दिग्गज कंपनियों में मुनाफावसूली से टूटा बाजार

Webdunia
बुधवार, 5 अक्टूबर 2016 (18:14 IST)
मुंबई। वैश्विक स्तर पर मिलेजुले रुख के बीच दिग्गज कंपनियों में हुई मुनाफावसूली से बुधवार को घरेलू शेयर बाजारों में सप्ताह की पहली गिरावट दर्ज की गई। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 113.57 अंक लुढ़ककर 28,220.98 अंक पर तथा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 25.20 अंक टूटकर 8,743.95 अंक पर बंद हुआ।
 
2 दिन की बड़ी तेजी के बाद दिग्गज कंपनियों में मुनाफावसूली से सेंसेक्स टूटा है। इसका असर सेंसेक्स की शीर्ष 200 कंपनियों के सूचकांक तक दिखा जिसमें 0.08 प्रतिशत की गिरावट रही, हालांकि मझौली तथा छोटी कंपनियों में लिवाली का जोर रहा। 
 
बीएसई का मिडकैप 0.50 प्रतिशत चढ़कर 13,617.36 अंक पर तथा स्मॉलकैप 0.62 फीसदी की बढ़त के साथ 13,290.03 अंक पर पहुंच गया। सप्ताह के पहले 2 दिन में सेंसेक्स 468.59 अंक चढ़ा था।
 
सेंसेक्स 91.19 अंक की तेजी के साथ 28,334.55 अंक पर खुला। गत दिवस की तेजी को जारी रखता हुआ शुरुआती कारोबार में ही यह 28,477.65 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया, लेकिन इसके बाद बड़ी कंपनियों में बिकवाली शुरू हो गई। बाद में यूरोप से यूरोपीय केंद्रीय बैक के बांड की खरीद कम करने की आशंका की खबर आने से भी बाजार पर दबाव पड़ा। 
 
कारोबार की समाप्ति से पहले 28,188.90 अंक के दिवस के निचले स्तर को छूने के बाद यह गत दिवस की तुलना में 113.57 अंक उतरकर 28,220.98 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी भी 37.20 अंक की तेजी में 8,806.35 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान 8,806.95 अंक के दिवस के उच्चतम तथा 8,731.40 अंक के न्यूनतम स्तर से होता हुआ यह 25.20 अंक की गिरावट में 8,743.95 अंक पर बंद हुआ।
 
बीएसई में 3,004 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इसमें 1,745 बढ़त में तथा 1,135 गिरावट में रहे जबकि 124 के शेयरों के भाव अपरिवर्तित बंद हुए। एनएसई में 1,541 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ जिसमें 871 में लिवाली तथा 622 में बिकवाली का जोर रहा जबकि 48 के शेयरों के भाव स्थिर रहे। (वार्ता)
Show comments

जरूर पढ़ें

फोटोबाजी के चक्कर में 6 फुट गहरे गड्ढे में गिरे नेताजी, नींव में सीमेंट डालने की कोशिश में फिसला पैर

निमिषा प्रिया के परिजन फांसी टलने से खुश, जिंदा रहने की उम्मीद भी बढ़ी

चीन में जिनपिंग-जयशंकर की मुलाकात पर राहुल गांधी का तंज, विदेश मंत्री चला रहे हैं सर्कस

Samosa, जलेबी जैसे फूड प्रोडक्ट पर चेतावनी लेबल, स्वास्थ्य मंत्रालय ने नहीं दिया निर्देश, पीआईबी ने बताया सच

मोटापे की फिक्र या फास्‍टफूड माफिया की साजिश, समोसे जलेबी नाश्‍ते पर चेतावनी, पित्‍जा बर्गर क्‍या अमृत है?

सभी देखें

नवीनतम

UP : कांवड़ शिविर में पहुंचीं सांसद इकरा हसन, श्रद्धालुओं को परोसा भोजन

चीन को पछाड़ बच्चे पैदा करने में भारत दुनिया में No.1, हर दिन बस रहा एक छोटा शहर

Share Market : सेंसेक्स 64 अंक चढ़ा, निफ्टी में मामूली बढ़त

Supreme Court ने प्रोफेसर महमूदाबाद के खिलाफ मामले में SIT जांच की दिशा पर उठाए सवाल

उत्‍तर प्रदेश से लेकर हरिद्वार तक हिंसा की ये कौनसी छवि पेश कर रहे शिवभक्‍त कावड़िए?

अगला लेख