शेयर बाजार ने तीसरे दिन भी रिकॉर्ड बनाया

Webdunia
मंगलवार, 9 जनवरी 2018 (17:20 IST)
मुंबई। सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र के साथ आईटीसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज और कोल इंडिया जैसी दिग्गज कंपनियों में लिवाली से मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार लगातार तीसरे दिन नया रिकॉर्ड बनाने में कामयाब रहे।


बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 90.40 अंक की छलांग लगाकर 34,443.19 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 13.40 अंक चढ़कर 10,637 अंक के अब तक के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ। 
 
कुल मिलाकर बाजार में निवेश धारणा नकारात्मक रही और मझौली तथा छोटी कंपनियों में बिकवाली देखी गई। दिग्गज कंपनियों में लेकिन लिवाली से प्रमुख सूचकांक हरे निशान में बंद होने में कामयाब रहे। कोयले की कीमतें बढ़ने से कोल इंडिया के शेयर 5.63 प्रतिशत चढ़ गए। इसने सेंसेक्स में सबसे ज्यादा मुनाफा कमाया। यस बैंक और विप्रो के शेयर भी दो फीसदी से अधिक चढ़े। आईटीसी में तकरीबन दो प्रतिशत की तेजी रही। बीएसई के समूहों में रियलिटी का सूचकांक करीब तीन प्रतिशत चढ़ा। 
 
दूरसंचार समूह पर सबसे ज्यादा दबाव रहा। भारती एयरटेल के शेयर एक फीसदी से ज्यादा टूटे। सेंसेक्स 78.82 अंक की तेजी में 34,431.61 अंक पर खुला। दोपहर से पहले एक बार यह 34,450 अंक के करीब पहुंच गया था। लेकिन, दोपहर बाद लिवाली के कारण कुछ समय के लिए लाल निशान में उतरता हुआ यह 34,343.41 अंक के दिवस के निचले स्तर तक उतर गया। दिग्गज कंपनियों में लिवाली से एक बार फिर बाजार में तेजी लौटी।

कारोबार की समाप्ति से पहले 34,488.03 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर को छूने के बाद यह गत दिवस के मुकाबले 0.26 प्रतिशत यानी 90.40 अंक चढ़कर 34,443.19 अंक के सर्वकालिक उच्च स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी 21.50 अंक की बढ़त में 10,645.10 अंक पर खुला।
 
 
कारोबार के दौरान इसका दिन का निचला स्तर 10,603.60 अंक और उच्चतम स्तर 10,659.15 अंक दर्ज किया गया। अंतत: यह गत दिवस की तुलना में 0.13 फीसदी यानी 13.40 अंक ऊपर 10,637 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी की 50 कंपनियों में से 31 में गिरावट और 19 में बढ़त रही।
 
मझौली कंपनियों में बिकवाली रही जबकि छोटी कंपनियों में मामूली लिवाली देखी गई। बीएसई का मिडकैप 0.40 प्रतिशत लुढ़ककर 18,173.91 अंक पर और स्मॉलकैप 0.08 प्रतिशत बढ़कर 19,911.17 अंक पर बंद हुआ। बीएसई में कुल 3,094 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 1,623 में गिरावट और 1,369 में तेजी रही जबकि 102 कंपनियों के शेयर अपरिवर्तित बंद हुए। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

BJP में 75 की उम्र में Retirement का नियम नहीं, PM मोदी पर संजय राउत के बयान पर क्यों भड़के बावनकुले

जंग की आहट, ईरान की मिसाइलों के जवाब में डोनाल्ड ट्रंप का हवा का शैतान B-2 बॉम्बर तैयार

लोकसभा में बुधवार को वक्फ बिल पर मोदी सरकार की अग्निपरीक्षा, जानिए क्या है सदन की संख्या से लेकर सियासत तक समीकरण?

आलीशान कोठी को बना दिया पोर्न स्‍टूडियो, काली फिल्‍म में आती थी खूबसूरत मॉडल्‍स, एक घंटे में 5 लाख कमाई

97 लाख Whatsapp अकाउंट्‍स पर लगाया बैन, जानिए मेटा ने क्यों उठाया यह कदम, आपका खाता तो नहीं हुआ बंद

सभी देखें

नवीनतम

MP: सीएम मोहन यादव ने दिए निर्देश, प्रदेश की सभी बसाहटों को सड़कों से जोड़ा जाए

LIVE: जदयू सांसद राजीव रंजन सिंह बोले, वक्फ बिल मुस्लिम विरोधी नहीं

जेल में थिरकी कातिल मुस्‍कान, सोशल मीडिया में गुस्‍सा, कहा, पति को मारकर नंगा नाच कर रही

युवती ने दी मंगेतर की 1.5 लाख में सुपारी, रिश्ते से नहीं थी खुश, इस तरह खुला राज

SEBI ने NSDL को IPO लाने के लिए 31 जुलाई तक का दिया समय

अगला लेख