सेंसेक्स और निफ्टी नए रिकॉर्ड स्तर पर, आईटी व फार्मा कंपनियों में लिवाली का जोर

Webdunia
शुक्रवार, 11 जून 2021 (19:13 IST)
मुंबई। वैश्विक बाजारों के मजबूत रुख के बीच आईटी, फार्मा और ऊर्जा कंपनियों के शेयरों में लिवाली से शुक्रवार को सेंसेक्स और निफ्टी अपने सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गए। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स आज कारोबार के दौरान 52,641.53 अंक के अपने रिकॉर्ड स्तर को छूने के बाद अंत में 174.29 अंक या 0.33 प्रतिशत की बढ़त के साथ 52,474.76 अंक के अब तक के सर्वकालिक उच्च स्तर पर बंद हुआ।

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 61.60 अंक या 0.39 प्रतिशत की बढ़त के साथ 15,799.35 अंक के अपने सर्वकालिक उच्च स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स की कंपनियों में डॉ. रेड्डीज का शेयर सबसे अधिक 3.03 प्रतिशत चढ़ गया। पावरग्रिड, टीसीएस, इन्फोसिस, एचसीएल टेक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और टेक महिंद्रा के शेयर भी लाभ में रहे।

वहीं दूसरी ओर एलएंडटी, इंडसइंड बैंक, बजाज फिनवर्स, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक और आईटीसी के शेयर 1.07 प्रतिशत तक टूट गए। सप्ताहिक आधार पर सेंसेक्स 374.71 अंक या 0.71 प्रतिशत चढ़ा है। वहीं निफ्टी 129.10 अंक या 0.82 प्रतिशत के लाभ में रहा है।

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, वैश्विक बाजारों के सकारात्मक रुख के बीच भारतीय बाजार आज सकारात्मक दायरे में रहे। अमेरिका के सीपीआई के आंकड़े गुरुवार को आए हैं जिससे मुद्रास्फीति को लेकर चिंता कम हुई है। नायर ने कहा कि यूरोपीय केंद्रीय बैंक ने अपने वृद्धि दर के अनुमान को बढ़ा दिया है जिससे वैश्विक धारणा को और समर्थन मिला।

रिलायंस सिक्योरिटीज के रणनीति प्रमुख विनोद मोदी ने कहा, स्थानीय बाजारों में बढ़त का सिलसिला जारी रहा और निफ्टी और सेंसेक्स आज अपने नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए।उन्होंने कहा कि आईटी, धातु के अलावा रिलायंस इंडस्ट्रीज में जोरदार लाभ से बाजार को समर्थन मिला।

आर्थिक गतिविधियों में सुधार तथा सरकार की ओर से चालू वित्त वर्ष के लिए पूंजीगत व्यय कार्यक्रम को शुरू करने के संकेत से बाजार धारणा को बल मिला। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप 0.40 प्रतिशत तक चढ़ गए। अन्य एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई कम्पोजिट और जापान के निक्की में गिरावट रही। वहीं हांगकांग के हैंगसेंग तथा दक्षिण कोरिया के कॉस्पी में लाभ रहा। दोपहर के कारोबार में यूरोपीय बाजार लाभ में थे।

इस बीच, अंतरराष्ट्रीय बेंचमार्क ब्रेंट कच्चा तेल 0.22 प्रतिशत बढ़कर 72.68 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया एक पैसे के नुकसान से 73.07 रुपए प्रति डॉलर पर रहा। शेयर बाजारों के अस्थाई आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने गुरुवार को शुद्ध रूप से 1,329.70 करोड़ रुपए के शेयरों की खरीदारी की।(भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

भाजपा के धाकड़ नेता सड़क पर कर रहे थे सेक्‍स, नेताजी की धाकड़ी हो गई वायरल, जीतू पटवारी ने बताया कुकर्म

हम भूखे मर जाएंगे, पाकिस्तानी सांसद बोले- भारत के 'वॉटर बम' का मसला सुलझाओ

UP : 43 साल बाद जेल से रिहा हुए 103 वर्षीय लखन, जानिए क्‍या है मामला...

CM योगी आदित्यनाथ गरजे, बहुत जी लिया पाकिस्तान, अब उसका टाइम पूरा हुआ

Rajasthan : भाजपा विधायक कंवरलाल की विधानसभा सदस्यता निरस्त

सभी देखें

नवीनतम

सीजफायर को लेकर शशि थरूर ने डोनाल्ड ट्रंप पर कसा तंज, बोले- क्या इसे मध्यस्थता कहते हैं?

Coronavirus : क्‍या फिर डरा रहा कोरोना, केरल में 273 मामले आए सामने, स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री ने की यह अपील

विमानन मंत्री ने की Indigo विमान चालक दल की तारीफ, DGCA करेगा Plane घटना की पूरी जांच

26/11 से पहलगाम तक, UN में भारत ने खोली पाकिस्तान की पोल

डोनाल्ड ट्रंप को बड़ा झटका, कोर्ट ने हार्वर्ड में विदेशी छात्रों के नामांकन पर रोक संबंधी फैसले पर लगाई रोक

अगला लेख