रिकॉर्ड ऊंचाई को छूकर सपाट बंद हुआ सेंसेक्स

Webdunia
गुरुवार, 27 जुलाई 2017 (17:47 IST)
मुंबई। एशियाई बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों के बीच बैंकिंग और वित्तीय क्षेत्र की कंपनियों के शेयरों में लिवाली से गुरुवार को बीएसई का सेंसेक्स 32,672.66 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 10,114.85 अंक के दिवस के सर्वकालिक उच्चतम स्तर को छूने में कामयाब रहा। हालांकि अंतिम घंटे में हुई मुनाफावसूली से दोनों सूचकांक अंतत: सपाट बंद हुए। 
       
निवेशकों की उम्मीद से बेहतर परिणाम से एचडीएफसी के शेयर 5.83 प्रतिशत की बढ़त में रहे और सेंसेक्स को सबसे ज्यादा समर्थन इससे मिला। एचडीएफसी बैंक के शेयर भी दो प्रतिशत से अधिक चढ़े। वहीं, 30 जून को समाप्त तिमाही में मुनाफा आधे से भी कम रह जाने से डॉ. रेड्डीज लैब के शेयर सवा तीन फीसदी से अधिक टूटे। टीसीएस ने पौने तीन फीसदी और टाटा मोटर्स ने ढाई प्रतिशत का नुकसान उठाया। 
       
मानसून की अच्छी प्रगति और सरकार की नीतियों को लेकर जारी सकारात्मक निवेश धारणा के बीच सेंसेक्स 136.98 अंक की बढ़त में 32,519.44 अंक पर खुला। गत दिवस यह अब तक के रिकॉर्ड स्तर 32,382.46 अंक पर बंद हुआ था। दोपहर से पहले ही 32,672.66 अंक के बीच कारोबार के सर्वकालिक उच्चतम स्तर को छूने के बाद यह लगभग पूरे दिन 32,500 अंक से ऊपर बना रहा, लेकिन अंतिम घंटे में बाजार पर मुनाफावसूली हावी होने से कुछ देर के लिए लाल निशान में फिसलकर 32,383.30 अंक के दिवस के निचले स्तर से होता हुआ अंतत: गत दिवस के मुकाबले 0.84 अंक ऊपर 32,383.30 अंक पर बंद हुआ। 
        
बीएसई में कुल 2,876 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। चौतरफा बिकवाली के दबाव में इनमें 1,846 के शेयर लाल निशान में रहे। अन्य में 880 कंपनियों में तेजी का रुख रहा, जबकि 150 के शेयर उतार-चढ़ाव से होते हुए अंतत: अपरिवर्तित बंद हुए। छोटी और मझौली कंपनियों के सूचकांक आधा फीसदी से ज्यादा की गिरावट में रहे। बीएसई का मिडकैप 0.55 प्रतिशत और स्मॉलकैप 0.52 प्रतिशत लुढ़ककर क्रमश: 15,255.66 अंक और 16,015.47 अंक पर रहा। 
       
निफ्टी का ग्राफ भी सेंसेक्स जैसा ही रहा। यह बुधवार के 10,020.65 अंक के रिकॉर्ड बंद स्तर की तुलना में 42.60 अंक ऊपर 10,063.25 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान इसने भी 10,114.85 अंक के अब तक के रिकॉर्ड स्तर को छुआ, लेकिन मुनाफावसूली के दबाव में 10,005.50 अंक के दिवस के निचले स्तर तक उतरने के बाद गत दिवस की तुलना में 0.10 अंक नीचे 10,020.55 अंक पर रहा। (वार्ता) 
Show comments

जरूर पढ़ें

Pakistan के लिए जासूसी कर रहे आरोपी को ATS ने पकड़ा, पाकिस्तानी सेना और ISIS को भेज रहा था जानकारी

बांग्लादेश को भारत की फटकार, हिन्दुओं की सुरक्षा की ले जिम्मेदारी

ताजमहल या तेजोमहालय, क्या कहते हैं दोनों पक्ष, क्या है इसके शिव मंदिर होने के सबूत?

EPFO 3.0 में होंगे बड़े बदलाव, ATM से निकाल सकेंगे PF का पैसा, क्या क्या बदलेगा?

नीबू हल्‍दी से कैंसर ठीक करने का नुस्‍खा बताकर फंसे नवजोत सिंह सिद्धू, ठोका 850 करोड़ का केस

सभी देखें

नवीनतम

महाराष्ट्र और हरियाणा में क्‍यों हारी कांग्रेस, CWC की बैठक में मल्लिकार्जुन खरगे ने बताया

क्यों पैतृक गांव गए हैं एकनाथ शिंदे, शिवसेना नेता ने किया खुलासा, क्या महाराष्ट्र में बनने वाला है नया समीकरण

वक्फ बोर्ड को अब नहीं मिलेंगे 10 करोड़, भाजपा ने किया विरोध, महाराष्ट्र सरकार ने वापस लिया आदेश

Delhi : प्रशांत विहार में धमाके के 1 दिन बाद निजी स्कूल को मिली बम से उड़ाने की धमकी

India-China : PM मोदी ने जिनपिंग के साथ बैठक के दौरान मतभेदों को निपटाने पर दिया जोर, क्या बोले विदेश मंत्री

अगला लेख