चौतरफा लिवाली से चढ़ा शेयर बाजार

Webdunia
सोमवार, 8 मई 2017 (17:39 IST)
मुंबई। एशियाई बाजारों से मिले सकारात्मक रुख के बीच घरेलू स्तर पर मजबूत निवेश धारणा से बीएसई का सेंसेक्स सोमवार को 0.23 प्रतिशत यानी 67.35 अंक चढ़कर 29,926.15 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 0.31 प्रतिशत यानी 28.75 अंक की तेजी के साथ 9,314.05 अंक पर पहुंच गया।
           
अधिकतर एशियाई बाजारों के हरे निशान में रहने से सेंसेक्स भी गत कारोबारी दिवस की गिरावट से उबरता हुआ 56.32 अंक की बढ़त के साथ 29,915.12 अंक पर खुला। चौतरफा लिवाली के दम पर दोपहर से पहले ही यह 30 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर को पार करता हुआ 30,016.04 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया।
                 
अधिकतर यूरोपीय बाजारों के लाल निशान में खुलने के बाद सेंसेक्स पर मामूली दबाव देखा गया और सूचकांक 29,877.41 अंक के दिवस के निचले स्तर तक उतर गया। इसके बावजूद बाजार कभी गिरावट में नहीं गया। कारोबार की समाप्ति पर यह गत दिवस के मुकाबले 67.35 अंक ऊपर 29,926.15 अंक पर बंद हुआ। 
                
फ्रांस के राष्ट्रपति चुनाव में यूरोपीय संघ के समर्थक इमैन्युएल मैक्रोन की विजय से आज एशियाई बाजारों में तेजी रही। उन्होंने चुनाव के दूसरे एवं अंतिम चरण में दक्षिण पंथी राष्ट्रवादी नेता मारिन ल पेन को हराया। इससे निवेशकों में उत्साह देखा गया।
            
बीएसई के 20 में से 15 समूह हरे निशान में रहे। रियलिटी में साढ़े चार प्रतिशत से अधिक की तेजी रही। दूरसंचार समूह का सूचकांक भी करीब दो प्रतिशत चढ़ गया। सेंसेक्स की 30 कंपनियों में से 20 के शेयर चढ़े। ल्युपिन में सर्वाधिक 2.32 प्रतिशत रही। एफएमसीजी समूह पर दबाव से सबसे ज्यादा करीब डेढ़ फीसदी की गिरावट आईटीसी में देखी गई ।
          
निफ्टी का ग्राफ भी सेंसेक्स जैसा ही रहा। यह 26.15 अंक की तेजी में 9,311.45 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान 9,338.70 अंक के दिवस के उच्चतम और 9,297.95 अंक के दिवस के निचले स्तर से होता हुआ कारोबार की समाप्ति पर 28.75 अंक की चढ़कर 9,314.05 अंक पर बंद हुआ। इसकी 51 में से 33 कंपनियां हरे निशान में रहीं।
 
मझौली और छोटी कंपनियों में बड़ी कंपनियों की तुलना में निवेशकों का विश्वास ज्यादा रहा। बीएसई का मिडकैप 0.50 प्रतिशत और स्मॉलकैप 0.70 प्रतिशत की छलांग लगाकर क्रमश: 14,792.60 अंक और 15,462.58 अंक पर बंद हुआ। बीएसई में कुल 2,960 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 1,619 हरे निशान में और 1,151 लाल निशान में जबकि 190 के शेयर अपरिवर्तित बंद हुए। (वार्ता)
Show comments

जरूर पढ़ें

HMPV Virus का पसरता खतरा, कितना तैयार है इंदौर?

मैं गोवा के मुख्यमंत्री की पत्नी के खिलाफ बयान नहीं दूंगा

महाकुंभ में कल्पवास करेंगी स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरेन

सरकार ने बढ़ाई GSTR-1 दाखिल करने की समयसीमा, अब इस तारीख तक फाइल कर पाएंगे GST रिटर्न

PM Modi Podcast : अमेरिकी वीजा रद्द होने पर कष्‍ट हुआ था

सभी देखें

नवीनतम

असम में मिला HMPV का पहला केस, 10 महीने का बच्चा संक्रमित

जीतू यादव का MIC और भाजपा से इस्‍तीफा, यादव पर कई आरोपों में केस दर्ज, पुलिस ने खंगाली पुराने अपराधों की फाइलें

शिवसेना (UBT) ने लिया बड़ा फैसला, अकेले लड़ेगी स्थानीय निकाय चुनाव

जम्मू कश्मीर में सूखे ने तोड़ा 50 साल का रिकॉर्ड, पिछले 12 माह में 29 फीसदी कम हुई बारिश

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में IED विस्फोट में CRPF का जवान घायल

अगला लेख