग्लादेश में बने कपड़े बेचे तो 1.11 लाख रुपए जुर्माना

Delhi NCR Weather : दिल्ली- NCR में आंधी का कहर, बारिश के साथ गिरे ओले, टूटे पेड़, 2 की मौत

Operation Sindoor : सांबा सेक्टर में घुसपैठ की फिराक में थे 45-50 आतंकी, BSF ने भारी गोलाबारी कर दिया था मुंहतोड़ जवाब

अगला लेख