सेंसेक्स पहली बार 51 हजार के पार, बाजार में छठे दिन भी रही तेजी

Bombay stock exchange
Webdunia
सोमवार, 8 फ़रवरी 2021 (19:12 IST)
मुंबई। बजट के बाद शेयर बाजारों में तेजी का सिलसिला सोमवार को भी जारी रहा और बीएसई सेंसेक्स पहली बार 51000 अंक के स्तर को पार कर गया। वहीं एनएसई निफ्टी 15100 के ऊपर निकल गया। कंपनियों के बेहतर वित्तीय परिणाम और मजबूत पूंजी प्रवाह के बीच यह तेजी आई।

कारोबारियों के अनुसार, वैश्विक स्तर पर मजबूत रुख से भी स्थानीय बाजार में तेजी की धारणा को बल मिला।
तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 617.14 अंक यानी 1.22 प्रतिशत मजबूत होकर रिकॉर्ड 51,348.77 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 51,523.38 अंक तक गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 191.55 अंक यानी 1.28 प्रतिशत उछलकर 15,115.80 अंक के उच्चतम स्तर पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 15,159.90 अंक तक चला गया था।

इस तेजी के साथ निवेशकों की संपत्ति करीब 2.50 लाख करोड़ रुपए बढ़ी। इससे बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 202.82 लाख करोड़ रुपए पहुंच गया। सेंसेक्स के शेयरों में सर्वाधिक लाभ में महिंद्रा एंड महिंद्रा रही। इसमें 7.23 प्रतिशत की तेजी आई। इसके अलावा बजाज फिनसर्व, भारती एयरटेल, पावरग्रिड, इन्फोसिस और आईसीआईसीआई बैंक में भी अच्छी तेजी रही।

दूसरी तरफ जिन शेयरों में गिरावट दर्ज की गई, उनमें एचयूएल, कोटक बैंक, बजाज फाइनेंस, आईटीसी, बजाज ऑटो और सन फार्मा शामिल हैं। इनमें 1.43 प्रतिशत की गिरावट आई। जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, वैश्विक स्तर पर मजबूत रुख से घरेलू तेजी को बल मिला। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में पिछले कुछ दिनों से जारी तेजी पर विराम लगा। दैनिक उपयोग का सामान बनाने वाली कंपनियों (एफएमसीजी) के शेयरों में कुछ सुधार देखने को मिला।

उन्होंने कहा, कुल मिलाकर बाजार में तेजी बनी हुई है। सभी क्षेत्रों में खासकर वाहन, आईटी और धातु कंपनियों के शेयरों में तेजी देखी जा रही है। एफपीआई (विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक) के पूंजी प्रवाह के साथ घरेलू बाजार के परिदृश्य में सुधार उत्साहजनक है।

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के 1,900 अरब डॉलर के कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 राहत पैकेज को संसद द्वारा जल्द मंजूरी मिलने की उम्मीद में वैश्विक बाजारों में रिकॉ तेजी रही। एशिया के अन्य बाजारों में शंघाई कंपोजिट सूचकांक, हांगकांग का हैंगसेंग और जापान के निक्की में उल्लेखनीय तेजी रही, जबकि दक्षिण कोरिया का कोस्पी नुकसान में रहा।

यूरोप के प्रमुख बाजारों में पूर्वाह्न कारोबार में सकारात्मक रुख रहा। इस बीच, वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.76 प्रतिशत मजबूत होकर 60.01 डॉलर प्रति बैरल पर रहा। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपए की विनिमय दर 4 पैसे टूटकर 72.97 रही।(भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

भारत कोई धर्मशाला नहीं, लोकसभा में बोले अमित शाह, इमिग्रेशन बिल 2025 पास

रोहिंग्या हो या बांग्लादेशी घुसपैठिए, सब पर लगेगी लगाम, लोकसभा में गृह मंत्री अमित शाह ने बताया प्लान

Ranya Rao को तीसरी बार झटका, जमानत याचिका नामंजूर, जानिए Gold smuggling case में अब तक क्या-क्या हुआ

Hurun Global rich List : 284 अरबपतियों के पास भारत की GDP का एक तिहाई हिस्सा, मुकेश अंबानी एशिया में सबसे अमीर

क्‍या है सत्‍ता जिहाद जिसे लेकर उद्धव ठाकरे ने साधा पीएम मोदी पर निशाना?

सभी देखें

नवीनतम

Gold ने फिर बनाया नया रिकॉर्ड, चांदी के दाम भी 1 लाख के पार

शादी का झांसा देकर महिला कांस्टेबल से दुष्कर्म, सैन्य अधिकारी पर FIR

नेपाल में राजशाही के समर्थन में प्रदर्शन, हिंसा भड़की, एक की मौत, काठमांडू हवाई अड्‍डा बंद

विश्व व्यवस्था में बढ़ रहा है भारत का प्रभाव, TV9 शिखर सम्मेलन में मोदी

Earthquake: 1300KM दूर बैंकॉक में कैसे मची तबाही, दुनिया के 5 देश कांपे, 50 से ज्‍यादा मौतें, क्‍या है भारत का हाल?

अगला लेख