इंफोसिस के ऐलान से बढ़त में रहा शेयर बाजार

Webdunia
गुरुवार, 17 अगस्त 2017 (18:03 IST)
मुंबई। वैश्विक बाजारों के मिलेजुले रुख के बीच गुरुवार को घरेलू शेयर बाजारों में उतार-चढ़ाव रहा। अंतिम क्षणों में मुनाफावसूली का दबाव भी रहा, लेकिन आईटी कंपनी इंफोसिस के शेयरों की पुनर्खरीद की घोषणा से उसके शेयरों में मजबूत बढ़ोतरी से बाजार हरे निशान में बंद होने में कामयाब रहे।
 
बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 24.57 अंक चढ़कर 31,795.46 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 6.85 अंक की बढ़त में 9,904.15 अंक पर रहा। यह दोनों सूचकांकों का 09 अगस्त के बाद का उच्चतम स्तर है। 
 
इंफोसिस ने आज शेयर बाजार को बताया कि 19 अगस्त को होने वाली उसकी निदेशक मंडल की बैठक में शेयरों की पुनर्खरीद के प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा। इस घोषणा के बाद कंपनी के शेयर साढ़े चार प्रतिशत से अधिक चढ़ गए, जो आज सेंसेक्स में सर्वाधिक तेजी रही। 
 
सेंसेक्स में आठ कंपनियों में तेजी रही जबकि शेष 22 के शेयर टूट गए्र, लेकिन फोसिस ने सूचकांक को संभाल लिया। कोल इंडिया में चार फीसदी से अधिक और एनटीपीसी में करीब चार फीसदी की बढ़त रही। सबसे ज्यादा लगभग तीन प्रतिशत की गिरावट सिप्ला में रही। 
 
सेंसेक्स की शुरुआत 148.28 अंक की तेजी के साथ 31,919.17 अंक पर खुला। दोपहर से पहले एक बार यह लाल निशान में भी चला गया। इस दौरान यह 31,714.10 अंक के दिवस के निचले स्तर तक उतर गया, लेकिन बाजार ने एक बार फिर वापसी की। अंतिम समय में बाजार में बिकवाली शुरू हो गई । हालांकि कुछ देर के लिए सेंसेक्स लाल निशान में दुबारा उतरा, लेकिन आखिरकार 0.08 प्रतिशत यानी 24.57 अंक की तेजी के साथ 31,795.46 अंक पर बंद हुआ। 
 
निफ्टी 48.25 अंक चढ़कर 9,945.55 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान इसका निचला स्तर 9,883.75 अंक और उच्चतम स्तर 9,947.80 अंक रहा। कारोबार की समाप्ति पर यह गत दिवस के मुकाबले 0.07 प्रतिशत यानी 6.85 अंक की तेजी में 9,904.15 अंक पर रहा। 
 
सेंसेक्स में कुल 2,700 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 1,398 के शेयर हरे और 1,164 के लाल निशान में रहे। अन्य 138 कंपनियों के शेयर दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद अपरिवर्तित बंद हुए। बीएसई का मिडकैप 0.35 प्रतिशत की गिरावट में 15,228.52 अंक पर आ गया। वहीं छोटी कंपनियों में निवेशकों का विश्वास रहा और स्मॉलकैप 0.54 प्रतिशत चढ़कर 15,695.83 अंक पर पहुंच गया। (वार्ता) 
 
Show comments

जरूर पढ़ें

ओपन मैरिज, सेक्‍स की डिमांड, वेश्‍यावृत्ति और अफेयर, ऐसी है 1.3 बिलियन डॉलर के इस हाईप्रोफाइल केस की कहानी

कौन हैं पूर्व IPS शिवदीप लांडे, बिहार में बनाई नई राजनीतिक पार्टी

TMC MPs Clash : रोती नजर आईं महुआ मोइत्रा, गुस्से में ममता बनर्जी, TMC सांसदों की लड़ाई की पूरी कहानी

देशभर में लागू हुआ Waqf कानून, पश्चिम बंगाल में हिंसा, पथराव और आगजनी, पुलिस ने छोड़ी आंसूगैस, लाठीचार्ज

EPFO में खुद जनरेट कर सकते हैं UAN, सरकार की नई सुविधा, बस करना होगा यह काम

सभी देखें

नवीनतम

कौन हैं मियावाकी तकनीक से 150 जंगल उगाने वाले ‘हरित योद्धा’ डॉ. आर.के. नायर, आनंद महिंद्रा भी हुए मुरीद!.

ममता बनर्जी बोलीं, बंगाल में लागू नहीं होगा वक्फ कानून

गेम ऑफ थ्रोन्स का डायर वुल्फ 12,000 साल बाद जिंदा! DNA से हुआ चमत्कार, लेकिन क्या यह सही है?

पीडीपी कार्यकर्ताओं से उलझे आप विधायक मेहराज मलिक, फिर भाजपा MLA ने पीटा

वाराणसी में युवती से अलग अलग होटलों में गैंगरेप, 23 में से 9 आरोपी गिरफ्तार

अगला लेख