अब जीएसटी से तय होगी शेयर बाजार की दिशा

Webdunia
रविवार, 2 जुलाई 2017 (10:20 IST)
मुंबई। वैश्विक स्तर से मिले नकारात्मक संकेतों के बीच बीते सप्ताह बीएसई का सेंसेक्स 216 अंक फिसलकर 30,921.61 अंक पर आ गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 54.05 अंक की साप्ताहिक गिरावट के साथ सप्ताहांत पर शुक्रवार को 9,520.90 अंक पर बंद हुआ।
 
बड़ी कंपनियों के विपरीत मझौली और छोटी कंपनियों में निवेशकों का रुख सकारात्मक रहा। बीएसई का मिडकैप 0.42 प्रतिशत यानी 60.67 अंक चढ़कर 14,644.48 अंक पर और स्मॉलकैप 0.19 प्रतिशत यानी 28.62 अंक चढ़कर 15,410.52 अंक पर रहा।
 
जम्मू-कश्मीर को छोड़कर देश भर में 01 जुलाई से वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) लागू हो गया है। आने वाले सप्ताह में बाजार पर सबसे ज्यादा असर इसी का दिखेगा। निवेशकों का रुख सकारात्मक रहता है या नकारात्मक यह इस बात पर निर्भर करेगा कि अर्थव्यवस्था नई कर व्यवस्था के साथ किस प्रकार सामंजस्य बैठा पाती है।
 
इसके अलावा निक्केई द्वारा विनिर्माण और सेवा क्षेत्र के पर्चेजिंग मैनेजर्स इंडेक्स (पीएमआई) भी इसी सप्ताह जारी होने हैं। बाजार पर इसका भी असर रहेगा। वैश्विक स्तर पर बीते सप्ताह शेयर बाजारों में गिरावट देखी गई। निवेशकों की नजर विदेशी बाजारों पर भी रह सकती है।
 
गत सप्ताह जून के डेरिवेटिव सौदों का निपटान हुआ। इससे बाजार में उतार-चढाव का रुख रहा। अमेरिका में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सरकार के 'ओबामा केयर' को समाप्त करने वाले विधेयक पर मतदान टालने के लिए विवश होने से नकारात्मक संकेत गया। पूर्ववर्ती सरकार द्वारा शुरु की गयी किफायती स्वास्थ्य सेवा वाली यह योजना पिछले साल हुए राष्ट्रपति चुनाव में वहां एक प्रमुख मुद्दा रही थी। इससे दुनिया के अन्य बाजारों के साथ घरेलू शेयर बाजार भी दबाव में रहे।
 
सोमवार को ईद के मौके पर बाजार में छुट्टी रही और इस प्रकार सिर्फ चार दिन कारोबार हुआ। मंगलवार को सेंसेक्स 0.58 प्रतिशत यानी 179.96 अंक लुढ़ककर 30,958.25 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 0.66 प्रतिशत यानी 63.55 अंक की गिरावट के साथ 9,511.40 अंक पर आ गया।
 
मंगलवार को सेंसेक्स 123.93 अंक और टूट गया। हालांकि, अगले दो दिन बाजार में तेजी रही। बुधवार शाम सरकार द्वारा सातवें वेतन आयोग के भत्तों को मंजूरी मिलने के बाद गुरुवार को लगभग पूरे दिन अच्छी मजबूती रही, लेकिन अंतिम घंटे में मुनाफावसूली से यह मात्र 23.20 अंक चढ़ा जबकि शुक्रवार को लगभग पूरे दिन गिरावट में रहने के बाद 64.09 अंक चढ़कर 30,921.61 अंक पर बंद हुआ। (वार्ता)
Show comments

जरूर पढ़ें

Gold : सोना होने वाला है सस्ता, जानिए किन कारणों से गिर सकते हैं दाम

ईदगाह और हामिद का चिमटा... Waqf की बहस में क्यों हुआ प्रेमचंद की इस कहानी का जिक्र?

बला की खूबसूरत हैं थाईलैंड की 38 साल की प्रधानमंत्री, PM मोदी के साथ सोशल मीडिया पर फोटो वायरल

EPFO क्लेम प्रोसेस को सरकार ने बनाया और भी आसान, इन परेशानियों से मिलेगी मुक्ति

क्या बदलेगा वक्फ कानून को लेकर, 8 पॉइंट्‍स से समझिए

सभी देखें

नवीनतम

अमिताभ कांत बोले, भारत को पश्चिम का प्रौद्योगिकी उपनिवेश नहीं बनना चाहिए

सांसद के बयान को लेकर असम सीएम हिमंत ने मांगी माफी, जानें क्या है मामला

पीएम मोदी को सता रही है बांग्लादेशी हिंदुओं की सुरक्षा को लेकर चिंता, मोहम्मद यूनुस से क्या कहा?

LIVE : संसद की कार्यवाही अनिश्चित काल के लिए स्थगित

वक्फ संशोधन विधेयक पारित होने के बाद क्या बोले योगी आदित्यनाथ

अगला लेख