लगातार 5वें दिन तेजी, सेंसेक्स 61 हजार के पार, निफ्टी भी चढ़ा

Webdunia
शुक्रवार, 28 अप्रैल 2023 (17:55 IST)
मुंबई। Share Market Update : घरेलू शेयर बाजारों में शुक्रवार को लगातार पांचवें दिन तेजी रही और बीएसई सेंसेक्स 463 अंक उछलकर 61000 के पार पहुंच गया। व़हीं निफ्टी भी 149.95 अंक यानी 0.84 प्रतिशत चढ़कर 18,065 अंक पर पहुंच गया। मजबूत वैश्विक संकेतों के बीच रिलायंस इंडस्ट्रीज एवं आईटीसी के शेयरों में जोरदार लिवाली होने से बाजार में तेजी बरकरार रही।

बीएसई का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 463.06 अंक यानी 0.76 प्रतिशत की तेजी के साथ 61,112.44 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने एक समय 560.08 अंक तक की छलांग भी लगाई। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का मानक सूचकांक निफ्टी भी 149.95 अंक यानी 0.84 प्रतिशत चढ़कर 18,065 अंक पर पहुंच गया।

सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में से विप्रो ने सर्वाधिक 2.89 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की। नेस्ले, भारतीय स्टेट बैंक, लार्सन एंड टुब्रो, आईटीसी, टेक महिंद्रा, रिलायंस इंडस्ट्रीज, कोटक महिंद्रा बैंक और बजाज फाइनेंस के शेयरों में भी तेजी रही।

दूसरी तरफ, एक्सिस बैंक, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, टाइटन, हिंदुस्तान यूनिलीवर, बजाज फिनसर्व और आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में 2.39 प्रतिशत तक की गिरावट दर्ज की गई। बीएसई मिडकैप (मझोली कंपनियों) सूचकांक 1.32 प्रतिशत चढ़ गया जबकि स्मालकैप (छोटी कंपनियों) सूचकांक में 0.91 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई।

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, अमेरिकी बाजार में रही तेजी का असर घरेलू बाजारों पर भी देखने को मिला और आईटी शेयरों को लेकर धारणा में सुधार दर्ज किया गया। हालांकि अमेरिका में ब्याज दर में एक और बढ़ोतरी की आशंका आने वाले दिनों में उतार-चढ़ाव को जन्म दे सकती है।

कोटक सिक्योरिटीज लिमिटेड के उप उपाध्यक्ष (तकनीकी विश्लेषक) अमोल अठावले ने कहा, अमेरिकी बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों ने घरेलू शेयरों के लिए आकर्षण पैदा किया जिससे दोनों प्रमुख सूचकांक मनोवैज्ञानिक स्तरों को पार कर गए। विदेशी पूंजी का प्रवाह सुधरने से भी धारणा को मजबूती मिली है।

एशिया के अन्य बाजारों में कोरिया के कॉस्पी, जापान के निक्की, चीन के शंघाई कंपोजिट और हांगकांग के हैंगसेंग सूचकांक में भी तेजी का दौर रहा। यूरोप के शेयर बाजार दोपहर के सत्र में गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे। अमेरिकी बाजारों में गुरुवार को बढ़त दर्ज की गई थी।

इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.45 प्रतिशत चढ़कर 78.72 डॉलर प्रति बैरल हो गया। विदेशी संस्थागत निवेशकों ने फिर से भारतीय बाजारों में पूंजी डालनी शुरू कर दी है। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी निवेशकों ने गुरुवार को 1,652.95 करोड़ रुपए की शुद्ध खरीदारी की।

शेयरखान बाइ बीएनपी परीबा में तकनीकी शोध विश्लेषक जतिन गेडिया ने कहा, कुल मिलाकर सकारात्मक परिदृश्य बना हुआ है और निफ्टी आगे चलकर 18,370 के स्तर तक पहुंचने की कोशिश कर सकता है।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Exit Poll : वोटिंग खत्म होने के बाद RSS मुख्यालय पहुंचे देवेंद्र फडणवीस, मोहन भागवत से की मुलाकात

Exit Poll 2024 : झारखंड में खिलेगा कमल या फिर एक बार सोरेन सरकार

महाराष्ट्र में महायुति या एमवीए? Exit Poll के बाद बढ़ा असमंजस

महाराष्‍ट्र बिटकॉइन मामले में एक्शन में ईडी, गौरव मेहता के ठिकानों पर छापेमारी

BJP महासचिव विनोद तावड़े से पहले नोट फॉर वोट कांड में फंसे राजनेता

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: अडाणी पर गरमाई सियासत, अमेरिका में गिरफ्तारी वारंट जारी

एशियन चैंपियन्स ट्रॉफी की विजेता टीम के हर खिलाड़ी को बिहार सरकार देगी 3 लाख रुपए

मणिपुर में विधायक के आवास पर हमला, नकदी और 1.5 करोड़ के आभूषण लूटे

राहुल गांधी का सवाल, अब तक क्यों गिरफ्‍तार नहीं हुए अडाणी?

दिल्ली का खान मार्केट दुनिया का 22वां सबसे महंगा खुदरा स्थान : सीएंडडब्ल्यू

अगला लेख