मिसाइल परीक्षण से टूटा शेयर बाजार

Webdunia
मंगलवार, 4 जुलाई 2017 (18:06 IST)
मुंबई। उत्तर कोरिया द्वारा उसके पहले अंतरमहादेशीय बैलेस्टिक मिसाइल के परीक्षण से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बने भू-राजनीतिक तनाव के कारण मंगलवार को दुनिया के अन्य शेयर बाजारों के साथ घरेलू शेयर बाजार भी गिरावट में रहे। 
 
बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 0.04 प्रतिशत यानी 11.83 अंक फिसलकर 31,209.79 अंक पर आ गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 0.02 प्रतिशत यानी 1.70 अंक की मामूली गिरावट में 9,613.30 अंक पर बंद हुआ। रिलायंस, एचडीएफसी और इंफोसिस जैसी दिग्गज कंपनियों में हुई लिवाली से प्रमुख सूचकांकों पर ज्यादा दबाव नहीं बना। हालांकि मझौली कंपनियों में अधिक गिरावट देखी देखी गई। बीएसई का मिडकैप 0.34 प्रतिशत लुढ़ककर 14,758.84 अंक पर आ गया। छोटी कंपनियों का सूचकांक स्मॉलकैप 0.04 प्रतिशत की गिरावट के साथ 15,566.93 अंक पर रहा। 
 
वस्तु एवं सेवा कर लागू होने से उत्साहित निवेशकों की लिवाली आज सुबह भी बाजार में जारी रही। इससे सेंसेक्स 109.59 अंक की तेजी के साथ 31,331.21 अंक पर खुला और आरंभिक कारोबार में ही 31,353.46 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया, लेकिन उत्तर कोरिया द्वारा बैलेस्टिक मिसाइल परीक्षण की खबर आने के बाद बाजार पर दबाव बना और यह लाल निशान में चला गया। दोपहर बाद कुछ समय के लिए यह हरे निशान में लौटा भी, पर अंतत: गत दिवस की तुलना में 11.83 अंक टूटकर 31,209.79 अंक पर बंद हुआ। 
 
बीएसई में कुल 2,793 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 1,338 के शेयर बढ़त में और 1,320 के लाल निशान में रहे जबकि 135 के शेयरों के भाव अपरिवर्तित रहे। उत्तर कोरिया ने आज कहा कि उसने अंतरमहादेशीय बैलेस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया है। विशेषज्ञों का कहना है कि इससे उसकी मारक क्षमता अमेरिका तक हो गई है। साथ ही मिसाइल के जापान के जल क्षेत्र में गिरने से भी इलाके में भू-राजनीतिक तनाव बढ़ गया है।
 
घरेलू स्तर पर निफ्टी का ग्राफ भी लगभग सेंसेक्स जैसा ही रहा। यह 30.90 अंक की तेजी में 9,645.90 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान इसका उच्चतम स्तर 9,650.65 अंक और न्यूनतम स्तर 9,595.50 अंक रहा। अंतत: गत दिवस की तुलना में 1.70 अंक टूटकर यह 9,613.30 अंक पर रहा। निफ्टी की 51 कंपनियों में से 21 हरे निशान में और शेष 30 लाल निशान में रहीं। (वार्ता)
Show comments

जरूर पढ़ें

गायब हो जाएंगे शनि के वलय, 5 ग्रहों का क्रांतिवृत्त और उल्कापात भी दिखेगा

योगी के मंत्री आशीष पटेल को यूपी STF का डर, क्या है खौफ की वजह

मां और 4 बहनों के हत्यारे अरशद का कबूलनामा, क्यों उठाया इतना बड़ा कदम

क्या शेख हसीना की पार्टी बांग्लादेश में लड़ पाएगी चुनाव?

साल के पहले दिन सस्ता हुआ LPG सिलेंडर, जानिए कहां कितने घटे दाम

सभी देखें

नवीनतम

कुमार विश्‍वास को ये क्‍या हो गया है, सोनाक्षी के बाद अब करीना को बनाया निशाना

ममता का BSF पर बंगाल को अस्थिर करने की साजिश आरोप, कहा- इसके पीछे केंद्र सरकार का एक ब्लूप्रिंट

न्यूयॉर्क के क्वींस में नाइट क्लब के बाहर गोलीबारी, 24 घंटे में तीसरा बड़ा हमला

हिन्दू संत चिन्मय कृष्ण दास को जमानत देने से इंकार करना दुखद : ISKCON

मोदी राज के 10 साल में 36 प्रतिशत रोजगार, UPA राज के 10 साल में क्या था employment का हाल

अगला लेख