छह दिन बाद शेयर बाजार में बहार

Webdunia
गुरुवार, 8 मार्च 2018 (20:03 IST)
मुम्बई। विदेशी बाजारों से मिले मजबूत संकेतों और बैंकिंग समूह के गिरावट से उबरने से घरेलू शेयर बाजार गत छह दिन की लगातार गिरावट से उबरने में गुरुवार को कामयाब रहे। बाजार में कुल मिलाकर सकारात्मक निवेश धारणा रही।


बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 318.48 अंक की छलांग लगाकर 33,351.57 अंक पर और एनएसई का निफ्टी 88.45 अंक की बढ़त में 10,242.65 अंक पर बंद हुआ। स्टील और एल्यूमिनियम पर आयात शुल्क लगाने के अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सख्त बयान के बाद वैश्विक व्यापार युद्ध की संभावना तेज हो गई थी, लेकिन, उन्होंने बुधवार को नरमी का संकेत देते हुए कहा कि वह इस दायरे से मैक्सिको, कनाडा और कुछ अन्य देशों को बाहर रख सकते हैं।

ट्रंप के रुख में लचीलेपन से व्यापार युद्ध की संभावना कम होती देख निवेशकों का रुझान जोखिमभरी परिसंपत्तियों में बढ़ गया है। वैश्विक तेजी के दम पर सेंसेक्स 211.43 अंक की बढ़त बनाता हुआ 33,244.52 अंक पर खुला। शुरुआती घंटे में 33037.48 अंक के दिवस के निचले स्तर तक गोता लगाने के बाद रियल्टी, वित्त और बैंकिंग समूह की तेजी के दम पर यह 33,439.97 के दिवस के उच्चतम स्तर तक पहुंचा और अंतत: गत दिवस की तुलना में 0.96 प्रतिशत की तेजी में 33,351.57 अंक पर बंद हुआ।

सेंसेक्स की 30 में से 17 कंपनियां तेजी में रहीं। बाजार पर अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस कम्युनिकेशंस की परिसंपत्तियों को उनके बड़े भाई मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस जियो को बेचे जाने के प्रस्ताव को भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) की हरी झंडी मिलने और भूषण स्टील की नीलामी में सबसे बड़ी बोली टाटा स्टील द्वारा लगाए जाने की मीडिया में आई खबरों का भी सकारात्मक असर रहा।

निफ्टी भी 62.05 अंक की बढ़त बनाता हुआ 10,216.25 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान 10,270.35 अंक के दिवस के उच्चतम और 10,146.40 अंक के दिवस के निचले स्तर को छूने के बाद यह गत दिवस की तुलना में 0.87 फीसदी की तेजी में 10,242.65 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी की 50 में से 26 कंपनियां तेजी में और शेष 24 गिरावट में रहीं।

बीएसई के 20 समूहों में से मात्र पांच के सूचकांकों में गिरावट देखी गई। दिग्गज कंपनियों की तरह छोटी और मझोली कंपनियों में भी लिवाली का जोर रहा। बीएसई का मिडकैप 0.56 प्रतिशत यानी 89.14 अंक की तेजी में 16,043.55 अंक पर और स्मॉलकैप 0.50 प्रतिशत यानी 86.86 अंक की बढ़त में 17,357.35 अंक पर बंद हुआ। बीएसई में कुल 2,866 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें 153 के शेयरों के भाव अपरिवर्तित रहे जबकि 1,202 में तेजी और 1,511 में गिरावट रही। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

न कार, न घर, जानिए कितनी संपत्ति के मालिक हैं उमर अब्‍दुल्‍ला?

Gaza: मलबे में 10 हज़ार से ज्‍यादा लोगों के दबे होने की आशंका

क्या गांधी परिवार ने अमेठी छोड़कर सही किया? भाजपा हुई हमलावर

मोदी सरकार के दिन अब गिने-चुने, राजगढ़ में गरजे सचिन पायलट

चिराग पासवान ने किया अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण, लोगों ने मूर्ति को दूध से धोया

सुप्रीम कोर्ट ने दी अहम सलाह, सहनशीलता और सम्मान एक अच्छे विवाह की नींव

CID ने दर्ज किया प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ यौन शोषण का आरोप

बुरे फंसे बम! अक्षय को कोर्ट ने अग्रिम जमानत देने से किया इंकार

प्रियंका का प्रहार, मोदी को सत्ता का अहंकार, जनता से कट चुके हैं PM

ममता बोलीं- राजभवन में काम करने वाली महिला की व्यथा सुन मेरा दिल रो पड़ा

अगला लेख