बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 137 अंक टूटा

Webdunia
गुरुवार, 1 मार्च 2018 (19:39 IST)
मुंबई। बड़े बैंकों के साथ इंफोसिस, रिलायंस इंडस्ट्रीज और आईटीसी जैसी दिग्गज कंपनियों में बिकवाली के दबाव में घरेलू शेयर बाजार गुरुवार को लगातार तीसरे दिन गिरावट में रहा।


बीएसई का सेंसेक्स 0.40 प्रतिशत यानी 137.10 अंक टूटकर एक सप्ताह के निचले स्तर 34,046.94 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 0.33 प्रतिशत यानी 34.50 अंक की गिरावट में 10,458.35 अंक पर आ गया। यह दोनों सूचकांकों का एक सप्ताह से का निचला स्तर है। चौतरफा बिकवाली के बीच आईसीआईसीआई बैंक ने ढाई प्रतिशत से ज्यादा और भारतीय स्टेट बैंक ने सवा दो प्रतिशत से अधिक का नुकसान उठाया।

तेल एवं गैस तथा एफएमसीजी समूहों की मामूली बढ़त को छोड़कर अन्य समूहों में गिरावट रही। धातु और बैंकिंग समूहों पर सर्वाधिक दबाव रहा। बिकवाली के कारण शेयर बाजार पर शुरू से ही दबाव रहा। सेंसेक्स 42.82 अंक लुढ़ककर 34,141.22 अंक पर खुला। हालांकि, शुरुआती कारोबार में ही 34,278.63 अंक के दिवस के उच्चतम पर पहुंचने में कामयाब रहा, लेकिन इसके बाद बिकवाली बाजार पर हावी हो गई।

धीरे-धीरे सूचकांक की गिरावट बढ़ती गई। कारोबार की समाप्ति से पहले 34,015.79 अंक के दिवस के निचले स्तर को छूने के बाद यह गत दिवस के मुकाबले 137.10 अंक नीचे 34,046.94 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी भी 12.90 अंक की गिरावट में 10,479.95 अंक पर खुला।

कारोबार के दौरान 10,525.50 अंक के दिवस के उच्चतम और 10,447.15 अंक के न्यूनतम स्तर से होता हुआ यह गत दिवस की तुलना में 34.50 अंक नीचे 10,458.35 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स में कुल 2,854 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ।

इनमें 1,539 में गिरावट और 1,169 में बढ़त रही जबकि 156 कंपनियों के शेयर अपरिवर्तित बंद हुए। मझौली और छोटी कंपनियों पर भी दबाव रहा। बीएसई का मिडकैप 0.61 प्रतिशत टूटकर 16,461.27 अंक पर और स्मॉलकैप 0.24 प्रतिशत लुढ़ककर 18,084.94 अंक पर आ गया। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

बांग्लादेश में कई हिंदू मंदिरों पर हुआ हमला, भारत ने जताई चिंता, सरकार से की यह मांग

क्या महाराष्ट्र में सरप्राइज देगी BJP, एकनाथ शिंदे डिप्टी CM बनने को तैयार

अडाणी की 11 कंपनियों में से 5 के शेयरों में तूफानी तेजी, 8 दिन में बदल गए हालात, 15 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी

हेमंत सोरेन ने झारखंड के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली, INDIA की 10 पार्टियों के नेता मौजूद रहे

Honda Activa e की इंट्री, Ola, Ather, TVS और Bajaj की उड़ी नींद, फीचर्स से मचा देगी धमाल

सभी देखें

नवीनतम

क्या चाहते हैं शिंदे, शाह से मुलाकात के बाद गए अपने गांव, अभी बाकी है Maharashtra की पिक्चर

भारतीय अर्थव्यवस्था को लगा झटका, GDP वृद्धि दर में आई गिरावट

Pakistan के लिए जासूसी कर रहे आरोपी को ATS ने पकड़ा, पाकिस्तानी सेना और ISIS को भेज रहा था जानकारी

कहर बरपाएगा चक्रवाती तूफान फेंगल, मछुआरों को चेतावनी, भारी बारिश का अलर्ट

बांग्लादेश को भारत की फटकार, हिन्दुओं की सुरक्षा की ले जिम्मेदारी

अगला लेख