शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 138 अंक चढ़ा, निफ्टी भी रहा मजबूत

Webdunia
सोमवार, 27 मार्च 2023 (12:12 IST)
मुंबई। अमेरिकी बाजारों में सकारात्मक रुख और रिलायंस इंडस्ट्रीज तथा एचडीएफसी बैंक जैसे बड़े शेयरों में लिवाली के चलते घरेलू शेयर बाजार में तेजी रही और सोमवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स, निफ्टी बढ़त के साथ खुले। इस दौरान सेंसेक्स 137.55 अंक बढ़कर 57,664.65 अंक पर पहुंच गया। वहीं निफ्टी 46.05 अंक चढ़कर 16,991.10 अंक पर था।

इस दौरान तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 137.55 अंक बढ़कर 57,664.65 अंक पर पहुंच गया। वहीं एनएसई निफ्टी 46.05 अंक चढ़कर 16,991.10 अंक पर था। सेंसेक्स में पॉवर ग्रिड, बजाज फाइनेंस, टाटा स्टील, अल्ट्राटेक सीमेंट, रिलायंस इंडस्ट्रीज, सन फार्मा, टेक महिंद्रा और एचडीएफसी बैंक लाभ में कारोबार कर रहे थे।

दूसरी ओर महिंद्रा एंड महिंद्रा, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एक्सिस बैंक तथा आईसीआईसीआई बैंक नुकसान में थे। एशियाई बाजारों में सियोल, हांगकांग और शंघाई के बाजार नुकसान में कारोबार कर रहे थे, जबकि जापान के बाजार लाभ में थे। अमेरिकी बाजार भी शुक्रवार को अच्छे लाभ के साथ बंद हुए थे।

पिछले कारोबारी सत्र में, शुक्रवार को तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 398.18 अंक यानी 0.69 प्रतिशत की गिरावट के साथ 57,527.10 अंक पर बंद हुआ था। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 131.85 अंक यानी 0.77 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17,000 अंक स्तर के नीचे आ गया और यह 16,945.05 अंक पर बंद हुआ था।

इस बीच, वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.09 प्रतिशत की गिरावट के साथ 74.92 डॉलर प्रति बैरल पर था। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक शुक्रवार को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने 1,720.44 करोड़ रुपए के शेयर बेचे।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

कौन हैं महरंग बलोच, जिनसे पाकिस्तानी फौज भी खाती है खौफ?

kunal kamra controversies : कुणाल कामरा कैसे बने चर्चित कॉमेडियन, विवादों से रहा है पुराना नाता

सुनिता विलियम्स की वापसी अटकी थी राजनीति के कारण

सांसदों का वेतन बढ़ा, 34 हवाई यात्राएं, 50 हजार यूनिट, जानिए आपके माननीयों और क्या-क्या मिलता है फ्री

क्या प्रेंग्नेंट है मुस्कान, टेस्ट से सामने आएगा सच, साहिल ने मांगा सरकारी वकील, जानिए कैसी बीत रही हैं दोनों की रातें

सभी देखें

नवीनतम

'ब्रेस्ट पकड़ना, नाड़ा तोड़ना रेप की कोशिश नहीं', इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट ने लिया संज्ञान

चीन ने नहीं हैक किया भारतीय सेना का विमान, Indian Army ने बताई सचाई

Delhi: रेखा सरकार का फैसला, महिलाओं को अब गुलाबी टिकट की जगह दिए जाएंगे डिजिटल कार्ड

सीतारमण ने वित्त विधेयक 2025 को बताया अभूतपूर्व कर राहत देने वाला

15-20 साल तक किसी का नंबर नहीं लगने वाला है, जो करना है हमें ही करना है, राज्यसभा में ऐसा क्यों बोले अमित शाह

अगला लेख