मौद्रिक नीति से पहले लुढ़का बाजार

Webdunia
मंगलवार, 5 दिसंबर 2017 (17:22 IST)
मुंबई। रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति घोषणा से पहले मंगलवार को शेयर बाजार में बिकवाली का जोर रहा। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 67.28 अंक लुढ़ककर करीब तीन सप्ताह के निचले स्तर 32,802.44 अंक पर आ गया।
      
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 9.50 अंक की गिरावट के साथ 10,118.25 अंक पर बंद हुआ। छह कारोबारी दिवस में शेयर बाजार की यह पांचवीं गिरावट है। गुजरात चुनाव और रिजर्व बैंक की बुधवार को घोषित होने वाली मौद्रिक नीति से पहले निवेशक सतर्क दिखे। बढ़ती महंगाई के आंकड़े और अमेरिका में इस महीने ब्याज दरों में बढ़ोतरी की संभावना के बीच केंद्रीय बैंक के ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद नगण्य है।
      
नवंबर में सेवा क्षेत्र में गिरावट के आंकड़े आने से भी बाजार पर दबाव रहा। निक्केई द्वारा आज जारी रिपोर्ट में सेवा क्षेत्र का सूचकांक अक्टूबर के 51.7 से घटकर नवंबर में 48.5 पर आ गया जो गतिविधियों में कमी आने का द्योतक है। पावर, धातु और यूटिलिटीज समूहों में सबसे ज्यादा गिरावट रही, जबकि दूरसंचार क्षेत्र में सर्वाधिक तेजी देखी गई। 
      
सेंसेक्स 55.69 अंक की गिरावट में 32,814.03 अंक पर खुला। शुरुआती कारोबार में ही 32,682.52 अंक के दिवस के निचले स्तर को छूने के बाद भारतीय स्टेट बैंक, भारती एयरटेल और रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसी दिग्गज कंपनियों में लिवाली के दम पर सूचकांक ने वापसी की कोशिश की और दोपहर बाद कुछ मिनटों के लिए यह हरे निशान में आया भी। इस दौरान 32,893.05 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर को छूने के बाद एक बार फिर यह लाल निशान में उतर गया। कारोबार की समाप्ति पर यह गत दिवस के मुकाबले 0.19 प्रतिशत यानी 67.28 अंक फिसलकर 32,802.44 अंक पर बंद हुआ जो 15 नवंबर के बाद का इसका निचला स्तर है।
        
बीएसई में कुल 2,802 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 1,549 में बिकवाली और 1,105 में लिवाली का जोर रहा जबकि 148 के शेयरों के भाव अंतत: अपरिवर्तित रहे। छोटी कंपनियों में भी बिकवाली रही जबिक मझौली कंपनियों में निवेशकों ने पैसा लगाया। बीएसई का स्मॉलकैप 0.03 प्रतिशत फिसलकर 17,918.71 अंक पर और मिडकैप 0.41 अंक की बढ़त में 16,812.07 अंक पर बंद हुआ। (वार्ता)
Show comments

जरूर पढ़ें

हाइवे पर सेक्‍स कांड के बाद अंडरग्राउंड हुए BJP के धाकड़ नेता

‍किसने बनाया था ऑपरेशन सिंदूर का Logo, दो सैन्यकर्मियों के नाम आए सामने

Jyoti Malhotra Effect, पूर्वी रेलवे ने स्टेशनों के फोटो, वीडियो बनाने पर लगाई रोक

कौन हैं एरोल मस्क, जो अयोध्या में करेंगे रामलला के दर्शन, क्या है एलन मस्क से संबंध?

नारायण राणे की उद्धव ठाकरे को चेतावनी, ...तो भुगतने होंगे गंभीर परिणाम

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: कैबिनेट बैठक में 5 बड़े फैसले, MSP बढ़ा, किसानों को ऋण में ब्याज पर छूट

यात्री कारों की बिक्री में भारी गिरावट, कांग्रेस ने बताया अर्थव्यवस्था के लिए चिंता का विषय

मणिपुर में 44 विधायक नई सरकार बनाने के लिए तैयार, भाजपा नेता ने किया दावा

विजय शाह मामले में सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में सुनवाई बंद

पांच दिन बाद भी इंदौर के कपल का कोई सुराग नहीं, जहां गुम हुए वो आदिवासी इलाका, हादसा या अपराध, कोई नहीं जानता

अगला लेख