बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 137 अंक टूटा

Webdunia
गुरुवार, 1 मार्च 2018 (19:39 IST)
मुंबई। बड़े बैंकों के साथ इंफोसिस, रिलायंस इंडस्ट्रीज और आईटीसी जैसी दिग्गज कंपनियों में बिकवाली के दबाव में घरेलू शेयर बाजार गुरुवार को लगातार तीसरे दिन गिरावट में रहा।


बीएसई का सेंसेक्स 0.40 प्रतिशत यानी 137.10 अंक टूटकर एक सप्ताह के निचले स्तर 34,046.94 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 0.33 प्रतिशत यानी 34.50 अंक की गिरावट में 10,458.35 अंक पर आ गया। यह दोनों सूचकांकों का एक सप्ताह से का निचला स्तर है। चौतरफा बिकवाली के बीच आईसीआईसीआई बैंक ने ढाई प्रतिशत से ज्यादा और भारतीय स्टेट बैंक ने सवा दो प्रतिशत से अधिक का नुकसान उठाया।

तेल एवं गैस तथा एफएमसीजी समूहों की मामूली बढ़त को छोड़कर अन्य समूहों में गिरावट रही। धातु और बैंकिंग समूहों पर सर्वाधिक दबाव रहा। बिकवाली के कारण शेयर बाजार पर शुरू से ही दबाव रहा। सेंसेक्स 42.82 अंक लुढ़ककर 34,141.22 अंक पर खुला। हालांकि, शुरुआती कारोबार में ही 34,278.63 अंक के दिवस के उच्चतम पर पहुंचने में कामयाब रहा, लेकिन इसके बाद बिकवाली बाजार पर हावी हो गई।

धीरे-धीरे सूचकांक की गिरावट बढ़ती गई। कारोबार की समाप्ति से पहले 34,015.79 अंक के दिवस के निचले स्तर को छूने के बाद यह गत दिवस के मुकाबले 137.10 अंक नीचे 34,046.94 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी भी 12.90 अंक की गिरावट में 10,479.95 अंक पर खुला।

कारोबार के दौरान 10,525.50 अंक के दिवस के उच्चतम और 10,447.15 अंक के न्यूनतम स्तर से होता हुआ यह गत दिवस की तुलना में 34.50 अंक नीचे 10,458.35 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स में कुल 2,854 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ।

इनमें 1,539 में गिरावट और 1,169 में बढ़त रही जबकि 156 कंपनियों के शेयर अपरिवर्तित बंद हुए। मझौली और छोटी कंपनियों पर भी दबाव रहा। बीएसई का मिडकैप 0.61 प्रतिशत टूटकर 16,461.27 अंक पर और स्मॉलकैप 0.24 प्रतिशत लुढ़ककर 18,084.94 अंक पर आ गया। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

पूर्व प्रधानमंत्री का पोता बलात्कार मामले में दोषी, कोर्ट में रो पड़ा प्रज्वल, अब सजा का इंतजार

निमिषा प्रिया की फांसी रद्द होने की खबरों का सच, विदेश मंत्रालय ने बताई हकीकत

'रमी' खेलने वाले मंत्री कोकाटे को मिला नया विभाग

किससे है गंगा के ग्रीष्मकालीन प्रवाह का संबंध, IIT रुड़की के रिसर्च में हुआ खुलासा

राहुल गांधी बोले, वोट चोरी करवा रहा है चुनाव आयोग, हमारे पास सबूत

सभी देखें

नवीनतम

क्यों तेजी से इस धर्म को छोड़ रहे लोग, कैसी है हिन्दुओं की हालत, जानिए किन देशों में बढ़े धर्मपरिवर्तन के मामले

टैरिफ लगाने वाले अमेरिका के लिए कितने महत्वपूर्ण हैं भारत और भारतीय?

क्या होता है टैरिफ?, ट्रंप के फैसले से भारत पर क्या पड़ सकता है असर?

ग़ाज़ा: भोजन की आस में इंतज़ार के दौरान लगभग 1,400 फ़लस्तीनियों की मौत

अगला लेख