सोने-चांदी की कीमतों में मामूली बढ़त

Webdunia
बुधवार, 14 मार्च 2018 (16:53 IST)
नई दिल्ली। विदेशी बाजारों में रही तेजी के बीच स्थानीय स्तर पर बंद के बाद जेवराती मांग में हल्के सुधार से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 65 रुपए चमककर 31,515 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। ठीक-ठाक औद्योगिक ग्राहकी आने से चांदी भी 60 रुपए की बढ़त के साथ 39,560 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई।


दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर के कमजोर पड़ने और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की संरक्षणवादी नीति के कारण वैश्विक व्यापार युद्ध छिड़ने की आशंका तेज होने से पीली धातु को बल मिला है। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में लंदन का सोना हाजिर 0.12 डॉलर की तेजी में 1,329.22 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। अप्रैल का अमेरिकी सोना वायदा भी 0.09 डॉलर की बढ़त में 1,328.20 डॉलर प्रति औंस बोला गया।

विदेशी बाजारों में चांदी हाजिर 0.01 डॉलर की गिरावट में 16.57 डॉलर प्रति औंस पर आ गई। कारोबारियों का कहना है कि वैश्विक तेजी के कारण पीली धातु को स्थानीय स्तर पर बल मिला है। इसके अलावा राजधानी में जारी सीलिंग के विरोध में मंगलवार को हुए बंद के बाद सोने की खरीद तेज हो गई है जिससे इसकी चमक बढ़ी है।

स्थानीय बाजार में जेवराती मांग आने से सोना स्टैंडर्ड 65 रुपए चमककर 31,515 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। सोना बिटुर भी इतनी ही तेजी के साथ 31,365 रुपए प्रति 10 ग्राम पर रहा। हालांकि 8 ग्राम वाली गिन्नी 24,800 रुपए पर टिकी रही।

औद्योगिक मांग आने से चांदी हाजिर 60 रुपए चमककर 39,560 रुपए प्रति किलोग्राम बिकी। चांदी वायदा 228 रुपए की बढ़त के साथ 39,028 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई, सिक्कों में टिकाव रहा। सिक्का लिवाली और बिकवाली क्रमश: 74 हजार और 75 हजार रुपए प्रति सैकड़ा पर स्थिर रही। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

कौन हैं महरंग बलोच, जिनसे पाकिस्तानी फौज भी खाती है खौफ?

kunal kamra controversies : कुणाल कामरा कैसे बने चर्चित कॉमेडियन, विवादों से रहा है पुराना नाता

सुनिता विलियम्स की वापसी अटकी थी राजनीति के कारण

सांसदों का वेतन बढ़ा, 34 हवाई यात्राएं, 50 हजार यूनिट, जानिए आपके माननीयों और क्या-क्या मिलता है फ्री

क्या प्रेंग्नेंट है मुस्कान, टेस्ट से सामने आएगा सच, साहिल ने मांगा सरकारी वकील, जानिए कैसी बीत रही हैं दोनों की रातें

सभी देखें

नवीनतम

सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, 454 पेड़ काटने पर 454 लाख का जुर्माना

LIVE: दिल्ली हाईकोर्ट का आतिशी को नोटिस

Share bazaar: घरेलू शेयर बाजारों में शुरुआती बढ़त के बाद आई गिरावट, Sensex 73 और Nifty 38 अंक फिसला

ओडिशा विधानसभा में रातभर चला ड्रामा, कांग्रेस विधायकों ने सड़क पर बिताई रात

महादेव ऐप घोटाला: भूपेश बघेल की मुश्किलें बढ़ीं , CBI ने कसा शिकंजा

अगला लेख