दूसरे दिन टूटा शेयर बाजार

Webdunia
बुधवार, 21 जून 2017 (18:06 IST)
मुंबई। वैश्विक स्तर से मिले नकारात्मक संकेतों के बीच बुधवार को घरेलू शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन गिरावट रही। बीएसई का सेंसेक्स 13.89 अंक लुढ़ककर 31,283.64 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 19.90 अंक फिसलकर 9,633.60 अंक पर बंद हुआ।

सेंसेक्स 4.65 अंक की तेजी के साथ 31,302.18 अंक पर खुला और खुलते ही लाल निशान में चला गया। धातु, तेल एवं गैस, ऊर्जा और खनन क्षेत्र की कंपनियों के दबाव में यह लगभग दिनभर गिरावट में रहा। इस दौरान यह दिवस के न्यूनतम स्तर 31,193.61 अंक तक लुढ़क गया। हालांकि कोटक महिंद्रा बैंक, विप्रो, एचडीएफसी बैंक और एनटीपीसी जैसी दिग्गज कंपनियों में अंतिम घंटे में हुई लिवाली से कुछ समय के लिए यह हरे निशान में आया भी, लेकिन अंतत: गत दिवस की तुलना में 0.04 प्रतिशत यानी 13.89 अंक टूटकर 31,283.64 अंक पर रहा।

सेंसेक्स की 30 में से 16 कंपनियों के शेयर लाल और शेष 14 के हरे निशान में बंद हुए। टाटा मोटर्स और ओएनजीसी में दो प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट रही। सबसे ज्यादा तेजी कोटक महिंद्रा बैंक और सनफार्मा में दर्ज की गई।

निफ्टी 5.40 अंक फिसलकर 9,648.10 अंक पर खुला और कभी हरे निशान में नहीं पहुंच सका। कारोबार के दौरान इसका दिवस का निचला स्तर 9,608.60 अंक और उच्चतम स्तर 9,650.45 अंक रहा। कारोबार की समाप्ति पर सूचकांक गत दिवस की तुलना में 0.21 प्रतिशत यानी 19.90 अंक उतरकर 9,633.60 अंक पर बंद हुआ। इसकी 51 में से 34 कंपनियों के शेयर गिरावट में और 17 के बढ़त में रहे।

बीएसई में कुल 2,813 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें से 1,366 में गिरावट और 1,266 में तेजी रही, जबकि 181 के भाव अपरिवर्तित रहे। बड़ी कंपिनयों के विपरीत मझौली और छोटी कंपनियों में निवेशकों का विश्वास बना रहा। बीएसई का मिडकैप 0.04 प्रतिशत चढ़कर 14,850.74 अंक पर और स्मॉलकैप 0.11 प्रतिशत की तेजी के साथ 15,696.27 अंक पर बंद हुआ। (वार्ता)
Show comments

राहुल का मोदी को जवाब, PM के यहां टेम्पो भरकर पैसा भेजते हैं अंबानी-अडानी, जारी किया वीडियो

कांग्रेस की मुश्किल बढ़ाने वाले ओवरसीज Congress के अध्यक्ष सैम पित्रोदा का इस्तीफा

क्या केजरीवाल को मिलेगी जमानत? SC 10 मई को पारित करेगा आदेश

ये लड़की बीच सड़क पर सुअर को देने लगी CPR, लोग आंखें फाड़कर देखने लगे

वक्त बदल रहा है, दोस्त दोस्त ना रहा, PM मोदी के लिए मल्लिकार्जुन खरगे ने क्यों दिया ऐसा बयान

वाराणसी में पप्पू चायवाले हो सकते हैं मोदी के प्रस्तावक, पप्पू की अड़ी पर 3 बार पी थी PM ने चाय

Lok Sabha Elections 2024 : गाजीपुर में सियासी सरगर्मी तेज, अफजाल अंसारी की छोटी बेटी नूरिया भी प्रचार में उतरी

राहुल का मोदी को जवाब, PM के यहां टेम्पो भरकर पैसा भेजते हैं अंबानी-अडानी, जारी किया वीडियो

Ghaziabad : पैसे के खातिर कलयुगी बेटे ने मां और भाई को मौत के घाट उतारा

दोस्‍त के साथ मिलकर किया गैंग रेप, फिर हथेली और उंगलियां काटी, वजह जानकर रूह कांप जाएगी

अगला लेख