सेंसेक्स चढ़ा, 32 हजार के पार

Webdunia
गुरुवार, 14 सितम्बर 2017 (18:02 IST)
मुंबई। वैश्विक बाजारों से मिले मिश्रित रुख के बीच स्वास्थ्य समूह की कंपनियों के साथ एक्सिस बैंक, टाटा मोटर्स और अदानी पोर्ट्स जैसी दिग्गज कंपनियों के शेयरों में हुई लिवाली से बीएसई का सेंसेक्स गुरुवार को लगातार छठे दिन चढ़ता हुआ 55.52 अंक की बढ़त के साथ 7 अगस्त के बाद के उच्चतम स्तर 32,241.93 अंक पर पहुंच गया। 
 
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी गत दिवस की गिरावट से उबरता हुआ 7.30 अंक की तेजी के साथ 10,086.60 अंक पर बंद हुआ। शेयर बाजार की तेजी में स्वास्थ्य समूह का योगदान सर्वाधिक रहा। बीएसई में इसका सूचकांक दो प्रतिशत से ज्यादा चढ़ा। सेंसेक्स में भी दवा बनाने वाली कंपनी सनफार्मा ने सबसे ज्यादा सवा चार फीसदी का मुनाफा कमाया।
 
सेंसेक्स 102.85 अंक की बढ़त में 32,289.26 अंक पर खुला। सुबह के कारोबार में ही यह 32,328.61 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। दोपहर बाद एक समय यह 32,186.84 अंक के दिवस के निचले स्तर तक भी फिसला। अंतत: कारोबार की समाप्ति पर यह गत दिवस की तुलना में 0.17 प्रतिशत यानी 55.52 अंक चढ़कर 32,241.93 अंक पर बंद हुआ।
 
निफ्टी 28.10 अंक की तेजी में 10,107.40 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान 10,126.50 अंक के दिवस के उच्चतम और 10,070.35 अंक के निचले स्तर से होता हुआ यह गत दिवस के मुकाबले 0.07 प्रतिशत यानी 7.30 अंक की बढ़त के साथ 10,86.60 अंक पर रहा।
 
बीएसई में कुल 2,767 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 1,313 के शेयर रहे और 1,306 के लाल निशान में बंद हुए। वहीं, 148 कंपनियों के शेयर उतार-चढ़ाव से होते हुए अंतत: गत दिवस के स्तर पर ही रहे। मझौली और छोटी कंपनियों में निवेशकों का विश्वास ज्यादा रहा। बीएसई का मिडकैप 0.57 प्रतिशत चढ़कर 16,017.12 अंक पर स्मॉलकैप 0.64 प्रतिशत की तेजी के साथ 16,625.30 अंक पर पहुंच गया। (वार्ता)
Show comments

UP : आगरा में जूता कारोबारियों के ठिकानों पर इनकम टैक्स की छापेमारी, 30 करोड़ बरामद

Swati Maliwal Case : स्वाति मालीवाल बोली- एक गुंडे के दबाव में झुकी AAP, अब मेरे चरित्र पर सवाल उठा रही है

छत्तीसगढ़ में एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्‍या, फांसी पर लटका मिला एक अन्‍य शव

कोर्ट ने क्यों खारिज की विभव कुमार की जमानत याचिका, बताया कारण

अमेठी में इस बार आसान नहीं है केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की राह

Kuno Park से भटका चीता ग्वालियर पहुंचा, बकरी को बनाया शिकार, किसानों को किया अलर्ट

इंदौर में रविवार को सूरज के सबसे गर्म तेवर, 43 डिग्री के पार पहुंचा पारा

ईरान के राष्ट्रपति रईसी के हेलीकॉप्टर की हार्ड लैंडिंग, जा रहे थे अजरबैजान

PM मोदी बोले- सामाजिक और धार्मिक संगठनों को धमका रहीं ममता बनर्जी, TMC लांघ रही शालीनता की हदें

प्रधानमंत्री मोदी बोले- माओवादियों की भाषा बोल रहे हैं राहुल गांधी

अगला लेख