Hyundai IPO : हुंडई ला रही है सबसे बड़ा आईपीओ, निवेशक क्यों कर रहे हैं बेसब्री से इंतजार?

नृपेंद्र गुप्ता
शनिवार, 28 सितम्बर 2024 (16:05 IST)
Hyundai IPO news : ऑटो सेक्‍टर की दिग्‍गज कंपनी हुंडई मोटर्स देश का अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ लाने जा रही है। दक्षिण कोरिया की वाहन कंपनी हुंडई जल्दी ही अपनी लोकल यूनिट Hyundai India का आईपीओ लेकर आ रही है। हुंडई इंडिया के आईपीओ के प्रस्ताव को बाजार नियामक सेबी से मंजूरी मिल गई है।

कहा जा रहा है कि यह आईपीओ अक्टूबर के अंत या नवंबर के पहले हफ्ते में बाजार में आ सकता है। भारतीय शेयर बाजार में 21 साल बाद किसी ऑटोमोबाइल कंपनी का आईपीओ आ रहा है। ऐसे में निवेशकों को इस आईपीओ से बड़ी उम्मीद है।
 
उल्लेखनीय है कि हुंडई भारत में कुल 13 कारें बेचती हैं। इनमें 8 SUV हैं। क्रेटा, अल्काजार, एक्सटर, वेन्यू, वरना, ग्रेंड, आरा, ट्यूसान, आई20, आई 20 एन लाइन, आयनिक 5, क्रेटा एन लाइन और वेन्यू एन लाइन कंपनी को भारत में दूसरी सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी बनाती है। इसी वर्ष नवंबर में कंपनी ट्यूसान फेसलिस्ट भी लांच कर सकती है। 2025 में भी क्रेटा ईवी, न्यू सैटा फे, आयनिक 6, स्टारगेजर, पैलासाइट जैसी कारें लांचिंग के लिए तैयार है।     
 
सबसे बड़ा आईपीओ : कंपनी इस IPO के जरिए भारतीय शेयर बाजार से 3 अरब डॉलर (करीब 25000 करोड़ रुपये) की रकम जुटाना चाहती है। इससे पहले देश का सबसे बड़ा आईपीओ लाने का श्रेय भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) को जाता है।  एलआईसी ने साल 2022 में 2.7 अरब डॉलर जुटाने के लिए आईपीओ पेश किया था।
 
कंपनी का मूल्यांकन : हुंडई इंडिया के ड्राफ़्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस के मुताबिक, कंपनी का मूल्यांकन 1.5 से 1.7 ट्रिलियन रुपए के बीच है। यानी, इसका मूल्य लगभग 18 से 20 बिलियन डॉलर है। भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों और हाइब्रिड इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती मांग ने कंपनी के लिए बड़ा अवसर प्रदान किया है।

वहीं, बीते साल कंपनी ने 7.7 लाख गाड़ियां बेची थीं, जो कि मारुति सुजुकी के मुकाबले एक तिहाई है। हुंडई रिटर्न ऑन इक्विटी (ROE) FY24 के लिए 22.2% रहा था, जो मारुति के 15.7% से ज्यादा है। ब्रोकरेज फर्म नोमुरा के अनुसार, हुंडई का मुल्यांकन मारुति से भी अधिक हो सकता है।
 
नए शेयर जारी नहीं करेगी हुंडई मोटर्स : SEBI के पास जमा कराए गए ड्राफ्ट रेड हियरिंग प्रॉस्पेक्टर के मुताबिक, कंपनी नए शेयर नहीं जारी करेगी। कंपनी पूर्ण स्वामित्व वाली यूनिट में अपनी हिस्सेदारी का एक हिस्सा 'ऑफर फॉर सेल' के माध्यम से रिटेल और अन्य निवेशकों को बेचेगी। इस तरह यह आईपीओ पूरी तरह से OFS इश्‍यू होगा। इसके तहत प्रमोटर्स 10 रुपए के फेस वैल्यू पर 14.2 करोड़ शेयरों की बिक्री करेंगे। हुंडई मोटर इसमें अपनी 17.5% हिस्सेदारी बेच रही है।
 
उल्लेखनीय है कि भारत में इन दिनों आईपीओ की बहार आई हुई है। हुंडई ही नहीं एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी, स्विगी, वारी एनर्जीज, विशाल मेगामार्ट, मोबिक्विक और टाटा प्ले के आईपीओ दिवाली के आसपास ही बाजार में आएंगे। इनकी मदद से 2024 में कंपनियों द्वारा आईपीओ से फंड जुटाने का रिकॉर्ड भी टूट सकता है। 2021 में कंपनियों ने आईपीओ के माध्यम से 1.18 लाख करोड़ जुटाए थे।

अस्वीकरण : यह लेख केवल सूचना के उद्देश्य से है। यह कोई निवेश सलाह नहीं है। किसी भी निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श जरूर लें।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

अमित शाह बोले- नक्सलवाद के अभिशाप से मुक्त होगा देश, नक्सलियों से की यह अपील

भारत ने बांग्लादेश को दी चेतावनी, खुद के गिरेबान में झांक लो, बंगाल हिंसा पर ज्ञान न दे

अमेरिका ने दी भारतीय छात्रों को चेतावनी, कानून का उल्लंघन करने वालों को होगी सजा

तमिलनाडु के CM स्टालिन ने अमित शाह को दी चुनौती, जानिए किन मुद्दों पर साधा निशाना...

ये हैं दुनिया के शीर्ष 10 शक्तिशाली देशों की नई लिस्ट, क्या कायम है अमेरिका का दबदबा? जानिए भारत का नंबर

सभी देखें

नवीनतम

क्या Maharashtra में BJP पर भारी पड़ेगा हिन्दी का दांव, क्या 19 साल बाद उद्धव और राज ठाकरे फिर होंगे एकसाथ

Chhattisgarh: भाजपा कार्यकर्ता की कार की टक्कर से युवा कांग्रेस नेता की मौत, ह‍त्या का जताया संदेह

पृथ्वी दिवस 2025: कैसे सुधारा जा सकता है धरती के पर्यावरण को?

उद्धव ठाकरे ने चेताया, महाराष्ट्र में हिन्दी को नहीं बनाने देंगे अनिवार्य

टैरिफ में राहत से झूमे भारतीय शेयर बाजार, कैसा रहेगा अप्रैल का आखिरी हफ्ता?

अगला लेख