लगातार 4 दिन में सेंसेक्स 2200 अंक टूटा, निफ्टी भी उतरा

Webdunia
शुक्रवार, 21 जनवरी 2022 (17:14 IST)
मुंबई। अमेरिकी फेड रिजर्व के ब्याज दरों में तेज कटौती के संकेत से वैश्विक बाजार में जारी गिरावट से हताश निवेशकों की स्थानीय स्तर पर हो रही बिकवाली से इस सप्ताह लगातार 4 दिन में सेंसेक्स 2200 अंक से अधिक टूट गया।

अंतरराष्ट्रीय बाजार के कमजोर रुख के दबाव में निवेशकों की टाटा स्टील, एसबीआई, रिलायंस, एनटीपीसी जैसी दिग्गज कंपनियों में हुई बिकवाली से शुक्रवार को बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 427.44 अंक लुढ़ककर 59,037.18 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 109.75 अंक उतरकर 17,647.25  अंक पर रहा।

दिग्गज कंपनियों की तरह छोटी और मझौली कंपनियों में भी जमकर बिकवाली हुई। इस दौरान बीएसई की मिडकैप 2.01 प्रतिशत लुढ़ककर 24,951.67 अंक और स्मॉलकैप 1.96 फीसदी गिरकर 29,967.21 अंक पर रहा।

इससे पूर्व सप्ताह के पहले दिन सेंसेक्स में मामूली तेजी रही लेकिन मंगलवार को यह 554.05 अंक लुढ़ककर 61 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे 60,754.86 अंक, बुधवार को 656.04 लुढ़ककर 60,098.82 अंक और गुरुवार को 634.20 अंक लुढ़ककर 60 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे 59,464.62 अंक पर आ गया।

बीएसई में शुक्रवार को 3466 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 2362 में गिरावट जबकि 1016 में तेजी रही वहीं 88 में कोई बदलाव नहीं हुआ। एनएसई में 35 कंपनियों के शेयर लाल जबकि 15 हरे निशान पर रहे।

इस दौरान एफएमसीजी समूह की 0.05 प्रतिशत की मामूली बढ़त को छोड़कर शेष 18 समूहों में बिकवाली हुई। दूरसंचार समूह ने सबसे अधिक 3.03 प्रतिशत का नुकसान उठाया। इसी तरह बेसिक मैटेरियल्स 1.88, सीडीजीएस 1.50, ऊर्जा 0.50, वित्त 0.80, हेल्थकेयर 1.44, इंडस्ट्रियल्स 2.12, आईटी 1.61, यूटिलिटीज 0.94, बैंकिंग 0.78, कैपिटल गुड्स 2.31, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 2.93, धातु 1.92, तेल एवं गैस 1.32, पावर 0.86, रियल्टी 2.35 और टेक समूह के शेयर 1.80 प्रतिशत गिरे।

वैश्विक बाजार में गिरावट का रुख रहा। ब्रिटेन का एफटीएसई 0.72, जर्मनी का डैक्स 1.29, जापान का निक्केई 0.90 और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.91 प्रतिशत लुढ़क गया, जबकि हांगकांग के हैंगसैंग में 0.05 प्रतिशत की मामूली बढ़त रही।(वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: संभल में 30 नवंबर तक बाहरी लोगों की एंट्री पर रोक

ये है मुंबई का सबसे लंबा डिजिटल अरेस्ट, 1 महीने वॉट्सऐप कॉल पर रखा, 6 खातों से लूटे 3.8 करोड़

राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बोलीं, संविधान देश का सबसे पवित्र ग्रंथ

बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर फेंका मोबाइल, चेहरे पर आईं चोटें

बंगाल की खाड़ी में बना गहरे दबाव का क्षेत्र, जानिए देश में कहां कैसा है मौसम?

अगला लेख