नई दिल्ली। एचडीएफसी बैंक (HDFC) का बाजार पूंजीकरण बुधवार को शुरुआती कारोबार के दौरान आठ लाख करोड़ रुपए के पार हो गया। HDFC यह उपलब्धि हासिल करने वाला देश का पहला बैंक है।
बीएसई पर कंपनी का बाजार पूंजीकरण बढ़कर 8,05,742 करोड़ रुपए हो गया। एचडीएफसी बैंक, बाजार पूंजीकरण के मामले में तीसरी सबसे मूल्यवान घरेलू कंपनी है।
बाजार पूंजीकरण के लिहाज से पहले स्थान पर रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) है और दूसरा स्थान टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) का है। इस साल अब तक एचडीएफसी बैंक के शेयरों में 15.11 फीसदी की तेजी आई है। (भाषा)