सेंसेक्स 57 अंक टूटा

Webdunia
शुक्रवार, 21 अप्रैल 2017 (18:36 IST)
मुंबई। फार्मा, बैंकिंग, ऑटो और आईटी समूहों की दिग्गज कंपनियों के साथ विभिन्न क्षेत्रों में कारोबार करने वाली आईटीसी के शेयरों में बिकवाली से शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजारों में 0.19 प्रतिशत की गिरावट रही।
 
दिग्गज कंपनियों में चौतरफा बिकवाली के बीच बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 57.09 अंक टूटकर 29,365.30 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 17 अंक की गिरावट में 9,119.40 अंक पर रहा। 
 
सेंसेक्स की 30 में से 23 कंपनियां लाल निशान में रहीं। सबसे ज्यादा गिरावट दवा कंपनियों सनफार्मा और सिप्ला में रही। बैंकिंग सेक्टर पर दबाव के बावजूद अच्छे तिमाही परिणाम से एचडीएफसी बैंक के शेयर 2.38 प्रतिशत की बढ़त में बंद हुए जो सेंसेक्स में सर्वाधिक है।
 
गत 31 मार्च को समाप्त तिमाही में बैंक का शुद्ध मुनाफा 18.25 प्रतिशत बढ़कर 3,990.09 करोड़ रुपए पर और कुल आमदनी 18,862.61 करोड़ रुपए से 14.30 प्रतिशत बढ़कर 21,560.66 करोड़ रुपए पर पहुंच गई ।
 
एशियाई बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों के बीच सेंसेक्स गत दिवस की तुलना में 153.27 अंक ऊपर 29,575.66 अंक पर खुला और कुछ ही देर में 29,584.34 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। हालांकि दोपहर बाद दिग्गज कंपनियों में बिकवाली हावी होने से यह अचानक लाल निशान में चला गया। कारोबार के दौरान 29,259.42 अंक के दिवस के निचले स्तर को छूता हुआ यह गुरुवार के मुकाबले 57.09 अंक नीचे 29,365.30 अंक पर बंद हुआ।
 
निफ्टी का ग्राफ भी सेंसेक्स की तरह ही रहा। यह 42.70 अंक की तेजी में 9,179.10 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान 9,183.65 अंक के दिवस के उच्चतम और 9088.75 अंक के न्यूनतम स्तर से होता हुआ यह गत दिवस के मुकाबले 17 अंक टूटकर 9,119.40 अंक पर बंद हुआ। 
 
बीएसई में कुल 3,014 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 1,449 में बढ़त, 1,422 में गिरावट और 143 में स्थिरता देखी गई। बड़ी कंपनियों के विपरीत मझौली और छोटी कंपनियों में निवेशकों का विश्वास बन रहा। बीएसई का मिडकैप 0.02 प्रतिशत और स्मॉलकैप 0.25 प्रतिशत की तेजी के साथ क्रमश: 14,487.92 अंक और 15,166.31 अंक पर बंद हुआ। (वार्ता) 
Show comments

जरूर पढ़ें

90 घंटे काम करो, पत्नी को कितनी देर तक निहारोगे, नारायण मूर्ति के बाद L&T चेयरमैन का बयान, दीपिका पादुकोण नाराज

आग के आतंक के आगे पस्त अमेरिका : कैलिफोर्निया में 5 लोगों की मौत, 60 से 70 करोड़ के घर स्वाहा, हॉलीवुड की हस्तियों के घरों में आग

Beed Sarpanch Murder : क्‍या हत्‍यारों को था राजनीतिक समर्थन, सरपंच के परिजन बोले- जांच से होगा मामले का खुलासा

Aliens: एलियंस ने धरती पर बसा रखा है शहर, आखिर कहां है ये एलियंस सिटी?

Alien ने महिला को किया 18 बार प्रेग्नेंट, पुरुष का दावा- एलियंस के यंत्र से टूट गई शादी, अपहरण, गर्भावस्था और दावों की अनसुनी कहानियां

सभी देखें

नवीनतम

दिल्ली चुनाव में फिर गरमाया पूर्वांचलियों का मुद्दा, केजरीवाल के खिलाफ भाजपा का पोस्टर वार

LIVE: दिल्ली चुनाव में फिर गरमाया पूर्वांचल का मुद्दा, केजरीवाल के खिलाफ भाजपा का पोस्टर वार

IAS टीना डाबी का रविंद्र भाटी को झटका, रोहिड़ी महोत्सव से वापस ली मंजूरी

मैं भी मनुष्य हूं, कोई देवता थोड़ी गलतियां मुझसे भी होती हैं : मोदी

दिल्ली में कोहरे का कहर, 100 से अधिक उड़ानों पर पड़ा असर

अगला लेख