निफ्टी फिसला, सेंसेक्स 130 अंक टूटा

Webdunia
सोमवार, 20 मार्च 2017 (18:14 IST)
मुंबई। विदेशी बाजारों से मिले मिश्रित रुख के बीच घरेलू स्तर पर आईटी, टेक और बैंकिंग क्षेत्र की कंपनियों में बिकवाली से सोमवार को निफ्टी तथा सेंसेक्स शीर्ष स्तर से फिसल गए।
 
पिछले कारोबारी दिवस में अब तक के दूसरे उच्चतम स्तर पर बंद होने वाला बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 0.44 प्रतिशत यानी 130.25 अंक टूटकर 29,518.74 अंक पर आ गया। निफ्टी भी अब तक के शीर्ष स्तर से 0.36 प्रतिशत यानी 33.20 अंक उतरकर 9,126.85 अंक पर आ गया।
 
डॉलर की तुलना में रुपए में पिछले कुछ दिनों से जारी तेजी के कारण आईटी और टेक कंपनियों पर दबाव है। सेंसेक्स पर इंफोसिस का दबाव सर्वाधिक रहा। इसके शेयर 1.87 प्रतिशत उतर गए। बैंकिंग कंपनियों में भी बिकवाली का जोर रहा। सेंसेक्स में सबसे ज्यादा 2.41 प्रतिशत की गिरावट एक्सिस बैंक में रही। आईसीआईसीआई बैंक के शेयर भी 2 प्रतिशत टूटे। वोडाफोन के आइडिया में विलय की घोषणा के बाद पहले तो आइडिया के शेयर 14 प्रतिशत से ज्यादा चढ़ गए, लेकिन बाद में इसमें 14 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट रही। 
 
सेंसेक्स 4.55 अंक की बढ़त में 29,653.54 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान 29,699.48 अंक के दिवस के उच्चतम और 29,482.40 अंक के दिवस के निचले स्तर को छूने के बाद यह गत दिवस की तुलना में 130.25 अंक टूटकर 29,518.44 अंक पर बंद हुआ।
 
निफ्टी 6.90 अंक की तेजी में 9,166.95 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान इसका उच्चतम स्तर 9,167.60 अंक तथा निचला स्तर 9,116.30 अंक रहा। बिकवाली के दबाव में गत कारोबारी दिवस के मुकाबले 33.20 अंक उतरकर यह 9,126.85 अंक पर रहा।
 
बड़ी कंपनियों के विपरीत मझौली तथा छोटी कंपनियों में लिवाली रही। बीएसई का मिडकैप 0.17 प्रतिशत की तेजी के साथ 13,916.79 अंक पर तथा स्मॉलकैप 0.30 प्रतिशत चढ़कर 14,054.99 अंक पर पहुंच गया। 
 
बीएसई की 3,023 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें से 1,442 में गिरावट तथा 1,353 में तेजी रही जबकि 228 के शेयर उतार-चढ़ाव से होते हुए अंतत: गत दिवस के स्तर पर ही बंद हुए। (वार्ता)
Show comments

जरूर पढ़ें

कांवड़ यात्रा को बदनाम करने की कोशिश, CM योगी ने उपद्रवियों को दी चेतावनी

समुद्र में आग का गोला बना जहाज, 300 से ज्यादा यात्री थे सवार, रोंगटे खड़े कर देगा VIDEO

महंगा पड़ा कोल्डप्ले कॉन्सर्ट में HR मैनेजर को गले लगाना, एस्ट्रोनॉमर के CEO का इस्तीफा

संसद के मानसून सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक, बिहार में SIR पर विपक्ष ने उठाए सवाल

24 कंपनियों ने जुटाए 45,000 करोड़, IPO बाजार के लिए कैसे रहे 2025 के पहले 6 माह?

सभी देखें

नवीनतम

Apple iphone 17 pro price : लॉन्च से पहले ही आईफोन 17 प्रो की चर्चाएं, क्या होगी कीमत और फीचर्स, कैसा होगा कैमरा

भोपाल में 160 करोड़ की लागत से बनेंगे विधायकों के लिए हाईटेक फ्लैट, CM और विधानसभा अध्यक्ष ने किया भूमिपूजन

हिंदू कप्तान होने के कारण बांग्लादेशियों ने मैच में किया पाकिस्तानियों का समर्थन (Video)

Share bazaar: शेयर बाजार में 2 दिन से जारी गिरावट थमी, Sensex 443 अंक चढ़ा, Nifty भी 25,000 अंक के पार

Bangladesh plane crash : बांग्लादेश में स्कूल पर जा गिरा एयरफोर्स का F-7 प्लेन, 19 की मौत, 50 घायल

अगला लेख