Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कांग्रेस ने पूछा, जेन स्ट्रीट ने अवैध कमाई के 44,000 करोड़ अमेरिका भेजे, सरकार कैसे वापस लाएगी?

पार्टी ने सरकार और सेबी पर छोटे निवेशकों के हितों की रक्षा न कर पाने और इस अवैध मुनाफे के भारत से बाहर जाने को रोकने में विफल रहने का आरोप लगाया।

Advertiesment
हमें फॉलो करें Jane Street manipulation

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

नई दिल्ली , बुधवार, 9 जुलाई 2025 (12:28 IST)
Jane Street manipulation : जेन स्ट्रीट द्वारा शेयर बाजार में हेरफेर कर हजारों करोड़ रुपए की कमाई के मामले में कांग्रेस हमलावर नजर आ रही है। पार्टी का आरोप है कि अमेरिकी ट्रेडिंग फर्म जेन स्ट्रीट ने भारतीय शेयर बाजार में हेरफेर कर 44,000 करोड़ रुपए से अधिक की अवैध कमाई की, और यह पैसा सरकार की नाक के नीचे अमेरिका भेज दिया गया। पार्टी ने सरकार और सेबी पर छोटे निवेशकों के हितों की रक्षा न कर पाने और इस अवैध मुनाफे के भारत से बाहर जाने को रोकने में विफल रहने का आरोप लगाया। ALSO READ: AI की मदद से जेन स्ट्रीट ने बुना जाल, मार्केट मेनुपुलेशन से कमाए 36,000 करोड़, सेबी ने कैसे पकड़ी चालबाजी?
 
कांग्रेस की सोशल मीडिया प्रमुख सुप्रिया श्रीनेत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि जेन स्ट्रीट ने एल्गोरिदम के जरिए भारतीय शेयर बाजार में हेरफेर कर फ्यूचर्स और ऑप्शंस (एफ एंड ओ) बाजार में हजारों करोड़ रुपए का अवैध मुनाफा कमाया, जिससे आम निवेशकों को भारी नुकसान हुआ। सेबी मूकदर्शक बनी रही।
 
उन्होंन कहा कि जेन स्ट्रीट इक्विटी और एफएंडओ मार्केट दोनों में ऑपरेट कर रही थी। ये मार्किंग क्लोज का इस्तेमाल करके शेयर का दाम निर्धारित करते थे - जो गैर कानूनी है। फिर इसी शेयर प्राइस का फायदा उठाकर ये फ्यूचर एंड ऑपशंस मार्केट में बेहिसाब अवैध मुनाफा कमाते थे।
उन्होंने सवाल किया कि जब जेन स्ट्रीट पिछले साढ़े चार साल से बाजार में हेरफेर कर रही थी, तब सेबी क्या कर रही थी? सेबी की नाक के नीचे घोटाला हुआ, आम जनता और आम निवेशकों को चूना लगा कर अमेरिकी अलगो ट्रेडर ने लूट कर सारा पैसा विदेश भेज दिया। इसकी चेतावनी राहुल गांधी जी लगातार दे रहे थे लेकिन सेबी और मोदी सरकार कुंभकर्ण की नींद सोती रही। उन्होंने पूछा कि जेन स्ट्रीट ने पिछले साढ़े चार सालों में कितना पैसा अमेरिका भेजा और सरकार इसे वापस लाने के लिए क्या करेगी?
 
श्रीनेत ने यह भी आरोप लगाया कि सेबी ने हाल ही में जेन स्ट्रीट और उसकी चार सहयोगी कंपनियों को भारत में ट्रेडिंग से प्रतिबंधित कर दिया है और 4,844 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त की है, जो कि कुल अवैध मुनाफे का एक छोटा हिस्सा है। जेन स्ट्रीट ने जनवरी 2023 से मार्च 2025 के बीच ट्रेडिंग से 43,289 करोड़ रुपए (लगभग 5.1 बिलियन डॉलर) का मुनाफा कमाया।
 
कांग्रेस ने पूछा कि प्रधानमंत्री और गृह मंत्री को इस घोटाले और बाजार हेरफेर की जानकारी थी या नहीं, और क्यों सरकार ने छोटे निवेशकों की सुरक्षा के लिए समय पर कदम नहीं उठाए?
edited by : Nrapendra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Tejaswi Yadav: क्या बिहार चुनाव में नरेन्द्र मोदी और नीतीश कुमार का चक्रव्यूह तोड़ पाएंगे तेजस्वी यादव?