Share Bazaar में लगातार चौथे दिन गिरावट, Sensex 548 अंक लुढ़का, Nifty भी टूटा

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से पॉवर ग्रिड, टाटा स्टील, जोमैटो, टाइटन, बजाज फाइनेंस, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एनटीपीसी और टाटा मोटर्स प्रमुख रूप से नुकसान में रहे।

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
सोमवार, 10 फ़रवरी 2025 (17:07 IST)
Share bazaar News: स्थानीय शेयर बाजार में सोमवार को लगातार चौथे कारोबारी सत्र में गिरावट जारी रही और बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 548 अंक लुढ़क गया। अमेरिकी के शुल्क लगाने की चेतावनी से निवेशकों का भरोसा कमजोर हुआ है और बैंक, धातु तथा पेट्रोलियम शेयरों में बिकवाली हुई। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (NSE Nifty) भी 178.35 अंक यानी 0.76 प्रतिशत की गिरावट के साथ 23,381.60 अंक पर बंद हुआ।
 
30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 548.39 अंक यानी 0.70 प्रतिशत की गिरावट के साथ सप्ताह के निचले स्तर 77,311.80 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 753.3 अंक तक लुढ़क गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (NSE Nifty) भी 178.35 अंक यानी 0.76 प्रतिशत की गिरावट के साथ 23,381.60 अंक पर बंद हुआ।ALSO READ: Share bazaar शेयर बाजार में शुरुआती कारोबार में गिरावट, Sensex 343 और निफ्टी 109 अंक फिसला
 
जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि अमेरिका की शुल्क लगाने की चेतावनी का बाजार धारणा पर असर जारी है। निवेशक सतर्क रुख अपनाते हुए अपना निवेश सोने जैसे सुरक्षित माने जाने वाले उत्पादों में लगा रहे हैं।
 
इन प्रमुख कंपनियों के शेयरों में रहा उतार-चढ़ाव : सेंसेक्स के 30 शेयरों में से पॉवर ग्रिड, टाटा स्टील, जोमैटो, टाइटन, बजाज फाइनेंस, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एनटीपीसी और टाटा मोटर्स प्रमुख रूप से नुकसान में रहे। दूसरी तरफ लाभ में रहने वाले शेयरों में कोटक महिंद्रा बैंक, भारती एयरटेल, एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा, आईसीआईसीआई बैंक और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज शामिल हैं। सेंसेक्स 5 फरवरी से 4 कारोबारी सत्रों में 1,272 अंक और निफ्टी 357 अंक नीचे आ चुके हैं।ALSO READ: Thane: शेयर बाजार में निवेश का लालच देकर महिला से ठगे 1.85 करोड़
 
एशियाई और अमेरिकी बाजारों में : एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी नुकसान में जबकि जापान का निक्की, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग लाभ में रहे। यूरोप के प्रमुख बाजारों में दोपहर के कारोबार में तेजी का रुख रहा। अमेरिकी बाजार शुक्रवार को बंद थे।
 
ब्रेंट क्रूड (Brent Crude) चढ़ा और एफआईआई (FII) शुक्रवार को बिकवाल रहे : शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों ने शुक्रवार को 470.39 करोड़ रुपए मूल्य के शेयर बेचे। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 1.04 प्रतिशत चढ़कर 75.44 डॉलर प्रति बैरल रहा।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

अरविंद केजरीवाल की राजनीति में अब शायद ही कभी फूल खिलेंगे

Nupur Sharma : दिल्ली में BJP की प्रचंड जीत पर क्यों ट्रेंड होने लगी नुपूर शर्मा, क्या CM की रेस में हैं शामिल

दिल्ली में BJP की जीत पर एकनाथ शिंदे बोले- PM मोदी का चला जादू, झूठ की हुई हार

ध्रुव राठी नहीं उठा रहा कॉल, दिल्ली इलेक्शन के बाद सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़, हंस-हंस कर हो जाएंगे लोटपोट

अहंकार ईश्वर का भोजन है, AAP की हार पर कुमार विश्वास का तंज, कहा, जिसने सिद्धियां दीं, उसे ही आंखें दिखाई

सभी देखें

नवीनतम

अंगदान करने वाले के परिवार को मिलेगा गार्ड ऑफ ऑनर, सोनकच्छ के हितग्राही सम्मेलन में सीएम डॉ. मोहन यादव का बड़ा ऐलान

भारत में स्वच्छता अभियान के कारण बची 3 लाख बच्चों की जान

अंदरुनी कलह की अटकलों के बीच मान तथा पंजाब के पार्टी विधायकों से मुलाकात करेंगे केजरीवाल

क्यों नाराज चल रहे हैं डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे, महायुति में दरार की चर्चा तेज

LIVE: प्रयागराज में जाम से बिगड़े हालात, संगम रेलवे स्टेशन बंद, लोग घरों में कैद

अगला लेख