सेंसेक्स 284 अंक टूटा, रिकॉर्ड ऊंचाई से फिसला बाजार

Webdunia
गुरुवार, 22 जून 2023 (17:48 IST)
Share Market Update : 2 दिन की तेजी के बाद स्थानीय शेयर बाजार गुरुवार को रिकॉर्ड ऊंचाई से फिसल गया। अमेरिका तथा यूरोपीय बाजारों में गिरावट के बीच वित्तीय, आईटी तथा पेट्रोलियम कंपनियों के शेयरों में मुनाफावसूली से बीएसई सेंसेक्स 284 अंक से अधिक नुकसान में रहा। वहीं निफ्टी भी 85.60 अंक की गिरावट के साथ 18,771.25 अंक पर बंद हुआ।

तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 284.26 अंक यानी 0.45 प्रतिशत की गिरावट के साथ 63,238.89 अंक पर बंद हुआ। बाजार में उतार-चढ़ाव रहा। कारोबार के दौरान एक समय यह 63,601.71 अंक तक चला गया था। लेकिन बाद में यह 322.52 अंक तक नीचे आ गया था।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 85.60 अंक यानी 0.45 प्रतिशत की गिरावट के साथ 18,771.25 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स के शेयरों में बजाज फाइनेंस, टाटा मोटर्स, एशियन पेंट्स, पावरग्रिड, एनटीपीसी, इंफोसिस, नेस्ले, रिलायंस इंडस्ट्रीज और अल्ट्राटेक सीमेंट प्रमुख रूप से नुकसान में रहे।

दूसरी तरफ लाभ में रहने वाले शेयरों में लार्सन एंड टुब्रो, टाटा स्टील, एचडीएफसी, भारती एयरटेल, एचडीएफसी बैंक और महिंद्रा एंड महिंद्रा शामिल हैं। जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वीके विजयकुमार ने कहा, वैश्विक नजरिए से फेडरल रिजर्व के प्रमुख जेरोम पावेल के कांग्रेस (अमेरिकी संसद) के समक्ष कल के बयान से बाजार में धारणा कमजोर हुई है।

उन्होंने कहा है कि मुद्रास्फीति को दो प्रतिशत पर वापस लाने में लंबा समय लगेगा। इससे संकेत मिलता है कि नीतिगत दर में दो बार और वृद्धि हो सकती है। बीएसई मिडकैप (मझोली कंपनियों से जुड़े सूचकांक) 1.07 प्रतिशत और स्मॉलकैप (छोटी कंपनियों से जुड़े सूचकांक) 0.64 प्रतिशत नीचे आया।

कोटक सिक्योरिटीज लि. के खुदरा शोध प्रमुख श्रीकांत चौहान ने कहा, वैश्विक स्तर पर कमजोर रुख के अलावा अमेरिकी फेडरल रिजर्व के बयान से बाजार धारणा कमजोर हुई है। मुद्रास्फीति के संतोषजनक स्तर पर आने में लंबा समय लगने की बात से यह अनुमान लगाया जा रहा है कि अमेरिकी केंद्रीय बैंक नीतिगत दर में और वृद्धि कर सकता है।

उन्होंने कहा, लेकिन आज की मुख्य बात यह रही कि सेंसेक्स मुनाफावसूली के कारण नीचे आने से पहले एक बार फिर नई ऊंचाई तक चला गया था। एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी लाभ में, जबकि जापान का निक्की नुकसान में रहा।

यूरोप के प्रमुख बाजारों में गिरावट का रुख रहा। अमेरिकी बाजार में भी बुधवार को गिरावट रही। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 1.39 प्रतिशत की गिरावट के साथ 76.05 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने बुधवार को 4,013.10 करोड़ रुपए मूल्य के शेयर खरीदे।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Russia Ukraine War भयानक स्थिति में, ICBM से मचेगी तबाही, पुतिन के दांव से पस्त जेलेंस्की

IAS Saumya Jha कौन हैं, जिन्होंने बताई नरेश मीणा 'थप्पड़कांड' की हकीकत, टीना टाबी से क्यों हो रही है तुलना

जानिए 52 करोड़ में क्यों बिका दीवार पर डक्ट-टेप से चिपका केला, यह है वजह

C वोटर के एग्जिट पोल में महाराष्ट्र में किसने मारी बाजी, क्या फिर महायुति की सरकार

Russia-Ukraine war : ICBM हमले पर चुप रहो, प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही रूसी प्रवक्ता को आया पुतिन का फोन

सभी देखें

नवीनतम

श्रीनगर में इस मौसम की सबसे ठंडी रात, तापमान शून्य से 1.2 डिग्री सेल्सियस नीचे

LIVE : महाराष्ट्र- झारखंड विधानसभा चुनाव में किसके सिर सजेगा ताज? खरगे ने किया बड़ा दावा

गृहमंत्री अमित शाह ने दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ की बैठक

Uttar Pradesh Assembly by-election Results : UP की 9 विधानसभा सीटों के उपचुनाव परिणाम, हेराफेरी के आरोपों के बीच योगी सरकार पर कितना असर

Share bazaar: बाजार में जोरदार तेजी, Sensex उछलकर 79,000 के पार, Nifty भी 557 अंक चढ़ा

अगला लेख