दूसरे दिन गिरा बाजार

Webdunia
बुधवार, 17 अगस्त 2016 (18:18 IST)
मुंबई। विदेशी बाजारों के मिलेजुले रुझान के बीच स्थानीय स्तर पर विप्रो, इंफोसिस, पावर ग्रिड, अदानी पोर्ट्स और टीसीएस जैसी अग्रणी कंपनियों में हुई बिकवाली के दबाव में बुधवार को शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन भी गिरावट जारी रही।
 
बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 59.24 अंक उतरकर 28,005.37 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 18.50 अंक फिसलकर 8,624.05 अंक पर बंद हुआ। वहीं बीएसई की छोटी और मझौली कंपनियों में हुई लिवाली से बाजार की गिरावट सीमित हुई। मिडकैप 0.69 फीसदी उछलकर 12,911.61 अंक और स्मॉलकैप 0.55 फीसदी बढ़कर 12,280.20 अंक पर रहा।
 
अमेरिकी फेडरल रिजर्व के सितंबर में ब्याज दरों में बढ़ोतरी करने के संकेत से विदेशी निवेशकों की बिकवाली का दबाव सेंसेक्स और निफ्टी पर दिखा। साथ ही विप्रो, इंफोसिस, पावर ग्रिड, अदानी पोर्ट्स और टीसीएस जैसी कंपनियों के 2.51 फीसदी तक लुढ़कने से बाजार में गिरावट रही।
 
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स मामूली गिरावट के साथ 28,061.79 अंक पर लगभग सपाट खुला और लिवाली के सहारे बीच सत्र बाद 28,174.30 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया, लेकिन इसके बाद हुई भारी बिकवाली से यह दोपहर बाद 279,60.14 अंक के न्यूनतम स्तर पर आ गया। अंत में पिछले दिवस के 28,064.61 अंक की तुलना में 59.24 अंक टूटकर 28,005.37 अंक पर आ गया।
 
निफ्टी भी 2.75 अंक फिसलकर 8,639.80 अंक पर लगभग सपाट खुला। लिवाली के बल पर दोपहर बाद 8,667.10 अंक के उच्चतम स्तर को छुआ, लेकिन बिकवाली के दबाव में बीच सत्र के बाद 8,603.60 अंक के निचले स्तर पर आ गया। अंत में गत दिवस के 8,642.55 अंक के मुकाबले 18.50 अंक फिसलकर 8,624.05 अंक पर बंद हुआ।
 
इस दौरान यूटिलिटीज, पावर, ऊर्जा, तेल एवं गैस, एफएमसीजी, टेक और आईटी समूह की 1.67 फीसदी तक की गिरावट को छोड़कर बीएसई के शेष 13 समूहों में तेजी रही। धातु समूह ने सर्वाधिक 2.06 फीसदी मुनाफा कमाया। बीएसई में कुल 2884 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 1452 में लिवाली और 1258 में बिकवाली हुई, जबकि शेष 174 में कोई बदलाव नहीं हुआ। (वार्ता)
Show comments

जरूर पढ़ें

सर्वे में बड़ा खुलासा, 82 फीसदी दिव्यांगों का बीमा नहीं, 42% आयुष्मान योजना से अनभिज्ञ

नीतीश कुमार ने किया वादा, भाजपा से फिर कभी नहीं तोड़ेंगे नाता

म्यांमार में मुश्किलें कम नहीं, भूकंप की त्रासदी से उबरने का संघर्ष, विद्रोहियों से भी जंग

संघ मुख्यालय पहुंचने वाले दूसरे पीएम बने मोदी, क्यों खास है यह दौरा?

म्यांमार की मदद के लिए भारत ने चलाया 'ऑपरेशन ब्रह्मा', जानिए क्या-क्या भेजा

सभी देखें

नवीनतम

उत्तर प्रदेश में घर में घुसकर मां और बेटी की हत्या

LIVE: देश के कई इलाकों में दिखा चांद, आज मनाई जाएगी ईद

Eid ul Fitr 2025 : चांद का हुआ दीदार, देशभर में आज मनाई जाएगी ईद

उज्जैन में विक्रमादित्य के नाम से स्थापित हो न्याय से जुड़ी राष्ट्रीय संस्था : मोहन यादव

पाकिस्तानी सेना के ड्रोन हमलों में 12 आतंकी ढेर

अगला लेख