शेयर बाजार सपाट बंद

Webdunia
मंगलवार, 26 सितम्बर 2017 (16:50 IST)
मुंबई। विदेशी बाजारों से मिश्रित संकेतों के बीच दिग्गज कंपनियों में हुई बिकवाली से बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 0.08 फीसदी यानी 26.87 अंक लुढ़ककर 31,599.76 अंक पर सपाट बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 0.01 फीसदी यानी 1.10 अंक फिसलकर 9,871.50 अंक पर रहा।
        
विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) की बिकवाली और भारतीय मु्द्रा की कमजोरी से शेयर बाजार पर दबाव बना हुआ है। उत्तर कोरिया के शासक किम जोंग उन के बयान से भी वैश्विक मंच पर उथलपुथल मची है, जिसका असर शेयर बाजार पर दिख रहा है। घरेलू शेयर बाजार में आज लगातार छठे दिन गिरावट का रुख रहा है, लेकिन बाजार में कुल मिलाकर रुख सकारात्मक है। बीएसई के 20 समूहों में 17 समूहों के सूचकांक में तेजी रही। 
        
सेंसेक्स थोड़ी बढ़त लेकर 31,685.40 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान यह 31,693.59 अंक के उच्चतम और 31,455.65 अंक के निचले स्तर से होता हुआ गत दिवस की तुलना में 0.08 फीसदी की गिरावट में 31,599.76 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स की 30 में से 14 कंपनियां हरे निशान में रहीं।
         
निफ्टी भी मामूली तेजी के साथ 9,875.25 अंक पर खुला और 9,891.35 अंक के उच्चतम स्तर तक गया। इसने 9,813.00 अंक के निचले स्तर का गोता लगाया। अंतत: यह भी गत दिवस की तुलना में 0.01 फीसदी फिसलकर 9,871.50 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी की 51 में से 28 कंपनियां लाल निशान में, 22 हरे निशान में और शेष एक कंपनी के शेयरों के भाव अपरिवर्तित रहे।
         
दिग्गज कंपनियों के विपरीत मझोली और छोटी कंपनियों में लिवाली का जोर रहा। बीएसई का मिडकैप 0.44 प्रतिशत यानी 67.52 अंक की तेजी में 15,500.05 अंक पर और स्मॉलकैप 1.08 प्रतिशत यानी 173.15 अंक की बढ़त में 16,136.28 अंक पर बंद हुआ। (वार्ता)
Show comments

न कार, न घर, जानिए कितनी संपत्ति के मालिक हैं उमर अब्‍दुल्‍ला?

Gaza: मलबे में 10 हज़ार से ज्‍यादा लोगों के दबे होने की आशंका

क्या गांधी परिवार ने अमेठी छोड़कर सही किया? भाजपा हुई हमलावर

मोदी सरकार के दिन अब गिने-चुने, राजगढ़ में गरजे सचिन पायलट

चिराग पासवान ने किया अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण, लोगों ने मूर्ति को दूध से धोया

सुप्रीम कोर्ट ने दी अहम सलाह, सहनशीलता और सम्मान एक अच्छे विवाह की नींव

CID ने दर्ज किया प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ यौन शोषण का आरोप

बुरे फंसे बम! अक्षय को कोर्ट ने अग्रिम जमानत देने से किया इंकार

प्रियंका का प्रहार, मोदी को सत्ता का अहंकार, जनता से कट चुके हैं PM

ममता बोलीं- राजभवन में काम करने वाली महिला की व्यथा सुन मेरा दिल रो पड़ा

अगला लेख