Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सेंसेक्स 195 अंक मजबूत, निफ्टी भी 67 अंक चढ़ा

हमें फॉलो करें सेंसेक्स 195 अंक मजबूत, निफ्टी भी 67 अंक चढ़ा
, सोमवार, 23 नवंबर 2020 (17:44 IST)
मुंबई। दुनियाभर के अधिकतर शेयर बाजारों से मिले मजबूत संकेतों के बीच ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी द्वारा विकसित कोरोनावायरस (Coronavirus) वैक्सीन के सकारात्मक परिणाम और रिलायंस इंडस्ट्रीज तथा फ्यूचर समूह के बीच सौदे को नियामक की मंजूरी मिलने की खबरों से सोमवार को घरेलू शेयर बाजार हरे निशान में बंद हुए।

बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक आज 194.90 अंक की तेजी के साथ 44,077.15 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 67.40 अंक की बढ़त में 12,926.45 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स आज तेजी के साथ 44,164.17 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान यह 44,271.15 अंक के दिवस के उच्चतम और 43,747.22 अंक के दिवस के निचले स्तर से होता हुआ यह गत दिवस की तुलना में 0.44 प्रतिशत की बढ़त में 44,077.15 अंक पर बंद हुआ।

निफ्टी भी आज बढ़त में 12,960.30 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान 12,968.85 अंक के दिवस के उच्चतम और 12,825.70 अंक के दिवस के निचले स्तर से होता हुआ यह दिवस की तुलना में 0.52 प्रतिशत यानी 67.40 अंक सुधरकर 12,926.45 अंक पर बंद हुआ।

निफ्टी की 50 में से 36 कंपनियां हरे निशान में और 14 लाल निशान में रहीं। ओएनजीसी के शेयरों के दाम सबसे अधिक उछले। ओएनजीसी के अलावा इंडसइंड बैंक, गेल, डॉ. रेड्डीज और इंफोसिस के शेयरों में सर्वाधिक तेजी रही।

बाजार विश्लेषकों के मुताबिक, ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी और दवा कंपनी एस्ट्राजेनेका द्वारा विकसित कोरोना वैक्सीन के परीक्षण में 90 प्रतिशत सफल साबित होने की खबरों से निवेशकों का रुझान सकारात्मक बना रहा।

इसके अलावा रिलायंस इंडस्ट्रीज और फ्यूचर समूह के बीच हुए सौदे को नियामक की मंजूरी मिलने से रिलायंस के शेयरों में 2.72 प्रतिशत की तेजी रही। आईटी क्षेत्र की कंपनी इंफोसिस और डैमलर के बीच करीब डेढ़ अरब डॉलर के सौदे की खबरों से भी शेयर बाजार को समर्थन मिला।(वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

स्टोइनिस 1 साल पहले की तुलना में 5 गुना बेहतर खेल रहे है : रिकी पोंटिंग