चौतरफा बिकवाली से लुढ़का बाजार

Webdunia
गुरुवार, 20 जुलाई 2017 (18:59 IST)
मुंबई। आईटी, टेक, धातु, दवा तथा ऑटो समेत अन्य क्षेत्रों की कंपनियों में हुई चौतरफा लिवाली से गुरुवार को घरेलू शेयर बाजारों में गिरावट रही। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 0.16 प्रतिशत यानी 50.95 अंक लुढ़ककर 31,904.40 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 0.27 प्रतिशत यानी 26.30 प्रतिशत गिरकर 9,873.30 अंक पर बंद हुआ।
 
प्रमुख एशियाई बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों से बल पाकर सेंसेक्स 78.47 अंक की तेजी के साथ 32,033.82 अंक पर खुला। शुरुआती कारोबार में ही 32,057.12 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर को छूने के बाद कारोबार का पहला घंटा समाप्त होते-होते बाजार लाल निशान में चला गया। लगभग सभी क्षेत्रों में बिकवाली रही। दोपहर बाद 31,859.50 अंक के दिवस के निचले स्तर से होता हुआ यह अंतत: गत दिवस के मुकाबले 50.95 अंक नीचे 31,904.40 अंक पर बंद हुआ। 
         
निफ्टी 20.60 अंक की तेजी के साथ 9,920.20 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान 9,922.55 अंक के दिवस के उच्चतम और 9,863.45 अंक के निचले स्तर से होता हुआ 26.30 अंक नीचे 9,873.30 अंक पर रहा। 
         
सेंसेक्स की 30 में से 22 कंपनियों के शेयर लाल निशान में तथा सात के हरे निशान में रहे जबकि एक में कोई बदलाव नहीं हुआ। निफ्टी की 51 में से 39 कंपनियों में गिरावट और शेष 12 में तेजी दर्ज की गई। टाटा स्टील के शेयर ढाई प्रतिशत से अधिक टूटे। सनफार्मा, इंफोसिस, एनटीपीसी और कोटक महिंद्रा बैंक में एक से डेढ़ प्रतिशत के बीच गिरावट दर्ज की गई। एक्सिस बैंक के शेयर करीब चार प्रतिशत चढ़े।
       
मझौली कंपनियों पर ज्यादा दबाव रहा। बीएसई का मिडकैप 0.52 प्रतिशत लुढ़ककर 15,179.27 अंक पर आ गया। हालांकि निवेशकों ने छोटी कंपनियों में पैसा लगाया और बीएसई का मिडकैप 0.16 प्रतिशत की बढ़त में 15,999.88 अंक पर बंद हुआ। बीएसई में कुल 2,869 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 1,286 के शेयर हरे और 1,436 के लाल निशान में रहे, जबकि 147 में कोई बदलाव नहीं हुआ। (वार्ता) 
Show comments

जरूर पढ़ें

कैलाश मानसरोवर यात्रा फिर होगी शुरू, चीन के साथ विमान सेवा पर भी बनी सहमति

Gold Rate : सोना क्‍या और बढ़ेगा, कहां तक जाएगा, अभी खरीदना कितना सही, जानिए सवालों के जवाब

Indian Economy : भारतीय अर्थव्यवस्था 3 साल में जर्मनी और जापान को छोड़ देगी पीछे, नीति आयोग के सीईओ ने जताया अनुमान

Gold : तमिलनाडु के 21 मंदिरों ने क्यों पिघला दिया 1,000 किलो सोना

SC की इस टिप्‍पणी पर भड़के उपराष्‍ट्रपति धनखड़, बोले- अदालतें आदेश नहीं दे सकतीं, यह लोकतंत्र के खिलाफ

सभी देखें

नवीनतम

Supreme Court ने नासिक की दरगाह गिराने के नोटिस पर लगाई रोक, Bombay High Court से मांगी रिपोर्ट

Chhattisgarh: सुकमा में 33 और नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, आदिवासियों पर अत्याचारों से निराश थे

ICICI प्रूडेंशियल लाइफ को मिला 3.67 करोड़ रुपए का GST नोटिस, कंपनी ने की अपील दायर

भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में हुई वृद्धि, 1.57 अरब डॉलर बढ़कर हुई 677.83 अरब डॉलर

अगला लेख