लगातार 4 दिन में सेंसेक्स 2200 अंक टूटा, निफ्टी भी उतरा

Webdunia
शुक्रवार, 21 जनवरी 2022 (17:14 IST)
मुंबई। अमेरिकी फेड रिजर्व के ब्याज दरों में तेज कटौती के संकेत से वैश्विक बाजार में जारी गिरावट से हताश निवेशकों की स्थानीय स्तर पर हो रही बिकवाली से इस सप्ताह लगातार 4 दिन में सेंसेक्स 2200 अंक से अधिक टूट गया।

अंतरराष्ट्रीय बाजार के कमजोर रुख के दबाव में निवेशकों की टाटा स्टील, एसबीआई, रिलायंस, एनटीपीसी जैसी दिग्गज कंपनियों में हुई बिकवाली से शुक्रवार को बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 427.44 अंक लुढ़ककर 59,037.18 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 109.75 अंक उतरकर 17,647.25  अंक पर रहा।

दिग्गज कंपनियों की तरह छोटी और मझौली कंपनियों में भी जमकर बिकवाली हुई। इस दौरान बीएसई की मिडकैप 2.01 प्रतिशत लुढ़ककर 24,951.67 अंक और स्मॉलकैप 1.96 फीसदी गिरकर 29,967.21 अंक पर रहा।

इससे पूर्व सप्ताह के पहले दिन सेंसेक्स में मामूली तेजी रही लेकिन मंगलवार को यह 554.05 अंक लुढ़ककर 61 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे 60,754.86 अंक, बुधवार को 656.04 लुढ़ककर 60,098.82 अंक और गुरुवार को 634.20 अंक लुढ़ककर 60 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे 59,464.62 अंक पर आ गया।

बीएसई में शुक्रवार को 3466 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 2362 में गिरावट जबकि 1016 में तेजी रही वहीं 88 में कोई बदलाव नहीं हुआ। एनएसई में 35 कंपनियों के शेयर लाल जबकि 15 हरे निशान पर रहे।

इस दौरान एफएमसीजी समूह की 0.05 प्रतिशत की मामूली बढ़त को छोड़कर शेष 18 समूहों में बिकवाली हुई। दूरसंचार समूह ने सबसे अधिक 3.03 प्रतिशत का नुकसान उठाया। इसी तरह बेसिक मैटेरियल्स 1.88, सीडीजीएस 1.50, ऊर्जा 0.50, वित्त 0.80, हेल्थकेयर 1.44, इंडस्ट्रियल्स 2.12, आईटी 1.61, यूटिलिटीज 0.94, बैंकिंग 0.78, कैपिटल गुड्स 2.31, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 2.93, धातु 1.92, तेल एवं गैस 1.32, पावर 0.86, रियल्टी 2.35 और टेक समूह के शेयर 1.80 प्रतिशत गिरे।

वैश्विक बाजार में गिरावट का रुख रहा। ब्रिटेन का एफटीएसई 0.72, जर्मनी का डैक्स 1.29, जापान का निक्केई 0.90 और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.91 प्रतिशत लुढ़क गया, जबकि हांगकांग के हैंगसैंग में 0.05 प्रतिशत की मामूली बढ़त रही।(वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Dharali : क्या है कल्पकेदार शिव मंदिर की कहानी, धराली आपदा में फिर धरती में समाया, कितना पुराना, लोगों में क्यों अनहोनी का डर

सेविंग अकाउंट्‍स में नॉमिनी के दावा निपटान के लिए RBI उठाने जा रहा यह बड़ा कदम

रेल यात्रियों के लिए सिर्फ 45 पैसे में बीमा, ऐसे मिलेगा 10 लाख रुपए तक का लाभ

सिद्धू मूसेवाला की प्रतिमा पर लॉरेंस गैंग ने की फायरिंग, दिवंगत सिंगर की मां बोलीं- हमारी आत्मा पर जख्म है...

WhatsApp का नया सुरक्षा फीचर, अनजान ग्रुप में जोड़ने पर करेगा आगाह

सभी देखें

नवीनतम

जब तक मैं न चाहूं, मुझे हरा नहीं सकते.. ममता बनर्जी ने किसे दी यह चुनौती

कुत्ते इंसानों के सबसे अच्छे दोस्त, उनके साथ अच्छा व्यवहार हो, दिल्ली हाईकोर्ट ने क्‍यों की यह टिप्‍पणी

UP : धर्म छिपाकर की शादी, युवती का कराया गर्भपात, आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज

Delhi : अन्यायपूर्ण, अनुचित और असंगत, डोनाल्ड ट्रैप के टैरिफ बढ़ाने पर भारत क्या लेगा एक्शन

बिना एक भी रुपया लगाए भारत से हजारों करोड़ कमा रहे हैं डोनाल्ड ट्रंप

अगला लेख