सेंसेक्स 173 अंक मजबूत, निफ्टी में भी रही तेजी

Webdunia
सोमवार, 17 अगस्त 2020 (17:57 IST)
मुंबई। शेयर बाजारों में पिछले 3 कारोबारी सत्रों से जारी गिरावट पर सोमवार को अंकुश लगा और सेंसेक्स 173 अंक से अधिक बढ़त के साथ 38050.78 अंक पर बंद हुआ। इसी प्रकार, निफ्टी भी 68.70 अंक की बढ़त के साथ 11247.10 अंक पर बंद हुआ।

बिजली, धातु और वाहन कंपनियों के शेयरों में तेजी ने बैंक शेयरों में गिरावट की भरपाई की और बाजार को गति दी। तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 185 अंक मजबूती के साथ खुला। बाद कारोबार के दौरान इसमें करीब 386 अंक का उतार-चढ़ाव आया, पर अंत में यह 173.44 अंक यानी 0.46 प्रतिशत की बढ़त के साथ 38,050.78 अंक पर बंद हुआ।

इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 68.70 अंक यानी 0.61 प्रतिशत बढ़त के साथ 11,247.10 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स के शेयरों में मुख्य रूप से एनटीपीसी, बजाज ऑटो, टेक महिंद्रा, ओएनजीसी और मारुति में तेजी रही। इनमें 7.92 प्रतिशत की तेजी आई।

दूसरी तरफ एसबीआई, भारतीय एयरटेल, रिलायंस इंडस्ट्रीज, सन फार्मा और आईसीआईसीआई बैंक तथा एचडीएफसी बैंक नुकसान में रहे। एशिया के अन्य बाजारों में जापान को छोड़कर चीन के शंघाई, हांगकांग और दक्षिण कोरिया के बाजारों में तेजी रही।

जापानी के जीडीपी (सकल घरेलू उत्पाद) में अप्रैल-जून तिमाही में इससे पूर्व तिमाही के मुकाबले 7.8 प्रतिशत की गिरावट की रिपोर्ट से वहां के शेयर बाजार नीचे आए। उधर, अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड का भाव करोबार के दौरान 0.40 प्रतिशत मजबूत होकर 45.13 डॉलर प्रति बैरल रहा।

इस बीच, विश्लेषकों ने कहा कि दुनियाभर में कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों का असर निवेशकों की धारणा पर पड़ रहा है। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार देश में कोविड-19 के एक दिन में 57,981 नए मामले सामने आने के बाद सोमवार को कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 26,47,663 हो गई। वहीं संक्रमण से 941 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या 50 हजार को पार कर गई है।

वैश्विक स्तर पर कोरोनावायरस संक्रमितों की संख्या 2.16 करोड़ को पार कर गई है, जबकि 7.74 लाख लोगों की मौत हुई है।(भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

India-Pakistan Conflict : सिंधु जलसंधि रद्द होने पर प्यासे पाकिस्तान के लिए आगे आया चीन, क्या है Mohmand Dam परियोजना

Naxal Encounter: कौन था बेहद खौफनाक नक्‍सली बसवराजू जिस पर था डेढ़ करोड़ का इनाम?

ज्‍योति मल्‍होत्रा ने व्‍हाट्सऐप चैट में हसन अली से कही दिल की बात- कहा, पाकिस्‍तान में मेरी शादी करा दो प्‍लीज

भारत के 2 दुश्मन हुए एक, अब China ऐसे कर रहा है Pakistan की मदद

गुजरात में शेरों की संख्या बढ़ी, खुश हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

सभी देखें

नवीनतम

अमित शाह बोले, ऑपरेशन सिंदूर से साबित हुआ भारत में आतंकवाद पूरी तरह पाकिस्तान प्रायोजित

बेंगलुरु में 9 माह का बच्चा कोविड-19 से संक्रमित

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का अपनी ही सरकार पर निशाना, कहा 50 करोड़ की राशि भ्रष्टाचार की बलि न चढ़ जाए

घूमते हुए सावधानी से लें फोटो और वीडियो वर्ना ज्योति मल्होत्रा की तरह आप भी जा सकते हैं जेल!

Reliance ने पूर्वोत्तर राज्यों के लिए रखा 75 हजार करोड़ का निवेश लक्ष्य

अगला लेख