सेंसेक्स हुआ 34 हजारी, निफ्टी भी 10500 के पार

Webdunia
मंगलवार, 26 दिसंबर 2017 (16:53 IST)
मुंबई। मजबूत निवेश धारणा और दूरसंचार क्षेत्र की कंपनियों में आखिरी समय में हुई तेज लिवाली के बल पर बीएसई का सेंसेक्स मंगलवार को पहली बार 34 हजार अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 10,500 अंक के पार पहुंच गया। 
 
एशियाई बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों के दम पर सेंसेक्स 40.46 अंक चढ़कर 33,980.76 अंक पर खुला और चंद मिनटों में पहली बार 34 हजार अंक के पार पहुंच गया। हालांकि पहले घंटे के बाद बाजार पर मुनाफा वसूली का दबाव हावी हो गया और यह लाल निशान में उतर गया।
 
लगभग पूरे दिन सूचकांक लाल निशान में रहा। इस दौरान एक समय यह 33,889.75 अंक के दिवस के निचले स्तर तक भी फिसल गया था, लेकिन दूरसंचार समूह के साथ कुछ अन्य दिग्गज कंपनियों में अंतिम घंटे में हुई जबरदस्त लिवाली से बाजार ने वापसी की और 34,061.88 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर को छूने के बाद अंतत: सेंसेक्स गत दिवस के मुकाबले 0.21 प्रतिशत यानी 70.31 अंक चढ़कर 34,010.61 अंक पर बंद हुआ।
 
 
दूरसंचार समूह में दो फीसदी से अधिक की तेजी रही। रियलिटी में डेढ़ प्रतिशत और धातु में एक प्रतिशत से अधिक की बढ़त रही। सेंसेक्स की कंपनियों में एयरटेल में सर्वाधिक ढाई प्रतिशत से अधिक की तेजी रही। सनफार्मा के शेयर लगभग दो प्रतिशत से अधिक चढ़े। एस बैंक और टाटा स्टील के शेयर भी डेढ़ प्रतिशत से अधिक की बढ़त में रहे।
 
निफ्टी 19.30 अंक चढ़कर 10,500 अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर से ऊपर 10,512.30 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान इसका उच्चतम स्तर 10,545.45 अंक और निचला स्तर 10,477.95 अंक रहा। अंतत: यह गत दिवस के मुकाबले 0.37 प्रतिशत यानी 38.50 अंक की तेजी के साथ 10,531.50 अंक पर रहा।
 
 
दिग्गज कंपनियों के मुकाबले मझौली और छोटी कंपनियों में निवेशकों ने ज्यादा पैसा लगाया। बीएसई का मिडकैप 0.76 प्रतिशत चढ़कर 17,706.94 अंक पर और स्मॉलकैप 0.64 प्रतिशत की तेजी के साथ 19,111.80 अंक पर पहुंच गया। बीएसई में कुल 2,968 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 1,679 के शेयर हरे और 1,071 के लाल निशान में रहे जबकि 218 के शेयर अपरिवर्तित बंद हुए। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Gold Prices : शादी सीजन में सोने ने फिर बढ़ाई टेंशन, 84000 के करीब पहुंचा, चांदी भी चमकी

Uttar Pradesh Assembly by-election Results : UP की 9 विधानसभा सीटों के उपचुनाव परिणाम, हेराफेरी के आरोपों के बीच योगी सरकार पर कितना असर

PM मोदी गुयाना क्यों गए? जानिए भारत को कैसे होगा फायदा

महाराष्ट्र में पवार परिवार की पावर से बनेगी नई सरकार?

पोस्‍टमार्टम और डीप फ्रीजर में ढाई घंटे रखने के बाद भी चिता पर जिंदा हो गया शख्‍स, राजस्‍थान में कैसे हुआ ये चमत्‍कार

सभी देखें

नवीनतम

Wayanad bypolls: मतगणना के दौरान प्रियंका गांधी पर होंगी सभी की निगाहें, व्यापक तैयारियां

Manipur: मणिपुर में जातीय हिंसा में 258 लोग मारे गए, 32 लोग गिरफ्तार

LIVE: नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड के लिए की पर्यवेक्षकों की नियुक्ति

बाबा सिद्दीकी हत्या मामले में 26वीं गिरफ्तारी, शूटर्स को ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करने वाला अकोला से गिरफ्‍तार

11.50 किमी BRTS हटाने को लेकर क्या कहते हैं इंदौरवासी

अगला लेख