शेयर बाजार में मामूली गिरावट

Webdunia
बुधवार, 15 मार्च 2017 (18:07 IST)
मुंबई। अधिकतर एशियाई बाजारों से मिले नकारात्मक संकेतों और घरेलू स्तर पर सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की कंपनियों में हुई बिकवाली के दबाव में बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 44.52 अंक की मामूली गिरावट के साथ 29,398.11 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 2.20 अंक की गिरावट के साथ 9,084.80 अंक पर बंद हुआ।
         
शेयर बाजार लगातार तीन की बढ़त के बाद गिरावट में बंद हुए हैं। पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे से मजबूत हुई कारोबारी धारणा की बदौलत मंगलवार को लगभग दो फीसदी यानी 496.40 अंक की बढ़त के साथ 5 मार्च 2015 के बाद के उच्चतम स्तर 29,448.95 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी भी इसी तरह 1.71 प्रतिशत यानी 152.45 अंक की तेजी में पहली बार 9,000 अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर से 9,087 अंक पर बंद हुआ था।
         
कल की इस बढ़त को बरकरार रखते हुए सेंसेक्स 10.23 अंकों की तेजी के साथ 29,452 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान यह 29,500 अंक के उच्चतम और 29,358.91 अंक के निचले स्तर को छूता हुआ कारोबार समाप्ति पर आईटी और तेल एवं गैस समूह में हुई बिकवाली के कारण गत दिवस के मुकाबले 0.15 फीसदी लुढ़ककर 29,398.11 अंक पर बंद हुआ।
       
निफ्टी की शुरुआत हालांकि सेंसेक्स की तरह तेजी में नहीं हुई और यह मामूली गिरावट के साथ 9,086.85 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान यह 9100 के मनोवैज्ञानिक स्तर के पार 9,106.55 अंक के उच्चतम स्तर तक पहुंचा लेकिन आईटी समूह की बिकवाली से 9,075.50 अंक के निचले स्तर तक चला गया। अंत में यह गत दिवस की तुलना में 0.02 फीसदी की गिरावट के साथ 9,084.80 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी की 51 कंपनियों में से 25 बढ़त में 25 गिरावट में रही जबकि एक के शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।
         
बडी कंपनियों की तरह मंझोली तथा छोटी कंपनियों में भी लिवाली का जोर रहा। बीएसई का मिडकैप 1.06 फीसदी यानी 143.39 अंक की बढ़त लेकर 13,700.59 अंक पर तथा स्मॉलकैप 0.66 फीसदी यानी 91.04 अंक चढ़कर 13,858.52 अंक पर बंद हुआ। बीएसई में आज कुल 2,997 कंपनियों में कारोबार हुआ, जिनमें 1,426 कंपनियां बढ़त में, 1,3384 गिरावट में और 187 के भाव अपरिवर्तित रहे। (वार्ता) 
 
Show comments

जरूर पढ़ें

सर्वे में बड़ा खुलासा, 82 फीसदी दिव्यांगों का बीमा नहीं, 42% आयुष्मान योजना से अनभिज्ञ

नीतीश कुमार ने किया वादा, भाजपा से फिर कभी नहीं तोड़ेंगे नाता

म्यांमार में मुश्किलें कम नहीं, भूकंप की त्रासदी से उबरने का संघर्ष, विद्रोहियों से भी जंग

संघ मुख्यालय पहुंचने वाले दूसरे पीएम बने मोदी, क्यों खास है यह दौरा?

म्यांमार की मदद के लिए भारत ने चलाया 'ऑपरेशन ब्रह्मा', जानिए क्या-क्या भेजा

सभी देखें

नवीनतम

पूर्व केंद्रीय मंत्री व्यास आरती करते समय झुलसीं, अहमदाबाद भेजा

1 अप्रैल की रात से बैंकिंग से लेकर यूपीआई तक बदल रहे हैं ये नियम

देश की पहली हाइड्रोजन ट्रेन का ट्रायल शुरू, जीरो कार्बन उत्सर्जन के अलावा जानें क्या है खासियत

UP में उल्लास के साथ मनी ईद, शांतिपूर्ण तरीके से पढ़ी गई नमाज, फिलिस्तीन के समर्थन में लहराए झंडे

मुख्यमंत्री यादव ने स्टेट हैंगर भोपाल पर गुजरात के CM भूपेंद्र पटेल का किया स्वागत

अगला लेख