बिकवाली के दबाव में लगातार दूसरे दिन गिरा शेयर बाजार

Webdunia
बुधवार, 29 सितम्बर 2021 (17:02 IST)
मुंबई। विदेशी बाजारों के मिलेजुले रुख के बीच स्थानीय स्तर पर एचडीएफसी, अल्ट्रा सिमको, एशियन पेंट, कोटक बैंक, एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनीलीवर और टेक महिंद्रा में हुई बिकवाली के दबाव में आज लगातार दूसरे दिन भी शेयर बाजार गिरावट पर बंद हुआ।

बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 254.33 अंक टूटकर 59,413.27 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 37.30 अंक उतरकर 17711.30 अंक पर आ गया। हालांकि एनटीपीसी, पावरग्रिड, सन फार्मा और एसबीआई में हुई जबरदस्त लिवाली से सेंसेक्स शुरुआती 450 अंक की बड़ी गिरावट से उबरने में सफल रहा।

वहीं दिग्गज कंपनियों के विपरीत छोटी और मझौली कंपनियों में हुई लिवाली ने भी बाजार को अधिक गिरने से बचाया। इस दौरान बीएसई का मिडकैप 154.20 अंक उछलकर 25,169.93 पर और स्मॉलकैप 111.56 अंक की बढ़त लेकर 27,926.54 अंक पर रहा। बीएसई में कुल 3434 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 1915 बढ़त पर जबकि 1364 गिरावट पर रहे वहीं 155 में कोई बदलाव नहीं हुआ। एनएसई में 27 कंपनियों में तेजी जबकि 23 में नरमी रही।

इस दौरान सात समूहों की 0.70 प्रतिशत तक की गिरावट को छोड़ शेष 12 समूह मजबूत रहे। यूटिलिटीज समूह ने सबसे अधिक 3.87 प्रतिशत का मुनाफा कमाया। इसी तरह पावर 3.52, धातु 2.48, रियल्टी 1.21, बेसिक मटेरियल्स 0.90 और तेल एवं गैस 0.84 प्रतिशत चढ़े। इनके अलावा अन्य समूहों के शेयरों में भी 0.80 प्रतिशत तक की तेजी रही।

वैश्विक बाजार में मिलाजुला रुख रहा। ब्रिटेन का एफटीएसई 0.90 प्रतिशत, जर्मनी का डैक्स 1.02 प्रतिशत और हांगकांग का हैंगसैंग 0.67 प्रतिशत की बढ़त पर रहे जबकि जापान का निक्केई 2.12 प्रतिशत और चीन के शंघाई कंपोजिट ने 1.83 प्रतिशत का गोता लगाया।

शुरुआती कारोबार में 371.06 अंक की गिरावट लेकर 59,296.54 अंक पर खुला सेंसेक्स बिकवाली होने से 59,111.41 अंक के निचले स्तर तक लुढ़क गया। हालांकि दोपहर बाद शुरू हुई लिवाली से यह न केवल 59,678.66 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंचा बल्कि इसे शुरुआती गिरावट से उबरने में भी मदद मिली।

अंत में पिछले सत्र के 59,667.60 अंक के मुकाबले 0.43 प्रतिशत टूटकर 59,413.27 अंक पर रहा। निफ्टी भी 90.65 अंक गिरकर 17,657.95 अंक पर खुला और सत्र के दौरान 17,608.15 अंक के न्यूनतम और 17,781.75 अंक के उच्चतम स्तर पर भी रहा। अंत में पिछले दिवस के 17,748.60 अंक की तुलना में 0.21 प्रतिशत फिसलकर 17,711.30 अंक पर आ गया।

इस दौरान नुकसान उठाने वाली 18 कंपनियों में एचडीएफसी 1.96 प्रतिशत, कोटक बैंक 1.75, एशियन पेंट 1.72, अल्ट्रासिमको 1.63, हिंदुस्तान यूनीलीवर 1.45, एचडीएफसी बैंक 1.41, टेक महिंद्रा 1.34, आईसीआईसीआई बैंक 1.01, एक्सिस बैंक 0.95 और एलटी 0.94 प्रतिशत शामिल रहीं। इनके अलावा शेष कंपनियों के शेयर भी 0.83 प्रतिशत तक उतर गए।

मुनाफा कमाने वाली 12 कंपनियों में एनटीपीसी 6.52, पावर ग्रिड 6.18, सन फार्मा 4.09, एसबीआई 3.37, टाइटन 1.23, टाटा स्टील 1.16, डॉ. रेड्डी 1.00, एचसीएल टेक 0.93, महिंद्रा एंड महिंद्रा 0.69, टीसीएस 0.33, इंफोसिस 0.27 और आईटीसी 0.15 प्रतिशत शामिल रहीं।(वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Operation Sindoor पर घमासान, भारतीय राजनीति में मीर जाफर और जयचंद की इंट्री

क्या है ऑपरेशन 'मीर जाफर', जिसमें हो रही है देश के गद्दारों की गिरफ्तारी, अब तक 13 गिरफ्त में

आसिम मुनीर को बनाया फील्ड मार्शल, पाकिस्तानी सरकार ने दिया कट्‍टरपंथी जनरल को इनाम

Airtel और Google की partnership से ग्राहकों को फायदा, Free मिलेगी यह सुविधा

क्या है कोरोना का JN.1 वेरिएंट, भारत में कितने मामले, वायरस से देश में कितना खतरा, सरकार कितनी तैयार, किन बातों का आपको रखना होगा ध्यान

सभी देखें

नवीनतम

23 की उम्र में 25 शादियां, इस तरह पुलिस के शिकंजे में फंसी लुटेरी दुल्हन

सीएम धामी बोले, उत्तराखंड में विद्या समीक्षा केंद्र से निजी विद्यालयों को भी जोड़ा जाएगा

पर्यावरणीय नैतिकता और आपदा पर आधारित लघु कथा : अंतिम बीज

कोरोना के नए वेरिएंट से भारत में कितना खतरा?

प्रोफेसर अली खान को मिली सुप्रीम कोर्ट से जमानत, ऑपरेशन सिंदूर पर की थी आपत्तिजनक पोस्ट

अगला लेख