चौतरफा बिकवाली से लुढ़का बाजार

Webdunia
गुरुवार, 20 जुलाई 2017 (18:59 IST)
मुंबई। आईटी, टेक, धातु, दवा तथा ऑटो समेत अन्य क्षेत्रों की कंपनियों में हुई चौतरफा लिवाली से गुरुवार को घरेलू शेयर बाजारों में गिरावट रही। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 0.16 प्रतिशत यानी 50.95 अंक लुढ़ककर 31,904.40 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 0.27 प्रतिशत यानी 26.30 प्रतिशत गिरकर 9,873.30 अंक पर बंद हुआ।
 
प्रमुख एशियाई बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों से बल पाकर सेंसेक्स 78.47 अंक की तेजी के साथ 32,033.82 अंक पर खुला। शुरुआती कारोबार में ही 32,057.12 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर को छूने के बाद कारोबार का पहला घंटा समाप्त होते-होते बाजार लाल निशान में चला गया। लगभग सभी क्षेत्रों में बिकवाली रही। दोपहर बाद 31,859.50 अंक के दिवस के निचले स्तर से होता हुआ यह अंतत: गत दिवस के मुकाबले 50.95 अंक नीचे 31,904.40 अंक पर बंद हुआ। 
         
निफ्टी 20.60 अंक की तेजी के साथ 9,920.20 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान 9,922.55 अंक के दिवस के उच्चतम और 9,863.45 अंक के निचले स्तर से होता हुआ 26.30 अंक नीचे 9,873.30 अंक पर रहा। 
         
सेंसेक्स की 30 में से 22 कंपनियों के शेयर लाल निशान में तथा सात के हरे निशान में रहे जबकि एक में कोई बदलाव नहीं हुआ। निफ्टी की 51 में से 39 कंपनियों में गिरावट और शेष 12 में तेजी दर्ज की गई। टाटा स्टील के शेयर ढाई प्रतिशत से अधिक टूटे। सनफार्मा, इंफोसिस, एनटीपीसी और कोटक महिंद्रा बैंक में एक से डेढ़ प्रतिशत के बीच गिरावट दर्ज की गई। एक्सिस बैंक के शेयर करीब चार प्रतिशत चढ़े।
       
मझौली कंपनियों पर ज्यादा दबाव रहा। बीएसई का मिडकैप 0.52 प्रतिशत लुढ़ककर 15,179.27 अंक पर आ गया। हालांकि निवेशकों ने छोटी कंपनियों में पैसा लगाया और बीएसई का मिडकैप 0.16 प्रतिशत की बढ़त में 15,999.88 अंक पर बंद हुआ। बीएसई में कुल 2,869 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 1,286 के शेयर हरे और 1,436 के लाल निशान में रहे, जबकि 147 में कोई बदलाव नहीं हुआ। (वार्ता) 
Show comments

जरूर पढ़ें

5000 धर्मांतरण, लव जिहादियों की गैंग, माफिया से कनेक्शन, छांगुर का दिल दहलाने वाला सच

ED के सामने पेश हुए रॉबर्ट वाड्रा, पत्नी प्रियंका गांधी भी थीं साथ

AI हादसे की शुरुआती रिपोर्ट ने खड़े किए सवाल, क्या हैं DGCA के नए आदेश

नूंह में मजार क्षतिग्रस्त, कड़ी सुरक्षा के बीच बृजमंडल जलाभिषेक यात्रा शुरू, 2023 में भड़की थी हिंसा

Hate Speech पर SC सख्त, केंद्र और राज्यों को सख्त निर्देश, नफरत फैलाने वाले कंटेंट बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे, तुरंत लगाएं लगाम

सभी देखें

नवीनतम

Delhi : 3 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

कांग्रेस की बैठक में शामिल हुए पप्पू यादव, बताया कौन है बिहार में मुख्यमंत्री का चेहरा

स्वर्ण मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी, SGPC की शिकायत पर FIR दर्ज

अचानक पुतिन पर क्यों भड़के अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, रूस को सख्त चेतावनी, 50 दिन में युद्ध का हल करो

बिना रुकावट के कारोबार सिर्फ हमारे नहीं, पूरी दुनिया के हित में, चीनी विदेश मंत्री से बोले विदेश मंत्री एस जयशंकर

अगला लेख