सेंसेक्स 581 अंक टूटा, निफ्टी 8300 अंक के नीचे

Webdunia
गुरुवार, 19 मार्च 2020 (17:50 IST)
मुंबई। कोरोना वायरस (Corona virus) संक्रमण के संकट के बीच उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स गुरुवार को 581 अंक और टूट कर 28288.23 अंक पर बंद हुआ। इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 205.35 अंक यानी 2.42 प्रतिशत की गिरावट के साथ 8263.45 अंक पर बंद हुआ। कोरोना वायरस महामारी के कारण वैश्विक मंदी की आशंका में बाजार में यह गिरावट आई।

कारोबार के दौरान डॉलर के मुकाबले रुपया 81 पैसे की गिरावट के साथ 75.07 पर पहुंच गया था। 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स में एशिया के अन्य बाजारों की तरह गिरावट आई। दोपहर में कुछ समय की तेजी के बाद अंत में यह 581.28 अंक यानी 2.01 प्रतिशत की बढ़त के साथ 28288.23 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान इसमें 2656.07 अंक का उतार-चढ़ाव आया।

इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 205.35 अंक यानी 2.42 प्रतिशत की गिरावट के साथ 8263.45 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 7900 के स्तर से नीचे चला गया था। सेंसेक्स के शेयरों में बजाज फाइनेंस को सर्वाधिक नुकसान हुआ। इसमें 10 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई। उसके बाद क्रमश: एक्सिस बैंक, मारुति, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टेक महिंद्रा और ओएनजीसी का स्थान रहा।

कारोबारियों के अनुसार, विभिन्न देशों के केंद्रीय बैंकों और सरकारों के प्रोत्साहन उपायों की घोषणा के बावजूद एशिया में निवेशकों की धारणा कमजोर बनी हुई है। निवेशकों को चिंता है कि वैश्विक अर्थव्यवस्था आर्थिक मंदी में जा रही है।

एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया के कोस्पी में सर्वाधिक 8 प्रतिशत की गिरावट आई। हांगकांग का हैंगसेंग, जापान का निक्की और चीन के शंघाई कंपोजिट सूचकांक में भी गिरावट दर्ज की गई। हालांकि यूरोपीय सेंट्रल बैंक के अचानक से 750 अरब यूरो के प्रोत्साहन पैकेज की घोषणा से यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरुआती कारोबार में तेजी रही।

इस बीच, कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या दुनियाभर में 2 लाख पहुंच गई है, जबकि मरने वालों की संख्या 8000 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, भारत में कोरोना वायरस के 18 और मामले सामने आने के बाद प्रभावित लोगों की संख्या बढ़कर 148 पहुंच गई है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

डिम्पल यादव बोलीं, BJP अगर लोकसभा चुनाव जीती तो भारत 15 साल पीछे चला जाएगा

मणिपुर हिंसा के 1 साल बाद कितने बदले हालात, कौन जगा रहा है उम्मीद की किरण?

कल्पना सोरेन बोलीं, अन्याय के खिलाफ लड़ाई में अपने योद्धा पति के नक्शेकदम पर चलूंगी

भगवाधारी हुए ओवैसी, पुजारी ने गले में भगवा डाला तो हाथ जोड़कर मुस्‍कुरा दिए, वीडियो वायरल

पंजाब में 3 बड़े मुद्दे तय करेंगे राजनीति का रुख, आखिर कौनसी पार्टी दिखाएगी दम

Paytm को लगा बड़ा झटका, COO और प्रेसीडेंट भावेश गुप्ता ने दिया इस्तीफा

Terrorist Attack : जम्मू-कश्मीर के पुंछ में एयरफोर्स के काफिले पर बड़ा आतंकी हमला, 1 जवान शहीद

मणिपुर हिंसा के 1 साल बाद कितने बदले हालात, कौन जगा रहा है उम्मीद की किरण?

NOTA के समर्थन में फोन कर रहे लोग, BJP ने जो किया, अक्षय बम के मैदान छोड़ने पर क्या बोलीं सुमित्रा महाजन

Prajwal Revanna के पिता SIT की हिरासत में, कोर्ट ने खारिज की थी अग्रिम जमानत याचिका

अगला लेख