Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

जीडीपी के आंकड़े से निवेशक उत्साहित, सेंसेक्स 750 अंक उछला

Advertiesment
हमें फॉलो करें जीडीपी के आंकड़े से निवेशक उत्साहित, सेंसेक्स 750 अंक उछला
, सोमवार, 1 मार्च 2021 (17:04 IST)
मुंबई। आर्थिक वृद्धि के सकारात्मक दायरे में आने के साथ बीएसई सेंसेक्स सोमवार को करीब 750 अंक उछलकर बंद हुआ। एनएसई निफ्टी में भी 232 अंक से अधिक की तेजी आई। चालू वित्त वर्ष में शुरू की दो तिमाहियों में आर्थिक वृद्धि में गिरावट के बाद तीसरी तिमाही अक्टूबर-दिसंबर में जीडीपी में वृद्धि दर्ज की गई है। 
 
तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स दोपहर कारोबार में कुछ समय के लिए 50,000 के ऊपर तक चला गया था। पर अंत में यह 749.85 अंक यानी 1.53 प्रतिशत उछलकर 49,849.84 अंक पर बंद हुआ। इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 232.40 अंक यानी 1.60 प्रतिशत की बढ़त के साथ 14,761.55 अंक पर बंद हुआ।
 
सेंसेक्स के शेयरों में 29 लाभ में रहे। बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रमुख शेयरों में पावर ग्रिड, ओएनजीसी, अल्ट्राटेक सीमेंट, एशियन पेंट्स, कोटक बैंक और टाइटन शामिल हैं। इनमें 5.94 प्रतिशत की तेजी आई। शुक्रवार को जारी राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय के आंकड़े के अनुसार सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में चालू वित्त वर्ष 2020-21 की 
 
अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर 0.4 प्रतिशत की वृद्धि हुई। विश्लेषकों के अनुसार बिजली खपत, निर्यात, माल ढुलाई जैसे आंकड़ें यह संकेत देते हैं कि घरेलू अर्थव्यवस्था धीरे-धीरे सुधार के रास्ते पर लौट रही है।
 
बीएसई सेंसेक्स पिछले सपताह शुक्रवार को 1939.32 अंक जबकि एनएसई निफ्टी 568.20 अंक लुढ़क गए थे। शेयर बाजार में उपलब्ध आंकड़े के अनुसार विदेशी निवेशकों ने शुद्ध आधार पर शुक्रवार को 8,295.17 करोड़ रुपए मूल्य के शेयर बेचे। बांड बाजारों में कुछ स्थिरता के साथ एशिया के अन्य बाजारों में भी तेजी रही। इसके अलावा, अमेरिका में प्रोत्साहन पैकेज के 
 
मामले में कुछ प्रगति की खबर से भी निवेशकों की धारणा मजबूत हुई। इस बीच, वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.88 प्रतिशत की गिरावट के साथ 65.39 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ। विदेशी मुद्रा बाजार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपए की विनिमय दर 8 पैसे टूटकर 73.55 पर बंद हुई।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

शहर के प्रबुद्ध लोगों ने कहा, हमने किया खुद को ‘सुरक्षि‍त’ आप भी करवाएं ‘वैक्‍सीनेशन’