Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

BSE-NSE की निवेशकों को चेतावनी, अनचाहे संदेशों से रहें सावधान

Advertiesment
हमें फॉलो करें BSE-NSE की निवेशकों को चेतावनी, अनचाहे संदेशों से रहें सावधान
, शुक्रवार, 21 अगस्त 2020 (15:15 IST)
नई दिल्ली। देश के प्रमुख शेयर बाजारों BSE और NSE ने विभिन्न सूचीबद्ध कंपनियों के संबंध में भेजे जाने वाले अनचाहे संदेशों के प्रति निवेशकों को सतर्क किया है।

शेयर बाजार के एक अधिकारी ने बताया कि कुछ सूचीबद्ध कंपनियों के बारे में एसएमएस और व्हाट्सएप के जरिए ऐसे संदेश प्रसारित किए जाने के बाद यह कदम उठाया गया है।

दोनों शेयर बाजारों ने गुरुवार देर रात एक समान परिपत्र में कहा, ‘हाल के दिनों में शेयर बाजार को कई ऐसे ईमेल मिले हैं, जो विभिन्न सूचीबद्ध कंपनियों के संदर्भ में प्रसारित अवांछित संदेशों का हवाला दे रहे हैं।‘

शेयर बाजारों ने कहा कि वे इस तरह के ई-मेल की सत्यता या वास्तविकता का पता लगा रहे हैं और निवेशकों को इनसे सतर्क रहना चाहिए। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

क्या टीबी के टीके से बुजुर्गों में कोविड-19 होने से रोका जा सकता है...