शेयर बाजार लुढ़के

Webdunia
मंगलवार, 27 फ़रवरी 2018 (16:57 IST)
मुंबई। अधिकतर एशियाई बाजारों से मिले कमजोर संकेतों के बीच रिएल्टी, बैंकिंग, पीएसयू तथा वित्त समूहों में हुई बिकवाली के दबाव में बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 99.36 अंक लुढ़ककर 34,346.39 अंक पर और एनएसई का निफ्टी 28.30 अंक फिसलकर 10,554.30 अंक पर बंद हुआ।


शेयर बाजार पर वैश्विक रुख के अलावा पंजाब नेशनल बैंक के नए खुलासे का भी काफी असर रहा। निवेशक फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दर बढ़ाए जाने की प्रबल संभावना के मद्देनजर भी सर्तकता बरत रहे हैं। दरअसल साल में दो बार अमेरिकी फेडरल रिजर्व अध्यक्ष कांग्रेस के समक्ष देश की आर्थिक स्थिति की रिपोर्ट पेश करते हैं।

फेड के नए अध्यक्ष जेरोम पॉवेल आज देर शाम पहली बार कांग्रेस के समक्ष पेश होने वाले हैं, जहां वे वित्तीय सेवा समिति के सवालों का जवाब देंगे। गुरुवार को वे सीनेट बैंकिंग समिति के सवालों से रूबरू होंगे। पॉवेल के बयान से पता चलेगा कि फेड रिजर्व ब्याज दर कब तक बढ़ाने का फैसला ले सकता है।

निवेशकों को यह संभावना लग रही है कि मार्च में पॉवेल की अगुवाई में होने वाली पहली ओपन मार्केट समिति बैठक में ब्याज दर बढ़ाने की घोषणा की जा सकती है। अमेरिका का आर्थिक परिदृश्य भी ब्याज दर बढ़ाए जाने के अनुकूल है। घरेलू बाजार में पीएनबी घोटाले को लेकर निवेशकों की धारणा कमजोर हुई है।

दरअसल पीएनबी ने बीएसई को यह जानकारी दी है कि सेलेब्रिटी ज्वेलरी डिजाइनर नीरव मोदी ने उसे 11,400 करोड़ रुपए का नहीं बल्कि करीब 12,700 करोड़ रुपए का चूना लगाया है। वित्त मंत्रालय ने इस घोटाले के परिप्रेक्ष्य में सरकारी बैंकों को संभावित संचालन और तकनीकी जोखिमों की पहचान करके उचित कदम उठाने के लिए 15 दिन का समय दिया है।

सेंसेक्स की शुरुआत बढ़त के साथ 34,558.56 अंक से हुई। शुरुआती घंटे में 34,610.79 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर पर पहुंचने के बाद सेंसेक्स पूरे दिन लाल निशान में रहा। यह 34,314.87 अंक के निचले स्तर को छूता हुआ गत दिवस की तुलना में 0.29 फीसदी लुढ़ककर 34,346.39 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स की 15 कंपनियां हरे निशान में और शेष 15 लाल निशान में रहीं।

निफ्टी भी तेजी के साथ 10,615.20 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान 10,631.65 अंक के उच्चतम और 10,537.25  अंक के निचले स्तर से होता हुआ यह गत दिवस की तुलना में 0.27 प्रतिशत फिसलकर 10,554.30 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी की 27 कंपनियों में गिरावट रहीं।

बीएसई में कुल 2,885 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 1,029 में तेजी, 1,705 में गिरावट और 151 के भाव अपरिवर्तित रहे। दिग्गज कंपनियों की तुलना में छोटी और मझोली कंपनियों में बिकवाली अधिक हावी रही। बीएसई का मिडकैप 0.50 फीसदी यानी 83.82 अंक लुढ़ककर 16,601.05 अंक पर और स्मॉलकैप 0.35 प्रतिशत यानी 63.99 अंक लुढ़ककर 18,090.13 अंक पर बंद हुआ। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

मोहन भागवत के बयान पर भड़के असदुद्दीन ओवैसी, बोले- RSS और मुसलमान समंदर के 2 किनारे हैं जो...

Operation Sindoor से Pakistan में कैसे मची थी तबाही, सामने आया नया वीडियो

लश्कर का खूंखार आतंकी सैफुल्लाह खालिद पाकिस्तान में ढेर, भारत में हुए 3 बड़े आतंकी हमलों में था शामिल

दरवाजे पर बारात और दुल्हन ने दुनिया को कहा अलविदा, झोलाछाप डॉक्टर के कारण मातम में बदली खुशियां

हिमाचल में साइबर हैकरों ने की 11.55 करोड़ की ठगी, सहकारी बैंक के सर्वर को हैक कर निकाले रुपए

सभी देखें

नवीनतम

ममता बोलीं, केंद्र से औपचारिक अनुरोध प्राप्त होने पर ही बहुदलीय राजनयिक मिशन में वे अपने प्रतिनिधि भेजेंगी

उत्तराखंड में अर्धसैनिक बलों के जवानों से मिले केन्द्रीय मंत्री जेपी नड्‍डा

भोपाल में 8 हजार पेड़ काटने की तैयारी के विरोध में प्रदर्शन, पेड़ों से चिपककर और रक्षा सूत्र बांध कर विरोध प्रदर्शन

Priyanka Senapati: कौन हैं यूट्यूबर प्रियंका सेनापति? पाकिस्‍तानी जासूस ज्योति मल्होत्रा से क्‍या है कनेक्‍शन?

बेंगलुरु में 24 घंटों में 4 इंच बारिश, जगह जगह जलभराव से यातायात बाधित, IMD का और भी वर्षा का अलर्ट

अगला लेख