3 दिन बाद बाजार में बहार, सेंसेक्स 411 अंक उछला

Webdunia
शुक्रवार, 27 दिसंबर 2019 (17:41 IST)
मुंबई। विदेशों से मिले सकारात्मक संकेतों के बीच चौतरफा लिवाली से घरेलू शेयर बाजारों में 3 दिन की गिरावट पर आज ब्रेक लग गया और बीएसई का सेंसेक्स 411.38 अंक यानी एक प्रतिशत चढ़कर 41,575.14 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 119.25 अंक यानी 0.98 फीसदी की बढ़त के साथ 12,245.80 अंक पर पहुंच गया।

मझौली और छोटी कंपनियों में भी निवेशकों ने विश्वास दिखाया। बीएसई का मिडकैप 0.87 प्रतिशत चढ़कर 14,929.22 अंक पर और स्मॉलकैप 0.84 फीसदी की मजबूती के साथ 13,547.81 अंक पर बंद हुआ। ऊर्जा, तेल एवं गैस, बैंकिंग तथा वित्त क्षेत्र की कंपनियों में लिवाली से शेयर बाजार में निवेश धारणा मजबूत हुई।

सेंसेक्स की कंपनियों में एक्सिस बैंक के शेयर सवा 3 प्रतिशत चढ़े। पावर ग्रिड तथा भारतीय स्टेट बैंक में करीब सवा 2 फीसदी और आईसीआईसीआई बैंक तथा भारती एयरटेल में लगभग 2 प्रतिशत की तेजी रही। कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर करीब आधा फीसदी लुढ़क गए।

सेंसेक्स 133.32 अंक चढ़कर 41,297.08 अंक पर खुला। शुरुआती कारोबार में ही इसका दिवस का निचला स्तर 41,264.92 अंक रहा। चौतरफा लिवाली के दम पर इसका ग्राफ लगातार ऊपर की ओर बढ़ता गया। कारोबार की समाप्ति से पहले 41,611.27 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर को छूने के बाद यह गत दिवस के मुकाबले 411.38 अंक की बढ़त में 41,575.14 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स की 30 में से 26 कंपनियों के शेयर हरे निशान में रहे, जबकि शेष 4 के लाल निशान में बंद हुए।

बीएसई में कुल 2,711 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ जिनमें 1,518 के शेयर बढ़त में और 1,026 के गिरावट में रहे, जबकि 167 कंपनियों के शेयर दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद अंतत: अपरिवर्तित रहे। निफ्टी 46.35 अंक की मजबूती में 12,172.90 अंक पर खुला। इसका ग्राफ भी कमोबेश सेंसेक्स जैसा ही रहा।

कारोबार के दौरान 12,157.90 अंक के दिवस के निचले और 12,258.45 अंक के उच्चतम स्तर से होता हुआ यह गत दिवस की तुलना में 119.25 अंक चढ़कर 12,245.80 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी की 50 में से 42 कंपनियों के शेयरों में लिवाली और शेष 8 में बिकवाली का जोर रहा।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

CM धामी ने बदले 18 स्थानों के नाम, औरंगजेबपुर हुआ शिवाजी नगर

कौन हैं निधि तिवारी, बनीं पीएम मोदी की Personal Secretary?

जानिए कौन हैं घिबली' आर्ट की शुरुआत करने वाले हयाओ मियाजाकी, कितनी संपत्ति के हैं मालिक

सावधान! अप्रैल-जून में पड़ेगी सामान्य से ज्यादा गर्मी, लू से होगा सामना

1 अप्रैल की रात से बैंकिंग से लेकर यूपीआई तक बदल रहे हैं ये नियम

सभी देखें

नवीनतम

GTRI का सुझाव, भारत अपनी प्राथमिकताओं के नजरिए से करे अमेरिका की हर मांग का आकलन

मलेशिया में गैस पाइप लाइन फटी, भीषण आग से 100 से अधिक लोग झुलसे, 49 मकान क्षतिग्रस्त

VIDEO : कटने जा रही थीं सैकड़ों मुर्गियां, देखते ही भावुक हुए अनंत अंबानी, रुपए चुकाकर कहा- इन्हें हम पालेंगे

जंग की आहट, ईरान की मिसाइलों के जवाब में डोनाल्ड ट्रंप का हवा का शैतान B-2 बॉम्बर तैयार

अमित शाह ने की घोषणा, नक्सलवाद प्रभावित जिलों की संख्या घटकर 12 से रह गई 6

अगला लेख