शेयर बाजार 4 महीने के उच्चतम स्तर पर

Webdunia
गुरुवार, 2 फ़रवरी 2017 (16:44 IST)
मुंबई। बजट से उत्साहित निवेशकों की लिवाली से घरेलू शेयर बाजार की तेजी गुरुवार को दूसरे दिन भी जारी रही।
 
बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 0.30 प्रतिशत यानी 84.97 अंक चढ़कर पिछले साल 04 अक्टूबर के बाद के उच्चतम स्तर 28,226.61 अंक पर तथा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी सूचकांक 0.20 फीसदी यानी 17.85 अंक की बढ़त के साथ 5 अक्टूबर 2016 के बाद के उच्चतम स्तर 8,734.25 अंक पर पहुंच गया। 
 
जनवरी में भी वाहनों की बिक्री कमजोर बने रहने से ऑटो कंपनियों पर दबाव रहा। वहीं अमेरिका में ग्रीनकार्ड धारकों को आव्रजन में राहत दिए जाने से दवा तथा आईटी एवं टेक क्षेत्र की कंपनियों के शेयरों में लिवाली का जोर रहा। सेंसेक्स में सबसे ज्यादा 3.31 प्रतिशत का मुनाफा डॉ. रेड्डीज लैब ने कमाया। सबसे ज्यादा 2.49 प्रतिशत की गिरावट महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों में देखी गई। सेंसेक्स में नुकसान उठाने वाली शीर्ष चार कंपनियां ऑटो क्षेत्र की रहीं। 
 
गत दिवस की तेजी जारी रखते हुए सेंसेक्स 26.19 अंक चढ़कर 28,167.83 अंक पर खुला, लेकिन अधिकतर प्रमुख एशियाई बाजारों के लाल निशान में रहने से शुरुआती कारोबार में इस पर भी दबाव रहा। दोपहर से पहले जारी उतार-चढ़ाव के बीच एक समय यह 28,070.81 अंक के दिवस के निचले स्तर तक उतर गया, लेकिन अंतत: आईटी और दवा कंपनियों की तेजी ने बाजार को हरे निशान में ला दिया। कारोबार के दौरान 28,299.92 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर से होता हुआ कारोबार की समाप्ति पर यह गत दिवस की तुलना में 84.97 अंक चढ़कर 28,226.61 अंक पर बंद हुआ।
 
कुल मिलाकर बाजार में धारणा मजबूत रही। बीएसई के 20 में से 15 समूह हरे निशान में रहे। मझौली तथा छोटी कंपनियों में करीब एक फीसदी की तेजी देखी गई। बीएसई का मिडकैप 0.92 प्रतिशत तथा स्मॉलकैप 0.96 प्रतिशत चढ़कर क्रमश: 12,205.36 अंक और 12,278.62 अंक पर पहुंच गया। बीएसई में कुल 2934 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 1582 हरे निशान में और 1222 लाल निशान में बंद हुए जबकि 130 के शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।
 
निफ्टी भी 8.35 अंक की तेजी के साथ 8724.75 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान 8685.80 अंक के दिवस के निचले तथा 8757.60 अंक के उच्चतम स्तर से होता हुआ यह 17.85 अंक की बढ़त के साथ 8,734.25 अंक पर बंद हुआ। (वार्ता)
Show comments

जरूर पढ़ें

Delhi Assembly Election 2025 : आयकर छूट का दांव दिल्ली चुनाव में कितना आएगा काम, बजट में बिहार को तवज्जो

बुरे फंसे बागेश्वर बाबा, धीरेन्द्र शास्त्री को शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद का तगड़ा जवाब

Budget 2025 : मोदी सरकार के बजट पर क्या बोले राहुल गांधी, अखिलेश यादव और अरविंद केजरीवाल

जयराम रमेश ने बताया, कैसे पटरी से उतर गया निर्मला सीतारमण का बजट?

कभी घरों में बर्तन मांजती थीं दुलारी देवी जिनकी बनाई साड़ी पहनकर निर्मला सीतारमण ने पेश किया बजट, जानिए उनकी प्रेरक कहानी

सभी देखें

नवीनतम

लोगों की ओर से, लोगों के लिए है यह बजट : निर्मला सीतारमण

बदबूदार पानी को लेकर राहुल गांधी ने अरविंद केजरीवाल को दी यह चुनौती...

मोदी 'झूठों के सरदार', तो झूठ बोलने में केजरीवाल उनके 'बाप' हैं : मल्लिकार्जुन खरगे

प्रधानमंत्री मोदी के पूर्व वर्षों के प्रयासों से जापान यात्रा बनी सफल : मोहन यादव

IND vs ENG T20 : अभिषेक का रिकॉर्ड शतक, भारत ने 4-1 से जीती श्रृंखला, इंग्लैंड को 150 रनों से हराया

अगला लेख