बिकवाली से सेंसेक्स लुढ़का, निफ्टी सपाट

Webdunia
शुक्रवार, 31 मार्च 2017 (17:50 IST)
मुंबई। बड़ी कंपनियों में मुनाफावसूली के बीच बैंकिंग तथा रियलिटी क्षेत्र के शेयरों में हुई  बिकवाली से शुक्रवार को सेंसेक्स 3 दिन की तेजी खोता हुआ 0.09 प्रतिशत यानी 26.92 अंक  लुढ़ककर 29,620.50 अंक पर आ गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी उतार-चढ़ाव से  होता हुआ गत दिवस के 9,173.75 अंक पर अपरिवर्तित रहा।
 
विदेशी बाजारों से मिले नकारात्मक संकेतों के बीच सेंसेक्स 13.51 अंक नीचे 29,633.91 अंक  पर खुला। कारोबार के दौरान अधिकतर समय यह लाल निशान में रहा। दोपहर के करीब  29,552.61 अंक के दिवस के निचले स्तर को छूने के बाद कारोबार की समाप्ति से पहले एक  समय यह 29,687.64 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर पर पहुंचने में कामयाब रहा, लेकिन  अंतत: यह गत दिवस की तुलना में 26.92 अंक टूटकर 29,620.50 अंक पर बंद हुआ।
 
बाजार में कुल मिलाकर धारणा सकारात्मक रही, लेकिन दिग्गज कंपनियों में मुनाफावसूली से  मुख्य सूचकांक लाल निशान में रहे। बीएसई के 20 में से 13 समूह बढ़त में रहे। यहां 2,973  कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ जिनमें 1,625 में लिवाली और 1,118 में बिकवाली का  जोर रहा जबकि 230 के शेयर स्थिर बंद हुए। मझौली और छोटी कंपनियों के समूह भी बढ़त  में रहे। बीएसई का मिडकैप 0.79 प्रतिशत और स्मॉलकैप 0.72 प्रतिशत की तेजी के साथ  क्रमश: 14,096.65 अंक और 14,433.86 अंक पर रहे।
 
सेंसेक्स की 30 में से 14 कंपनियां और निफ्टी की 51 में से 27 कंपनियां हरे निशान में रहीं।  सेंसेक्स में एक्सिस बैंक और आईसीआईसीआई बैंक ने डेढ़ फीसदी से अधिक का नुकसान  उठाया। इसके बाद सबसे ज्यादा गिरावट एचडीएफसी बैंक और एचडीएफसी में देखी गई।  हिन्दुस्तान यूनीलिवर के शेयर भी 1 फीसदी से अधिक टूटे, हालांकि रिलायंस इंडस्ट्रीज में करीब  4 प्रतिशत की तेजी ने बाजार को ज्यादा गिरने से बचा लिया।
 
निफ्टी 14.75 अंक फिसलकर 9,158.90 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान 9,152.10 अंक  के दिवस के निचले और 9,191.70 अंक के उच्चतम स्तर से होता हुआ यह 9,173.75 अंक  पर अपरिवर्तित बंद हुआ। (वार्ता) 
Show comments

जरूर पढ़ें

महाकुंभ में 62 करोड़ की एंट्री, CM योगी बोले दुर्लभतम घटना

सुरंग में फंसी 8 जिंदगियां, तेलंगाना CM से क्या बोले राहुल गांधी?

सोने ने 50 दिन में दिया 11 प्रतिशत रिटर्न, नए निवेशकों को क्या है एक्सपर्ट्स की चेतावनी?

मन की बात में पीएम मोदी ने बताया, मोटापे से कैसे बचें?

मेलोनी ने किया ट्रंप का समर्थन, इस तरह किया पीएम मोदी को याद

सभी देखें

नवीनतम

रेलवे में अगले वर्ष तक हो जाएगा शत प्रतिशत विद्युतीकरण, रेलमंत्री ने दी जानकारी

प्रियंका गांधी का राहत पैकेज को अनुदान में बदलने का आग्रह, पीएम मोदी को लिखा पत्र

पद्मश्री वैज्ञानिक सोनकर ने उठाए CPCB की रिपोर्ट पर सवाल, कहा- प्रयागराज के गंगाजल में बैक्टीरिया नहीं

पटना में ऑटो रिक्शा और ट्रक की टक्कर में 7 लोगों की मौत

इंदौर से अचानक गायब हुए आसाराम, पुलिस को भी नहीं लगी भनक, आखिर कहां गए?

अगला लेख