शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन उछाल

Webdunia
मंगलवार, 29 नवंबर 2016 (17:46 IST)
मुंबई। अंतरराष्ट्रीय बाजारों के मिश्रित संकेतों के बीच ऑटो और दूरसंचार समूहों में हुई जबरदस्त लिवाली के दम पर लगातार घरेलू शेयर बाजार मंगलवार को लगातार तीसरे दिन बढ़त में रहा। बीएसई का सेंसेक्स 43.84 अंक की तेजी से 26,394.01 अंक पर तथा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 15.25 अंक मजबूत होकर 8,142.15 अंक पर बंद हुआ। यह दोनों सूचकांकों का 11 नवंबर के बाद का उच्चतम स्तर है। 
 
निवेशकों में यह धारणा मजबूत हुई है कि नोटबंदी का असर जल्द ही खत्म हो जाएगा। इस धारणा का भी सकारात्मक प्रभाव मंगलवार को सेंसेक्स पर पड़ा। सेंसेक्स और निफ्टी में शामिल बैंकिंग समूह में आज भी गिरावट का रुख रहा।

रिजर्व बैंक द्वारा 16 सितंबर से 11 नवंबर के बीच बैंकों के पास बढ़ी पूंजी पर नकद आरक्षित अनुपात (सीआरआर) बढ़ाकर शत-प्रतिशत कर देने से बैंकिंग क्षेत्र पर दबाव बना हुआ है। 
  
ऑटो और दूरसंचार क्षेत्र की कंपनियों में हुई लिवाली के बल पर सेंसेक्स 58.45 अंक की मजबूती  के साथ 26,408.62 अंक पर खुला और कुछ ही देर में 26,587.07 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। 
 
हालांकि कारोबार के अंतिम चरण में बैंकिंग क्षेत्र में हुई बिकवाली के दबाव में यह 26,354.66 अंक के दिवस के निचले स्तर तक लुढ़क गया, लेकिन बाद में इसमें सुधार हुआ और यह 0.17 फीसदी यानी 43.84 अंक की मजबूती के साथ 26,394.01 अंक पर बंद होने में सफल हुआ। 
 
निफ्टी में भी सेंसेक्स की तरह ही उतार-चढ़ाव देखा गया। यह 4.65 अंक की मामूली तेजी के साथ खुला, लेकिन जोरदार लिवाली के दम पर यह 8,197.35 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। बैंकिंग तथा स्वास्थ्य समूहों में हुई बिकाली के दबाव से यह टूटकर 8,128.70 अंक के दिवस के निचले स्तर तक चला गया। हालांकि कारोबार के अंतिम घंटे में 0.19 फीसदी यानी 15.25  अंक की तेजी के साथ 8,142.15 अंक पर बंद हुआ।
 
छोटी तथा मझोली कंपनियों में भी लिवाली का जोर रहा। बीएसई का मिडकैप 0.53 प्रतिशत यानी 65.57 अंक की तेजी के साथ 12,301.29 अंक पर तथा स्मॉलकैप 0.55 प्रतिशत यानी 66.89 अंक की मजबूती के साथ 12,173.66 अंक पर रहा।
 
बीएसई में कुल 2,797 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 1,578 में वृद्धि तथा 1,023 में गिरावट रहीं, जबकि 199 के शेयरों के भाव अपरिवर्तित रहे। (वार्ता)
Show comments

जरूर पढ़ें

प्रियंका गांधी ने वायनाड सीट पर तोड़ा भाई राहुल गांधी का रिकॉर्ड, 4.1 लाख मतों के अंतर से जीत

election results : अब उद्धव ठाकरे की राजनीति का क्या होगा, क्या है बड़ी चुनौती

एकनाथ शिंदे ने CM पद के लिए ठोंका दावा, लाडकी बहीण योजना को बताया जीत का मास्टर स्ट्रोक

Sharad Pawar : महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों से राजनीतिक विरासत के अस्तित्व पर सवाल?

UP : दुनिया के सामने उजागर हुआ BJP का हथकंडा, करारी हार के बाद बोले अखिलेश, चुनाव को बनाया भ्रष्टाचार का पर्याय

सभी देखें

नवीनतम

हेमंत सोरेन होंगे मुख्‍यमंत्री, राज्यपाल ने दिया न्‍योता, 28 नवंबर को लेंगे शपथ

संभल में जामा मस्जिद सर्वे पर बवाल, 3 की मौत, उपद्रवियों ने पुलिस पर चलाई गोली, जानिए क्या है पूरा मामला

दैत्यों के साथ जो होता है, वही हुआ, महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों पर बोलीं कंगना रनौत

कृपालु महाराज की बेटियों की कार का एक्सीडेंट, बड़ी बेटी की मौत, 7 अन्य घायल

मराठवाड़ा में महायुति की 46 में से 40 सीटें, क्या फेल हो गया मनोज जरांगे फैक्टर

अगला लेख